The Kashmir Files: साल 1990 के दशक में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई के घाटकोपर स्थित आर.सिटी मॉल में की गई. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म के अभिनेता पुनीत इस्सर और समाजसेवक राम कुमार पाल, सांसद मनोज कोटक, विधायक पराग शाह उपस्थित रहे। इस दौरान सिनेमा हॉल में मौजूद दर्शकों ने मोबाइल कि लाईट दिखाकर कश्मीर नरसंहार पर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की।
राम कुमार पाल ने कहा ये फिल्म कश्मीर नरसंहार पर बनी है और पिछली सरकार ने 32 साल में कुछ नहीं किया किसी पर केस भी नहीं हुआ और कोई आरोपी भी नहीं बना ये देश का दुर्भाग्य है आज यह भाजपा की सरकार है जो सत्य सामने लाने का प्रयाश कर रही है जो अब तक नहीं किया किसी ने।
अभिनेता पुनीत इस्सर ने कहा मेरा कहना है फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ विवाद नाम शब्द होना ही नहीं चाहिए क्यों ये फिल्म एक कड़वा सच है हमारे देश का आप जानते है कुछ साल पहले ये हुआ था कम से कम एक निर्देशक ने हिमत की इस कड़वे सच को लोगो के सामने लाने की। मै विवेक अग्निहोत्री को बहुत बधाई देता हु की उन्होंने ये मुद्दे उठया लोगो के समक्ष ले कर आये। ये कड़वा सच है जो लोगो के सामने आना चाहिए था पुनीत इस्सर कहते है मै लोगो से अनुरोध भी करता हु ये फिल्म लोगो को एक बार देखना चाहिए की आपको पता चले हमारे इतिहास में सच में क्या हुआ था और एक नहीं कई बार इस फिल्म को देखे की आगे हमारे साथ ऐसा कोई नरसंहार न हो। साथ ही पुनीत इस्सर ने कश्मीरी पंडितों के अधिकार की मांग की और कहा उनका मोदी सरकार पर विश्वास है वो ये करेंगे।