बुधवार को, चल रहे बजट सत्र के दौरान लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान से ही राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
इस आरोप के सिलसिले में अब राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि, मोदी सरकार ने सबसे अधिक रोजगार पैदा करने वाले असंगठित क्षेत्र और MSMEs को तबाह कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि इसका नतीजा यह हुआ कि अब भारत में बनाओ और चीन से खरीदो, यानी कि भारत के लिए जुमले और चीन के लिए नौकरियां.
आप को बता दे कि, उन्होंने ट्वीट का कर लिखा है कि, “भारत के लिए जुमला, चीन के लिए नौकरियां!
मोदी सरकार ने सबसे अधिक रोजगार पैदा करने वाले असंगठित क्षेत्र और एमएसएमई को तबाह कर दिया है.
नतीजा: ‘मेक इन इंडिया’ अब ‘चीन से खरीदें'”
ट्वीट
इतना ही नहीं उन्होंने एक विडियो भी शेयर किया है. जिसमें ग्राफिक्स के जरिए उनकी मनमोहन सरकार और मोदी सरकार की तुलना की गई है. इसमें बताया गया है कि साल 2021 में चीन से आयात में रिकॉर्ड 46 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली.
रोजगार की बात करते हुए राहुल गांधी के लोकसभा के भाषण से कुछ क्लिप्स इसमें जोड़े गए हैं, जिसमें वे कहते हैं कि 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हिंदुस्तान में है, आपने मेक इन इंडिया की बात की, स्टार्ट अप इंडिया की बात की, लेकिन जो रोजगार हमारे युवाओं को मिलना चाहिए वो नहीं मिला और जो था वो गायब हो गया. इस वीडियो में आगे सरकार पर चीन के भारत के कुछ हिस्से को जबरन हथियाने और अपना बताने पर भी वार किया गया. इसमें कहा गया कि मोदी सरकार फिर भी चीन का विकास सुनिश्चित कर रही है.
बुधवार को राहुल गांधी ने चीन को लेकर लोकसभा में भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि भारत का रणनीतिक लक्ष्य चीन और पाकिस्तान को अलग रखना होना चाहिए था, क्योंकि यह दोनों ही पड़ोसी देश भारत के लिए खतरा हैं, लेकिन सरकार की नीतियां इन दोनों देशों को एक साथ ले आया. उन्होंने इस स्थिति को भारत के लिए गंभीर खतरा करार दिया.
आप को बता दे कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि भारत का युवा रोजगार मांग रहा है, लेकिन सरकार नहीं दे पा रही है. आंकड़े रखते हुए उन्होंने कहा था कि पिछले साल तीन करोड़ युवाओं ने रोजगार खोया है. 50 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है.
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के लिए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. राजनेताओं के बीच में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. आज बुलंदशहर के दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी में कांग्रेस की प्रभारी और महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब भारत में कोरोना जैसी आपदा आती है तो इन भाई बहन को इटली में बैठी नानी याद आती हैं.
CM योगी ने कहा जब-जब भारत में आपदा आई, तब-तब राहुल-प्रियंका इटली चले गए
बुलंदशहर में सीएम योगी ने प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में कहा, ‘’तीसरी वेव के दौरान एक नया वेरिएंट ओमीक्रॉन देखने को मिला. लोग आशंकित थे कि क्या होगा. हमने कहा कि हमारी सरकार न केवल पेशेवर गुंडों और माफियाओं को ठीक करती है, बल्कि कोरोना को भी ठीक कर देगी.’’ उन्होंने आगे कहा कि जब-जब भारत में आपदा आई, तब तब राहुल-प्रियंका इटली चले गए.
सीएम योगी ने कहा पहले की सरकारों के लिए सैफई परिवार का विकास ही सब कुछ था
अखिलेश पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘’पहले की सरकारों के लिए सैफई परिवार का विकास ही सब कुछ था. वो इससे बाहर नहीं निकल सकते थे. बहन जी के लिए भी भतीजे का ही विकास सबकुछ था.’’ उन्होंने कहा, ‘’पिछली सरकारें अपराध के लिए तमंचा बनवाती थी और विकास तो पिछली सरकार के एजेंडा में था ही नहीं.’’
Congress : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने पिछले महीने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को एक पत्र लिखा था. इस पत्र के माध्यम से राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाने में ट्विटर की ‘अनजाने में मिलीभगत’ रही है. राहुल ने एक सरकारी अभियान पर प्लेटफॉर्म पर उनकी पहुंच को दबाने का आरोप लगाया गया है.
राहुल गांधी ने कहा कई महीनों के लिए अकाउंट की ग्रोथ अचानक रुक गई
राहुल गांधी ने 27 दिसंबर को लिखे अपने पत्र में उनके ट्विटर अकाउंट के डेटा के विश्लेषण के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ तुलना शामिल थी. राहुल गांधी ने इसमें कहा था कि 2021 के पहले सात महीनों में उनके अकाउंट पर औसतन लगभग 4 लाख फॉलोअर्स जोड़े गए. लेकिन पिछले साल अगस्त में आठ दिनों के निलंबन के बाद कई महीनों के लिए ये ग्रोथ अचानक रुक गई. इसी अवधि में अन्य राजनेताओं की फॉलोअर्स की संख्या बरकरार रही.
राहुल गांधी ने कहा सिर्फ मेरे ही अकाउंट को टारगेट किया गया
राहुल ने आगे लिखा, “लोगों द्वारा मुझे विश्वसनीय-विवेकपूर्ण तरीके से सूचित किया गया है कि ट्विटर इंडिया पर सरकार की ओर से मेरी आवाज़ को चुप कराने के लिए अत्यधिक दबाव बनाया गया है. मेरा अकाउंट कुछ दिनों के लिए बिना किसी वैध कारण के ब्लॉक कर दिया गया था. सरकार समेत कई अन्य ट्विटर हैंडल भी थे, जिन्होंने उन्हीं लोगों की इसी तरह की तस्वीरें ट्वीट की थी. उनमें से किसी भी अकाउंट को ब्लॉक नहीं किया गया था. सिर्फ मेरे ही अकाउंट को टारगेट किया गया.”
इसके जवाब में ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा फॉलोअर्स की संख्या में उतार-चढ़ाव होता है
राहुल गांधी ने कहा, “मैं आपको एक अरब से अधिक भारतीयों की ओर से लिख रहा हूं कि ट्विटर को भारत के विचार के विनाश में मोहरा न बनने दें.” द वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा पूछे गए राहुल गांधी के आरोपों पर एक ट्विटर प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि फॉलोअर्स की संख्या में उतार-चढ़ाव होता है. क्योंकि कंपनी स्पैम और हेरफेर से निपटने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करती है. गतिविधियों के खिलाफ ट्विटर की नीतियों का उल्लंघन करने के लिए हर हफ्ते लाखों अकाउंट हटा दिए जाते हैं.
नयी दिल्ली : राज्य में हो रहे चुनाव के लिए केवल आरएलडी (RLD) की तरफ से घोषणा पत्र जारी किया गहया है. वहीं अब कांग्रेस नेआज युवाओं के लिए युवा घोषणा पत्र जारी किया है. राज्य में कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार युवा और महिलाओं के मुद्दे को उठा रही है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और यूपी प्रभारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को दिल्ली में युवा घोषणापत्र जारी किया. यह घोषणा पत्र पार्टी युवाओं को रोजगार, परीक्षा शुल्क और भर्तियों में पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर अपना दृष्टिकोष पेश करेगी. वहीं यूपी में कांग्रेस महिलाओं और युवाओं पर फोकस कर रही है और उसने राज्य में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा किया है.
राहुल गांधी ने यूथ मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि इसे युवाओं से बात करते हुए तैयार किया गया है. राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि देश और यूपी की समस्या हिंदुस्तान के हर युवा को मालूम है. यूपी के युवा का भविष्य है उसके लिये कांग्रेस के खोखले शब्द नहीं बल्कि एक रणनीति है. हम रोजगार कैसे दिलाएंगे ये घोषणापत्र में लिखा है. ये मेनिफेस्टो कांग्रेस की आवाज नहीं है. हमने यूपी के युवाओं से बात करके उनके विचार शामिल किए हैं.
कांग्रेस नेता ने बताया कि 16 लाख युवाओं ने रोजगार खोया है. सच्चाई देश को दिख रही है कि ये क्यों हो रहा है. यूपी के युवाओं को नए विजन की जरूरत है. हम लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. हम देश की लड़ाई लड़ रहे हैं. आप प्रदेश की लड़ाई लड़ रहे हैं.
इसके बाद प्रियंका गांधी ने कहा, हमारे कार्यकर्ताओं ने जिले-जिले में युवाओं से बात की है. उनकी समस्याओं को समझा गया. भर्ती विधान कहने का मकसद है कि यूपी में सबसे बड़ी समस्या भर्ती की है. यूपी में लोग त्रस्त हैं रोजगार नहीं मिलते.