
बड़हलगज(संतोष जायसवाल): कोरोना महामारी की बढ़ती भयावहता के बीच शासन के निर्देश पर चुस्त प्रशासन ने बड़हलगंज क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों को कोरोंटाइन सेंटरों में तब्दील कर दिया है। इन सेंटरों में करीब 10 हजार बिस्तरों की व्यवस्था की गई है, जिनमे बाहर से आने वाले प्रत्येक प्रवासी को 14 दिनों तक अनिवार्य रूप से रहना होगा।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी गोला राजेन्द्र बहादुर ने बड़हलगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित कोरोंटाईन सेंटर पर तैनात टीम को आवश्यक निर्देश देकर रवाना किया, वही कोतवाली प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने पूरे क्षेत्र का भ्रमणकर कोरोंटाईन सेंटरो की व्यवस्था का निरीक्षण किया और टीमों को सतर्क किया कि यहां रखे गए प्रत्येक व्यक्ति की सैनिटेशन व सुरक्षा का ध्यान रखा जाय, साथ ही यह भी निर्देशित किया कि कोरोंटाईन की अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति न बाहर जा सके न ही बाहर का कोई व्यक्ति उनसे मिल सके। इंस्पेक्टर रविन्द्र यादव न बताया कि पहले ही दिन 52 व्यक्तियों को इन सेंटरो में में लाया गया है। जिनमे 18 नगर पंचायत बड़हलगंज के शामिल है।