अगर आपको शरीर की हर जरूरत के लिए अलग अलग तरह का पानी मिलने लगे तो आप कहेंगे? हैरान हो गए न! लेकिन आयोनिया वाटर आयोनाइजर से अब यह संभव है। इस आयोनाइजर से आप एक दो नहीं बल्कि छह तरह का पानी प्राप्त कर सकते हैं। पीने के लिए अलग, खाना पकाने के लिए अलग, शरीर की सुंदरता के लिए, घर के बहुत से सामान को कीटाणु मुक्त करने के लिए, बेहतर सेहत के लिए अलग। आयोनिया आयोनाइजर से यह पानी लाइव मिलता है। जिस जरूरत के लिए पानी चाहिए, उतने ही पीएच का पानी हमें इससे मिल जाता है। यह पानी हमें कई तरह की बीमारियों से बचाता है। साथ ही सैनिटाइजर और डिसइंफेक्टर का भी काम करता है। आयोनिया वाटर आयोनाइजर की लांचिग के अवसर पर कंपनी के एमडी देवराज जी तथा कंपनी के दिल्ली वितरक संदीप चौहान एवं मुकेश पंवार सहित सभी कर्मचारी भी उपस्थित थे। देवराज जी ने बताया कि आज के प्रदूषित जीवन में स्वस्थ रहना भी बहुत मुश्किल हो गया है। दवाओं पर भी बहुत खर्च होता है। लेकिन आयोनिया अल्कालाइन वाटर आपको बेहतर स्वास्थ्य ही नहीं देता बल्कि डाक्टर से भी दूर रखता है।
