Fact : देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली भारतीय रेल में आपने कभी न कभी सफर ज़रूर किया होगा। यदि नहीं भी किया होगा तो आप कम से कम किसी रेलवे स्टेशन तो ज़रूर गए होंगे, जहां आपने देखा होगा कि रेलवे स्टेशन के नाम हमेशा पीले रंग के साइनबोर्ड पर ही लिखे होते हैं। लेकिन शायद आपने कभी इस बात को जानने की कोशिश नहीं की होगी कि ऐसा क्यों होता है?
आपको बता दें कि पीला रंग मुख्य रूप से सूर्य की चमकदार रोशनी पर आधारित है. पीले रंग का सीधा कनेक्शन खुशी, बुद्धि और ऊर्जा से जुड़ा हुआ है. भीड़भाड़ वाले इलाके में पीले रंग का बैकग्राउंड बाकी रंगों के मुकाबले काफी अच्छा काम करता है. इसके अलावा वास्तुशिल्प और मनोवैज्ञानिक कारकों को ध्यान में रखते हुए भी ज्यादातर इसी रंग का इस्तेमाल किया जाता है. पीले रंग के बैकग्राउंड पर काले रंग की लिखाई सबसे ज्यादा प्रभावशाली होती है, इसे साफतौर पर दूर से भी देखा जा सकता है.
लाल रंग के बाद पीले रंग की वेवलेंथ ही सबसे ज्यादा होती है। इसे भी दूर से देखा और पहचाना जा सकता है। इसी वजह से स्कूल बसों को पीले रंग में रंगा जाता है। ताकि उसकी तरफ लोगों का अटेंशन बना रहे। यही नहीं पीले रंग को बारिश, कोहरा या धुंध में भी पहचाना जा सकता है। पीले रंग का लैटरल पेरीफेरल विजन पीले रंग की तुलना में लगभग सवा गुना ज्यादा होता है।
Republic Day 2022 : 26 जनवरी को हर साल देश के सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में धूमधाम से तिरंगा फहराया (Flag Unfurling) जाता है. साल 1950 में इसी दिन भारत का संविधान लागू किया गया था. संविधान 26 नवंबर 1949 को ही संविधान सभा ने अपनाया था, लेकिन 26 जनवरी को लागू करके इस दिन को गणतंत्र दिवस के तौर पर घोषित कर दिया गया, इसके पीछे खास वजह थी.
पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था. इस दिन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ झंडा फहराया था और भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था. तब से हर साल 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस तारीख को देश के पहले नागरिक यानी कि राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में शामिल होकर झंडा फहराते हैं.
साल 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था. स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान अपनाया था. 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया. यानी 2 साल 11 महीने और 18 दिन बाद संविधान लागू हुआ था. इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया.
इस साल 26 जनवरी को हम अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे. गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम 23 जनवरी यानी सुभाष चंद्र बोस जयंती से शुरू होगा, जबकि पिछले साल तक यह 24 जनवरी से शुरू होता था. वहीं, इस बार इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति नहीं जली होगी, क्योंकि इसका विलय राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल) में कर दिया गया है.
Daheradun : पहाड़ों पर मूलभूत सुविधाओं में स्वास्थ्य व शिक्षा काफी मायने रखती है। स्वास्थ्य व शिक्षा पहाड़ी जनता के लिए आजादी के बाद से ही बड़ा मुद्दा रहा है। नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र (Narendra Nagar Assembly Election 2022) की बात करें तो यहां सड़को, बिजली, पानी आदि का बड़े स्तर पर जाल बिछाया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी विगत दस वर्षों में तेजी से कार्य हुये हैं। प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के साथ साथ उच्च शिक्षा पर भी काफी ध्यान दिया गया है, इसके साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी काम हुआ है।
नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के गूलर, ठाठ, चमेली, सिलकीड़ी, बोमुक, पजाई आदि गांवों का सक्षम न्यूज़ इंडिया (Saksham news india) की टीम ने दौरा कर स्थानीय विधायक व कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा विगत के कार्यकाल के में हुये विकास कार्यों को लेकर जनता की राय जानी। अधिकतर जनता ने बताया कि वह अपने विधायक के कार्यकाल से काफी खुश है। क्षेत्र में काफी विकास के कार्य हुए हैं। अभी हाल ही में विद्युत उपकेंद्र बिजलीघर का लोकार्पण कर एक बड़ा तोयफ़ा क्षेत्र के लोगो को मिला है। इसके साथ ही पावकी देवी में किसान भवन का लोकार्पण किया गया है। इसके साथ ही पावकी देवी में डिग्री कालेज का भी शिलान्यास किया गया है।
जिससे आने वाले समय मे स्थानीय नव युवकों को उच्च शिक्षा के लिए अब दर दर नही भटकना पड़ेगा। उन्हें अपने पहाड़ी क्षेत्र में ही शिक्षा का समुचित स्थान मिल सकेगा। पावकीदेवी से पैजाईगांव, कौडियाला-बडीर संपर्क मार्ग, किसान मार्ग का शिलान्यास भी स्थानीय विधायक सुबोध उनियाल के कार्यकाल में ही सम्पन्न हुआ है। इन सभी विकास कार्यों के वजह से जनता में एक सॉफ्ट कार्नर देखने को मिल रहा है। एक तरफ जनता जहां भाजपा सरकार व उसके नीतियों की प्रशंसा कर रही है तो दूसरी तरफ जनता का कहना है कि वह अपने स्थानीय विधायक सुबोध उनियाल से भी संतुष्ट है। जनता का कहना है कि श्री उनियाल ने क्षेत्र में विकास का एक बेहतरीन मॉडल पेश किया है।
Mumbai : टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी वामिका (Vamika) का चेहरा पहली बार लोगों के सामने आया है. जिसको लेकर फैंस काफी खुश नजर आए.
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 50 ओवर्स फॉर्मेट में अपने करियर की 64वीं फिफ्टी लगाई जिसे उन्होंने अपने बेटी वामिका (Vamika) को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए डेडिकेट किया.
कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा हाय दोस्तों! हम महसूस करते हैं कि हमारी बेटियों की तस्वीरें कल स्टेडियम में खींची गईं और उसके बाद व्यापक रूप से साझा की गईं। हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि हम गार्ड से पकड़े गए और हमें नहीं पता था कि कैमरा हम पर था। मामले पर हमारा रुख और अनुरोध एक समान है। हम वास्तव में सराहना करेंगे यदि वामिका की छवियों को उन कारणों के लिए क्लिक/प्रकाशित नहीं किया जाता है जिन्हें हमने पहले समझाया है। आपको धन्यवाद!
बता दें कि वामिका हाल ही में एक साल की हुई हैं. 11 जनवरी को उनका जन्मदिन था. विराट कोहली के फैंस पहली बार वामिका की एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे और उन्होंने ट्विटर पर अपनी खुशी व्यक्त की. वामिका को देखने के बाद फैंस ने कहा कि वह एकदम अपने पापा पर गई हैं. कुछ ने उन्हें विराट कोहली की “ज़ीरॉक्स कॉपी” कहा.
संवाददाता:-अमित कुमार श्रीवास्तव / गोंडा जनपद आज दिनांक 22.06.2021 को ट्रेन नंबर 05274 आनंद विहार से रक्सौल) की एस्कॉर्ट पार्टी गोंडा से गोरखपुर के लिए ट्रेन एस्कॉर्ट हेतु हेड कांस्टेबल विनोद कुमार शर्मा साथ 3 rpsf जवान को लेकर ट्रेन के साथ रवाना किया गया था ट्रेन मसकनवा में निर्धारित ठहराव पश्चात खुलने पर एक महिला यात्री जो ट्रेन से नीचे उतर रही थी उतरने के क्रम में वह अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिरने लगी महिला को बचाने के क्रम में कांस्टेबल ह्रदय राय आगे बढ़े ,कांस्टेबल द्वारा महिला को तो ट्रेन से गिरने से बचा लिया परंतु कांस्टेबल महिला को बचाने के कारण खुद चोटिल हो गए कांस्टेबल के बाये घुटने में हल्की चोट आ गई, कांस्टेबल को बस्ती में प्राथमिक उपचार दिलाया गया है वर्तमान में कांस्टेबल स्वस्थ है
संवाददाता :-अमित कुमार श्रीवास्तव
*टीकाकरण की प्रगति से असंतुष्ट दिखे आयुक्त
*कोल्ड चेन हर- हाल में मेंटेन करें अधिकारी*– *आयुक्त*
आयुक्त, देवीपाटन मंडल एस0वी0एस0 रंगाराव ने कोविड-19 टीकाकरण स्पेशल ड्राइव माइक्रो प्लान के अंतर्गत मंडल में किए जा रहे टीकाकरण के निर्धारित कलेस्टर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण की स्थिति का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की वस्तु स्थिति देखी। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान मंडल के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने- अपने क्षेत्र के सी0एच0सी में प्रतिदिन स्वयं बैठक करके टीकाकरण के कार्यों में गति लायें। उन्होंने कहा कि टीमों की क्षमता व वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीकाकरण का कार्य कराया जाए ताकि मानक के अनुरूप टीकाकरण से लोगों को अधिकाधिक अच्छादित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मोबलाइलजेशन की तिथियों में निगरानी समिति व संबंधित खंड विकास अधिकारी व सचिव के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार करा कर टीकाकरण के प्रगति में तेजी लाएं।
आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया है कि टीकाकरण के तिथियों में दो-दो घंटे में कलेस्टरवार निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 2 दिन बाद पुनः निरीक्षण किया जाएगा तथा मंडल मुख्यालय पर बैठक करके टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने जनपद गोंडा के सीएचसी मुजेहना तथा निर्धारित कलेस्टर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दुल्हापुर तथा जनपद बलरामपुर के उतरौला सीएचसी के निर्धारित कलेस्टर के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय पिपराराम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त टीकाकरण के प्रगति से संतुष्ट नहीं दिखे और तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार निर्धारित लक्ष्य 200 से भी अधिक क्षमता अनुसार टीमें 250 से 300 तक टीकाकरण करके अधिक से अधिक लोगों को मानक के अनुरूप टीकाकरण से आच्छादित करें। प्राथमिक विद्यालय दुल्हापुर में आइस पैक पेटी के निरीक्षण के दौरान आइस पिघला होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह हर-हाल में कोल्ड चैन को मेनटेन करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त को जनपद बलरामपुर के ग्राम पंचायत- पिपराराम के ग्राम प्रधान श्री राधेश्याम ने अवगत कराया कि चिन्हित 572 ग्रामवासियों द्वारा पूरी तरह प्रेरित होकर उनके द्वारा टीकाकरण कराया जा रहा है। आयुक्त ने ग्राम प्रधान से मनरेगा से कराए जा रहे कार्यों के बारे में भी पूछताछ की।
आयुक्त ने अपने निरीक्षण में टीकाकरण स्थल पर जाकर टीकाकरण की व्यवस्थाओं, आर्बेजेशन रूम की स्थिति तथा टीकाकरण करा चुके लोगों से बातचीत करके उनसे टीकाकरण से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की।
आयुक्त के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि कोविड-19 टीकाकरण स्पेशल ड्राइव आगामी 30 जून तक चलाई जा रही है। तत्पश्चात ०1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच 26 दिनों की स्पेशल ड्राइव भी चलाकर टीकाकरण का कार्य टीमों द्वारा निर्धारित माइक्रो प्लान के अनुसार कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी उतरौला नागेंद्र नाथ यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी उतरौला, जिला क्षय रोग अधिकारी गोंडा डॉ0 आलमगीर, चिकित्सा अधीक्षक मुजेहना डॉ0 सुमन मिश्रा, डॉ0 विवेक मिश्रा तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
संवाददाता :- अमित कुमार श्रीवास्तव
▶️ डीएम ने चार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की लगाई ड्यूटी, व्हाट्सएप ग्रुप से होगी मॉनिटरिंग व समीक्षा**
डीएम मार्कण्डेय शाही ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई ए.एन.एम. सेन्टर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की अक्रियाशील स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी श्री शाही ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित स्वास्थ्य इकाइयों को क्रियाशील स्थिति में रखा जाना आवश्यक है, ताकि क्षेत्रीय लोगों को सुगमतापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें। इसके लिए जनपद अंतर्गत अवस्थित समस्त स्वास्थ्य इकाइयों सीएचसी, पीएचसी एवं एएनएम सेंटर पर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं, तैनात कार्मिकों की स्थिति तथा इन इकाइयों की क्रियाशीलता के विषय में भौतिक सत्यापन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है, जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजय प्रताप सिंह, डॉक्टर मलिक आलमगीर, डा0 अनिल कुमार राय व डा0 जय गोविन्द सिंह पूर्व से आवंटित सीएचसी तथा उनके अंतर्गत अवस्थित समस्त पीएचसी का निरीक्षण करेंगे तथा निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित सीएचसी अधीक्षक व पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी, निरीक्षणकर्ता अधिकारी (एसीएमओ) के साथ उपस्थित रहेंगे। उनके द्वारा निरीक्षण करते हुए अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य स्टाफ के साथ सेल्फी लेकर वाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट की जाएगी। साथ ही साथ तैनात कार्मिकों का नाम व पदनाम का विवरण भी केन्द्रवार प्राप्त किया जाएगा। समस्त सीएचसी अधीक्षक द्वारा अपनी सीएचसी अन्तर्गत अवस्थित सभी पीएचसी तथा एएनएम सेन्टर का भ्रमण/निरीक्षण किया जाएगा और सेल्फी लेकर गु्रप पर शेयर करेंगे तथा कार्मिकों का विवरण भी भेजेगें।
डीएम श्री शाही ने स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सीएचसी, पीएचसी तथा एएनएम सेन्टरों के निरीक्षण की मॉनिटरिंग हेतु ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित गुप्ता को जिम्मेदारी दी है जिनके द्वारा निरीक्षण से सम्बन्धित फोटो संकलन हेतु एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक सीएचसी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सम्मिलित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए है कि सत्यापन की कार्यवाही आगामी 25 जून तक संपादित कर ली जाए तथा 26 जून को डीएम द्वारा सायंकालीन बैठक में केन्द्रवार स्थिति की समीक्षा की जाएगी, जिसमें समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अपने दायित्व के क्षेत्र से सम्बन्धित पूरी रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा वाट्सएप ग्रुप पर प्राप्त सूचना विकासखण्ड, सीएचसीवार संकलित कर बैठक के पूर्व प्रस्तुत की जाएगी। रिपोर्ट में यह दर्शाया जाय कि कुल कितनी स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण किया गया है और उनमें कौन-कौन सी इकाइयां बन्द अथवा अक्रियाशील स्थिति में है। इनकी विकासखण्ड/सीएचसीवार सूची भी रिपोर्ट के साथ उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य न होगी।
संवाददाता:- अमित कुमार श्रीवास्तव / गोंडा जनपद थाना मनकापुर के उप निरीक्षक डिग्री प्रसाद मय हमराह के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मनकापुर बी0एस0एन0एल0 टावर के पास से 03 बाइक सवार 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, तलाशी के दौरान अभियुक्त रमेश उर्फ सोनू के पास से 340 अल्प्रासेफ की टेबलेट, अभियुक्त विशाल के पास से 320 अल्प्रासेफ की टेबलेट व 54 पुड़िया स्मैक, अभियुक्त सलीम के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा, अभियुक्त प्रवीण के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा व अभियुक्त रामकुमार के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त विशाल, प्रवीण व सलीम द्वारा थाना मनकापुर कस्बे में स्थित 02 गुमटियो/ढाबली में चोरी करने की बात स्वीकार की गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना मनकापुर मे अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगणो द्वारा मोटरसाईकिलों के कागजात न दिखा पाने के कारण मोटरसाईकिलों को 207 एम0वी0एक्ट के तहत सीज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मनकापुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
संवाददाता :- अमित कुमार श्रीवास्तव / गोंडा जनपद आज दिनांक 20.06.2021 को थाना परसपुर के ग्राम नंदौर बस्तीपुरवा में हीरालाल विश्वकर्मा पुत्र स्व0 संगमलाल के घर खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसकी सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक परसपुर सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर सर्वप्रथम वहां से एकत्रित लोगों को हटवाया। तत्पश्चात जन सहयोग से पास पड़े बालू के ढेर से बालू उठवाकर जलते हुए सिलेंडर पर डलवाई जिससे आग बुझ गयी और कोई बड़ी जनहानि होने से बच गयी। तत्पश्चात फायर सर्विस की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सिलेंडर को बालू के ढेर से बाहर निकालकर पूर्णतया निष्क्रिय कर दिया। थाना पुलिस की इस तत्परता के लिए सभी ने पुलिस का धन्यवाद दिया।