Mumbai : संगीत जगत के एक और मशहूर संगीतकार को भारत ने खो दिया, लता मंगेशकर के गम से अभी संगीत के चाहने वाले निकले ही नहीं थे एक और दुख भरी खबर आज सुबह सामने आ गयी। बप्पी लाहड़ी के निधन से संगीत जगत के हर कलाकार शोक में है पहले लता दीदी और बप्पी लाहड़ी का निधन। बप्पी लाहड़ी का निधन 16 फरवरी की सुबह। बप्पी लाहड़ी को 90’s का पॉप सिंगर कहा जाता था। क्यूंकि उन्होने कई डिस्को सांग गाये थे। बप्पी लाहड़ी बंगाली बराह्मन परिवार से आते है उनके माता पिता दोनों शास्त्री संगीत के चहिते थे। बप्पी लाहड़ी का निधन 69 वर्ष में हुआ है।
आपको बता दे की बप्पी लाहड़ी पहले से ही कई बिमारियों से परेशान थे और उनके इलाज कई दिनों से चल रहे थे साथ कुछ समय पहले वे कवीड पॉजिटिव हुए जिसके कुछ समय बाद वह ठीक भी हो गए थे। इसी तरह कई दिनों से बप्पी लाहड़ी का स्वस्थ ख़राब चल रहा था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने आज सुबह एक डॉक्टर के हवाले से बताया कि गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.
बता दें कि बप्पी लाहिड़ी का असली नाम अलोकेश लाहिड़ी है, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में बप्पी लाहिड़ी के नाम से जाना जाता है. वह सिंगर होने के साथ-साथ कम्पोजर, राजनेता और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी थे. वह भारतीय सिनेमा में डिस्को म्यूजिक को एक अलग अंदाज के साथ लेकर आए थे. उनके डिस्को डांसर, वारदात, नमक हलाल, शराबी, कमांडो जैसी फिल्मों में हिट ट्रैक्स थे जो आज भी फेमस हैं.
Jangipur : उत्तर प्रदेश के जंगीपुरी में भाजपा और कांग्रेस से तो बात चित खूब हुई सभी ने अपने विकास कार्य को बखूबी समझाया और खुल कर अपनी बात रखी। इस बार सक्षम न्यूज़ इंडिया की टीम ने जंगीपुर से चुने गए बसपा के प्रत्याशी डॉ मुकेश सिंह से बात कर ये जानने की कोशिश किस इस बार किन मुद्दों के मद्देनज़र वह इस बार चुनाव लड़ने वाले है। भाजपा के सामने वह किस कितनी हिम्मत के साथ खड़े हसि इन सभी बातों को जानने की कोशिश की गयी।
बसपा के प्रत्याशी डॉ मुकेश सिंह से बात चित के दौरान उन्होने बताया की बीते सालों में जंगीपुर में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। भाजपा के कार्यकाल में यहाँ के लोगो ने विकास देखा ही नहीं है। डॉ मुकेश सिंह ने बताया की उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य है विकास, उन्होने कहा जंगीपुर की जनता विकास से वंचित है और पूरी तरह से त्राहिमाम है। डॉ मुकेश सिंह ने कहा की मेरा सिर्फ एक ही लक्ष्य है की यहाँ के बच्चों का उज्जवल भविष्य और शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ना।
डॉ मुकेश सिंह ने विपक्ष को लेकर कहा की विपक्ष लोगो के साथ सिर्फ धोका खर रही है। विकास के नाम पर जंगीपुर के लोग को सिर्फ बेवकूफ बनाया गया है। मुकेश सिंह का कहना है की जंगीपुर में मेरी पहेली प्रथिमता शिक्षा रहेगी और साथ ही उन्होने जंगीपुर के लोगो को सिर्फ खाना नहीं चाहिए साथ ही उन्हे बिजली पानी सड़क रोज़गार और शिक्षा भी चाहिए।
Maharashtra : सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है. संजय राउत ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में बीजेपी के साढ़े तीन लोग जेल में होंगे. हमने बहुत बर्दाश्त किया है, अब बर्बाद भी हम ही करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि, कल शिवसेना भवन में 4 बजे हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इस दौरान शिवसेना के सभी बड़े नेता, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे. हमाम में सब नंगे होते हैं. नींद उड़ गई है उनकी, जो करना है उखाड़ लीजिए, मैं डरने वाला नहीं हूं.
संजय राउत ने इससे पहले रविवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी सत्तारूढ़ बीजेपी पर बढ़त बनाए हुए है. राउत ने कहा कि गोवा ‘खिचड़ी’ की स्थिति का सामना कर रहा है, लेकिन कांग्रेस को 2012 से सत्तारूढ़ बीजेपी पर बढ़त हासिल है.
संजय राउत ने कहा था, ‘देवेंद्र फडणवीस (भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी) बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रहे हैं, जो वह कर सकते हैं. लेकिन वह जानते हैं कि गोवा में मौजूदा सत्ता भ्रष्ट और माफिया के पास है.’ राउत ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को पणजी के लोगों से अच्छा समर्थन मिल रहा है.
उन्होंने यह भी कहा था कि महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे उत्तर प्रदेश में शिवसेना उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. जब संजय राउत से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की राहुल गांधी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि पार्टी (कांग्रेस) ने उनके लिए बहुत कुछ किया लेकिन इसके बावजूद सरमा उसे निशाना बना रहे हैं. सरमा ने कहा था कि बीजेपी ने कभी राहुल गांधी के पिता के बारे में सबूत नहीं मांगा, जिसकी व्यापक रूप से निंदा हुई.
संजय राउत ने कहा, ‘सरमा ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस में बिताया है. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व के साथ काम किया है और पार्टी ने उन्हें वह बनाया है जो वह आज हैं. बीजेपी ने उन्हें चुना क्योंकि उनका कद था. अब, वह उन्हीं नेताओं और पार्टी को निशाना बना रहे हैं जिसने उन्हें इस लायक बनाया.’ उत्तर प्रदेश चुनाव की 55 सीटों और गोवा और उत्तराखंड की सभी सीटों पर आज मतदान हो रहा है.
Narendranagar : उत्तराखंड के नरेंद्र नगर विधान सभा क्षेत्र में प्रगति की लहर उठ रही है, जहाँ एक के बाद एक विकास कार्य होते चले जा रहे है वो भी सिर्फ भाजपा के विधायक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में। आपको बता दें पहाड़ों पर स्तिथ नरेंद्र नगर के सभी इलाके जहा कुछ वर्ष पहले सिर्फ एक दूर दराज गांव के नाम से जाने जाते थे वह आज प्रगतिशील क्षेत्र बन गए है।
साथ ही आपको बता दें नरेंद्र नगर विधानसभा अपने विकास कार्यों के वजह से ही नही अपितु यहां के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की वजह से भी काफी पहचान रखता है। विधायक सुबोध उनियाल के प्रयास से स्थापित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की वजह से सेंटर के आसपास के क्षेत्रों का काफी तेजी से विकास हुआ ही है साथ मे लोगों का कारोबार भी विकसित हुआ है। अब यहां से ट्रेनिंग प्राप्त कर पुलिस के जवान जनता की सेवा कर रहे हैं।
वहीँ नरेंद्र नगर में आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो किसी भी सुविधा से वंचित हो। पेय जल, शिक्षा, घर घर बिजली से लेकर खेल के क्षेत्र तक सुबोध उनियाल ने विकास कार्य कर लोगो का दिल जीता है जिस कारन नरेंद्र नगर का हर युवा सुबोध उनियाल के पक्ष में बात करता हुआ नज़र आता है। साथ ही शिक्षा के मामले में बात करे तो अब बच्चों अभिभावक भी बेहद निश्चंत हो गए है दूर विद्यालय की बजाये अब उनके निकट ही उन्हे सुविधा प्राप्त हो रही है।
ऋषिकेश : केंद्र व प्रदेश की सरकार उत्तराखंड के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध दिखाई पड़ती है। पहाड़ी क्षेत्र का विकास होने से वहां के लोगों का जहां विकास होगा साथ ही क्षेत्र के आसपास की समस्याएं भी दूर होंगी।
उत्तराखंड के नरेंद्र नगर विधानसभा की बात करें तो यह ऋषिकेश या मुनि की रेती से लगभग 50 किमी दूर काफी ऊंचे पहाड़ पर स्थित है। पहले यह क्षेत्र गांव होने की वजह से विकास से काफी दूर था। लोगों को यहां काफी परेशानी होती थी। विधायक सुबोध उनियाल के प्रयास से गजा को नगर पंचायत बनाया गया है। नगर पंचायत बन जाने के बाद से ही गजा का तेजी से विकास हो रहा है।
वहीं गजा को इसके पहले उपतहसील का दर्जा प्राप्त था लेकिन सुबोध उनियाल ने अपने प्रयास से इसे तहसील का दर्जा दिलवाया है। अब यहां हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। साफ सफाई के साथ ही अब जनता को स्वच्छ पानी, बिजली, सड़को के साथ स्वास्थ्य की भी अच्छी व्यवस्था है। स्कूल होने के साथ ही अब लोगों को अपने बच्चों को दूर पढ़ाई के लिए नही भेजना पड़ता। जनता का कहना है कि अब नगर पंचायत बन जाने से काफी हद तक हमारी परेशानी दूर हो चुकी है।
भारतीय किसान यूनियन के नेता और प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है. राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों और सरकार के बीच हुई समझौते में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर एक कमेटी के गठन की बात थी. लेकिन सरकार ने अब तक इस कमेटी का गठन नहीं किया है. इसके विरोध में किसान 31 जनवरी को धरना देंगे.
किसान संगठन कहां धरना देंगे
बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया है कि 31 जनवरी को पूरे देश में डीएम और एसडीएम के दफ्तर पर धरना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह धरना सरकार की ओर से एमएसपी पर अब तक कमेटी न बनाने के विरोध में दिया जाएगा. टिकैत ने कहा कि यह धरना पूरे देश में होगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों से समझौते के समय भारत सरकार ने एमएसपी (MSP) पर कमेटी बनाने की बात कही थी, एमएसपी पर बनने वाली कमेटी को लेकर अभी तक कुछ नहीं हुआ है. टिकैत ने कहा कि इस समझौते में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की भी बात थी. लेकिन ये मुकदमे अभी तक वापस नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम सब सरकार को उसकी ओर से किए गए ये वादे याद दिलाना चाहते हैं.
Congress : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने पिछले महीने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को एक पत्र लिखा था. इस पत्र के माध्यम से राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाने में ट्विटर की ‘अनजाने में मिलीभगत’ रही है. राहुल ने एक सरकारी अभियान पर प्लेटफॉर्म पर उनकी पहुंच को दबाने का आरोप लगाया गया है.
राहुल गांधी ने कहा कई महीनों के लिए अकाउंट की ग्रोथ अचानक रुक गई
राहुल गांधी ने 27 दिसंबर को लिखे अपने पत्र में उनके ट्विटर अकाउंट के डेटा के विश्लेषण के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ तुलना शामिल थी. राहुल गांधी ने इसमें कहा था कि 2021 के पहले सात महीनों में उनके अकाउंट पर औसतन लगभग 4 लाख फॉलोअर्स जोड़े गए. लेकिन पिछले साल अगस्त में आठ दिनों के निलंबन के बाद कई महीनों के लिए ये ग्रोथ अचानक रुक गई. इसी अवधि में अन्य राजनेताओं की फॉलोअर्स की संख्या बरकरार रही.
राहुल गांधी ने कहा सिर्फ मेरे ही अकाउंट को टारगेट किया गया
राहुल ने आगे लिखा, “लोगों द्वारा मुझे विश्वसनीय-विवेकपूर्ण तरीके से सूचित किया गया है कि ट्विटर इंडिया पर सरकार की ओर से मेरी आवाज़ को चुप कराने के लिए अत्यधिक दबाव बनाया गया है. मेरा अकाउंट कुछ दिनों के लिए बिना किसी वैध कारण के ब्लॉक कर दिया गया था. सरकार समेत कई अन्य ट्विटर हैंडल भी थे, जिन्होंने उन्हीं लोगों की इसी तरह की तस्वीरें ट्वीट की थी. उनमें से किसी भी अकाउंट को ब्लॉक नहीं किया गया था. सिर्फ मेरे ही अकाउंट को टारगेट किया गया.”
इसके जवाब में ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा फॉलोअर्स की संख्या में उतार-चढ़ाव होता है
राहुल गांधी ने कहा, “मैं आपको एक अरब से अधिक भारतीयों की ओर से लिख रहा हूं कि ट्विटर को भारत के विचार के विनाश में मोहरा न बनने दें.” द वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा पूछे गए राहुल गांधी के आरोपों पर एक ट्विटर प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि फॉलोअर्स की संख्या में उतार-चढ़ाव होता है. क्योंकि कंपनी स्पैम और हेरफेर से निपटने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करती है. गतिविधियों के खिलाफ ट्विटर की नीतियों का उल्लंघन करने के लिए हर हफ्ते लाखों अकाउंट हटा दिए जाते हैं.
Maharashtra : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बुधवार को कहा कि पिछले दो साल में राज्य में उल्लेखनीय कार्य हुआ है. राज्यपाल कोश्यारी ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए अपने भाषण में कहा, राज्य को ‘संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन’ में मिले पुरस्कार और इलेक्ट्रिक वाहन नीति का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में पिछले ढाई साल में उल्लेखनीय कार्य हुआ है.”
गौरतलब है की राज्यपाल कोश्यारी और महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी के बीच रिश्ते कुछ खास नहीं है. अतीत में मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल के बीच कई मुद्दों को लेकर पत्र के माध्यम से तकरार देखने को मिली है.
राज्यपाल ने कुछ महीने पहले स्कॉटलैंड में हुए संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन में महाराष्ट्र को मिले ‘प्रेरणादायक क्षेत्रीय नेतृत्व’ पुरस्कार के बारे में कहा कि, “हमारे पास सार्वजनिक परिवहन के विद्युतीकरण को पूरा करने का लक्ष्य है. ‘बेस्ट’ इलेक्ट्रिक बसें पहले से ही मुंबई में चल रही हैं.” राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि राज्य ने इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने वालों के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की है.
उन्होंने कहा, “कोरोना वायरस महामारी से मुकाबला करने में सफलतापूर्वक योजना बनाने के लिए मुंबई मॉडल की उच्चतम न्यायालय ने सराहना की है. नीति आयोग और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस मोर्चे पर महाराष्ट्र के प्रयासों की प्रशंसा की है.” राज्यपाल ने कहा कि (महामारी के दौरान) पिछले दो साल में राज्य की अर्थव्यवस्था को गिरने या रुकने नहीं दिया गया.
Republic Day 2022 : 26 जनवरी को हर साल देश के सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में धूमधाम से तिरंगा फहराया (Flag Unfurling) जाता है. साल 1950 में इसी दिन भारत का संविधान लागू किया गया था. संविधान 26 नवंबर 1949 को ही संविधान सभा ने अपनाया था, लेकिन 26 जनवरी को लागू करके इस दिन को गणतंत्र दिवस के तौर पर घोषित कर दिया गया, इसके पीछे खास वजह थी.
पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था. इस दिन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ झंडा फहराया था और भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था. तब से हर साल 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस तारीख को देश के पहले नागरिक यानी कि राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में शामिल होकर झंडा फहराते हैं.
साल 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था. स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान अपनाया था. 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया. यानी 2 साल 11 महीने और 18 दिन बाद संविधान लागू हुआ था. इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया.
इस साल 26 जनवरी को हम अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे. गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम 23 जनवरी यानी सुभाष चंद्र बोस जयंती से शुरू होगा, जबकि पिछले साल तक यह 24 जनवरी से शुरू होता था. वहीं, इस बार इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति नहीं जली होगी, क्योंकि इसका विलय राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल) में कर दिया गया है.
Punjab Election : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के पंजाब सीएम के चेहरे के लिए फोन नंबर पर आए 21 लाख रिस्पॉन्स के दावे पर सवाल उठाए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों को मूर्ख बनाया. उन्होंने दावा किया कि जो नंबर पार्टी ने जारी किया था, उस पर एक बार में सिर्फ एक ही कॉल हो सकती है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या दावा किया है?
नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा करते हुए कहा कि, “13 जनवरी को 7074870748 नंबर लॉन्च किया था (AAP ने). ये कहा था कि चार दिन ये नंबर चलेगा. 18 जनवरी को कहा कि 21 लाख 59 हजार रिस्पॉन्स आए हैं. पंजाब के लोगों को मूर्ख बनाया गया इसमें. इस नंबर पर एक बार में सिर्फ एक ही कॉल हो सकती है. क्या इतने कॉल आ सकते हैं?”
नवजोत सिद्धू ने पूरा गणित समझाते हुए दावा किया, “एक रिस्पॉन्स को 25 से 32 सेकंड लग रहे थे. हमने कॉल करके देखा था. हर तरह से रिस्पॉन्स में मान लिया कि 15 सेकंड लग रहे थे. तब भी एक दिन में पांच हजार कॉल्स आ सकते हैं.”
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब में हमने देखा कि लोग अपने घर के आदमी को सीएम चेहरा बना देते हैं. लेकिन हमने अलग प्रक्रिया अपनाई. अगर भगवंत मान का नाम सामने रख देते तो भाई-भतीजावाद का आरोप लगता. हमने पंजाब के करोड़ों लोगों से पूछा कि आप बताइए कि कौन सीएम चेहरा हो सकता है. इसके लिए एक नंबर जारी किया गया. जिसमें लोगों ने अपनी राय दी. जिसके बाद 21 लाख 59 हजार मैसेज हमें मिले.