स्पंदन सामाजिक संस्था के सहयोग से वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ
मुंबई : कोविड टीकाकरण के नाम पर महाराष्ट्र सरकार और मुख्य विपक्षी दल भाजपा में घमासान चरम पर है| एक तरफ राज्य सरकार के वैक्सीनेशन सेंटर पर ताले लटक रहे हैं तो,वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक अपने स्तर पर वैक्सीन का जुगाड़ कर कैंप का आयोजन कर रहे हैं|
मलाड से बीजेपी विधायक अतुल भातखळकर ने मलाड पूर्व स्थित चिल्ड्रन अकादमी में अपोलो अस्पताल तथा स्पंदन सामाजिक संस्था के सहयोग से वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया| इस मौके पर बीजेपी विधायक ने कहा कि 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों को एक हजार लागत मूल्य पर वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है| उन्होंने कहा कि रोजाना बारह सौ लोगों को रजिस्ट्रेशन व स्लॉट बुकिंग के माध्यम से वैक्सीन की डोज दी जाएगी| अभी तक 35 सौ से ज्यादा लोगों ने इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है| इस मौके पर भाजपा विधायक अतुल भागलकर ने महाराष्ट्र सरकार पर वैक्सीन को लेकर गंभीर आरोप भी लगाए| उनका कहना है कि जब अपोलो, सिंबायोसिस, रिलायंस फाउंडेशन सहित निजी अस्पतालों तक को वैक्सीन उपलब्ध हो जा रही है तब, महाराष्ट्र सरकार तथा बीएमसी के सेंटरों पर बीते कई दिनों से ताले क्यों लगें हैं? जबकि सीएम उधव ठाकरे ने कहा था कि ग्लोबल टेंडर के जरिए वैक्सीन खरीदने के लिए उनका चेक तैयार है| बीजेपी विधायक ने साफ तौर पर कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार व बीएमसी टीकाकरण अभियान शीघ्र ही नहीं शुरू करेगी तो आने वाले दिनों में हम आंदोलन करेंगे| जिसके माध्यम से बीएमसी व सरकार से उसकी लापरवाही का कारण पूछा जाएगा|
अमित कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Good News Gonda
गोंडा | शासन के निर्देशों के क्रम में डीएम मार्कंडेय शाही ने जनपद के सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं शुरू करने के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस का संकमण कम हुआ है किन्तु लगातार सावधानी बरतने की आवश्यकता है । यह सुनिश्चित करना होगा कि कोविड प्रोटोकाल का पालन हर जगह आवश्यक रूप से करवाया जाय । कोविड के साथ- साथ नान कोविड पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि अस्पतालों की गतिविधियों को सीमित किये जाने के कारण लोगों को चिकित्सकीय सुविधायें प्राप्त करने में कठिनाई का अनुभव हो रहा है ।
इसलिए समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के साथ ओपीडी एवं आईपीडी सेवाएं 04 जून , 2021 से प्रारम्भ कर दी जाएंगी।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि सभी केन्द्रों में फीवर क्लीनिक पृथक से स्थापित की जायेगी, जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हांकित किया गया है , वहाँ नान कोविड के ओपीडी एवं आईपीडी सेवाएं प्रारम्भ कर दिये जाएंगे ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोई कोविड मरीज भर्ती हो तो उसे जनपद के एल-2 स्तर के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा एवं सेनाटाईजेशन की कार्यवाही करते हुए नान कोविड चिकित्सा का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इसके अलावा समस्त प्रसव केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं के प्रसव का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा तथा उनके एन्टेनेटल परीक्षण का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर यथास्थिति आपरेशन एवं प्रसव में सीजेरियन (सी सेक्शन) का कार्य भी प्रारम्भ करने के साथ ही जिला अस्पताल में सर्जिकल ओपीडी प्रारम्भ कर दिया जाएगा तथा मरीजों के आपरेशन भी प्रारम्भ कर दिये जाएँगे। जिला चिकित्सालयों में आपरेशन हेतु भर्ती भी प्रारम्भ कर दी जाएगी ।
आपरेशन से पूर्व रोगियों की टूनेट /आरटीपीसीआर जॉच करवाई जायेगी । ईएनटी एवं आँख के उपचार की ओपीडी के लिए पूर्व में ही आदेश दिये जा चुके है । अब इन ओपीडी को 02 घण्टे के बजाए अस्पताल के खुलने के पूरे समय तक चलाया जाएगा। अस्पतालों में पोस्ट कोविड केयर सेन्टर भी चलायें जाएँगे, जिनमें पूर्व में दिये गये आदेश के अनुसार फिजीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट एव मानसिक रोग विशेषज्ञ की टीम कार्य करेगी।
जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर क्लीनिक/फ्लू कार्नर अवश्य स्थापित किया जाएगा। कोविड लक्षणमुक्त रोगियों का परीक्षण यहीं कराया जाए ताकि वे अन्य रोगियों से पृथक रहें । इन स्थानों पर परीक्षण किये जाने वाले रोगियों का कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से टूनेट अथवा एन्टीजेन के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा तथा समस्त स्वास्थ्य उप केन्द्र भी सुचारू रूप से कार्य करेंगे तथा लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराएँगे। वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सभी अस्पतालों की रंगाई-पुताई का कार्य 07 जून तक अवश्य पूर्ण हो जाए तथा कोई भी चिकित्सालय बिना चिकित्सक वा स्टाफ के ना हो।
Good News Gonda
We Care Medical
मुंबई : कोरोना महामारी में लोगों को अच्छी सुविधा देने के उद्देश्य से वी केयर मेडिकल ओपन किया गया । विधायक अतुल भातख़लकर के हाथों द्वीप प्रज्वलित करके रिबन काट कर वी केयर मेडिकल का उद्घाटन कांदिवली पूर्व के अशोक नगर क्षेत्र में किया गया इस मौके पर उपस्थित रहे बीजेपी नगरसेवक ठाकुर सागर सिंह। आये हुए अतिथिओ ने वी केयर मेडिकल के संचालक जतिन शाह को उनके अच्छे कार्य के लिए बधाई दी। जतिन शाह ने विधायक अतुल भातख़लकर , नगरसेवक ठाकुर सागर सिंह को फूलगुच्छ दे कर सम्मानित किया।
भाजपा विधायक अतुल भातख़लकर ने जतिन शाह को शुभकामनाएं देते हुए कहा आज वी केयर नाम से जो मेडिकल शॉप की शुरुवात की है लेकिन ये नॉर्मल मेडिकल शॉप नहीं है यहाँ के लोगो के लिए मेडिकल केयर सेंटर जैसा काम करेगा किसी को एम्बुलेंस चाहिए किसी को डॉ की जानकारी चाहिए तो भी वो जानकारी लोगो को यहाँ से मिलेगी मुझे लगता है ये अपने आप में बहुत बड़ी कल्पना है और इस के लिए मै जतिन शाह को हृदय से बधाई देता हूँ मेरे क्षेत्र में इस तरह का मेडिकल ओपन करने के लिए धन्यवाद देता हूँ
नगरसेवक ठाकुर सागर सिंह का कहना था कोरोना महामारी के बीच आज वार्ड 29 मेरे क्षेत्र में मेरे मित्र जतिन शाह ने जो एक कदम आगे बढ़ाया है मै जतिन शाह को शुभकामनाएं देता हूँ मुझको लगता है जैसे कोरोना के पहले वेव में जतिन शाह ने NGO के माध्यम से इन्होंने पहले तो हर दिन वैन के माध्यम से हर जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का कार्य किया था पहले उस कार्य के लिए भी शुभकामनाएं देता हूँ आज कोरोना का सेकंड वेव दुनिया में चल रहा है हमारे मुंबई में भी चल रहा है फिर एक बार जतिन शाह और उनके परिवार के लोगो ने दवा की दुकान आज ओपन किया है वार्ड २९ में बहुत सारे मेडिकल है लेकिन फिर भी आज जतिन शाह ने गरीब जनता को ध्यान में रखते हुए दूसरे मेडिकल के तुलना में 20 % कम में यहाँ लोगो को दवा मिलेगी ये शॉप वार्ड 29 नहीं बल्कि पूरे मुंबई के लिए है
We Care Medical

गोरखपुर: मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में भी कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। जनपद में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले आ रहें हैं। जिले में बुधवार को 68 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 47 संक्रमित गोरखपुर शहर व शेष ग्रामीण क्षेत्र से हैं।

सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी के अनुसार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1275 हो गई है। इनमें से 30 की मौत हो गई है, जबकि 670 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जिले में कुल एक्टिव मरीज 575 हो गए हैं। तेजी से बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों के बीच दहशत और बढ़ गई है। उधर, प्रशासन ने भी बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के हर सम्भव उपाय किए जा रहे हैं।

प्रकाश से कोरोना के अंधकार को हराएं: PM मोदीप्रधानमंत्री ने कहा कि 5 अप्रैल को रात नौ बजे घर की लाइट बंद करके, घर के दरवाजे पर मोमबत्ती, दिया या फ्लैश लाइट जलाएं. पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार को हमें संदेश देना है कि हम सभी एक हैं. पीएम ने अपील करते हुए कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना करें.

बड़हलगज(संतोष जायसवाल): कोरोना महामारी की बढ़ती भयावहता के बीच शासन के निर्देश पर चुस्त प्रशासन ने बड़हलगंज क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों को कोरोंटाइन सेंटरों में तब्दील कर दिया है। इन सेंटरों में करीब 10 हजार बिस्तरों की व्यवस्था की गई है, जिनमे बाहर से आने वाले प्रत्येक प्रवासी को 14 दिनों तक अनिवार्य रूप से रहना होगा।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी गोला राजेन्द्र बहादुर ने बड़हलगंज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थापित कोरोंटाईन सेंटर पर तैनात टीम को आवश्यक निर्देश देकर रवाना किया, वही कोतवाली प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने पूरे क्षेत्र का भ्रमणकर कोरोंटाईन सेंटरो की व्यवस्था का निरीक्षण किया और टीमों को सतर्क किया कि यहां रखे गए प्रत्येक व्यक्ति की सैनिटेशन व सुरक्षा का ध्यान रखा जाय, साथ ही यह भी निर्देशित किया कि कोरोंटाईन की अवधि के दौरान कोई भी व्यक्ति न बाहर जा सके न ही बाहर का कोई व्यक्ति उनसे मिल सके। इंस्पेक्टर रविन्द्र यादव न बताया कि पहले ही दिन 52 व्यक्तियों को इन सेंटरो में में लाया गया है। जिनमे 18 नगर पंचायत बड़हलगंज के शामिल है।
पेरिस। दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को 31,412 पहुंच गई। 183 देशों के 6,67,090 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 134,700 ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। आधिकारिक स्रोतों से मिले आंकड़ों के अनुसार एएफपी ने यह जानकारी दी।
आंकड़ों के मुताबिक दिसबंर में चीन में संक्रमण की पहली खबर आने के बाद से अब तक पुरी दुनिया में 183 देशों के 6,67,090 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 134,700 ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।
राष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सूचनाओं को संकलित कर एएफपी ने यह आंकड़ा निकाला है, लेकिन मानना है कि यह वास्तविक संक्रमितों का एक छोटा-सा हिस्सा है क्योंकि कई देशों में केवल उन्हीं मरीजों की जांच की जा रही है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है।इटली में कोरोना वायरस से पहली मौत फरवरी में हुई थी और अब तक यहां की सरकार 10,023 लोगों की मौत की पुष्टि कर चुकी है।
इटली में 92,472 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 12,384 ठीक हो चुके हैं। इटली की तरह चीन से अधिक लोगों की मौतें स्पेन में हुई हैं।
स्पेन में अबतक 6,528 लोगों की मौत होने और 78,747 के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
चीन ने (हांगकांग और मकाउ को छोड़कर) अब तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 3,295 लोगों की मौत और 81,394 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी दी है। इनमें से 74,971 लोग ठीक हो चुके हैं।अन्य सबसे प्रभावित देशों में ईरान है, जहां पर 2,640 लोगों की मौत हुई है और 38,309 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
फ्रांस में 2,314 लोगों की मौत हुई है और 37,575 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
अमेरिका में सबसे ज्यादा संख्या : किसी एक देश में सबसे अधिक संक्रमितों के मामले में अमेरिका पहला है। यहां पर 1,24,686 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 2,191 लोगों की मौत हुई है।अमेरिका में 2,612 लोग ठीक होकर घरों में लौट चुके हैं। अमेरिका में सोमवार को संक्रमण के 41,511 मामले आए थे इस प्रकार अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ी।
अमेरिका और कनाडा में संयुक्त रूप से 2,250 लोगों की मौत हुई और 130,120 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। लातिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में 13,544 मामले सामने आए हैं और 274 लोगों की मौत हुई है।
अफ्रीका में 4,267 मामले और 134 मौतें हुई हैं। ओसियाना क्षेत्र में 16 लोगों की मौत हुई है और 4,208 लोग संक्रमित हैं।अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शनिवार शाम 7 बजे उरुग्वे, न्यूजीलैंड और माली ने अपने-अपने देशों में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि की।
महाद्वीप के आधार पर आंकड़ों को देखें तो यूरोप में 3,63,766 लोग संक्रमित हैं और 22,259 लोगों की मौत हुई है।
एशिया (पश्चिम एशिया को छोड़कर) में 1,04,596 लोग संक्रमित हुए और 3,761 लोगों की मौत हुई। पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,596 मामले सामने आए और 2,718 लोगों की मौत हुई।
राजस्थान /Report By Nishant Pandit /उदयपुर. वैश्विक महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर उदयपुरवासी धीरे-धीरे आगे आ रहे है और सोशल डिस्टेन्सिंग के माध्यम से अपनी सतर्कता दिखा रहे हैं। उदयपुरवासियों की यह सतर्कता घर आंगन की देहरी से लेकर बाजार में अपनी जरूरतों का सामान खरीदते वक्त भी देखी जा सकती है। इधर, नगरनिगम उदयपुर की पहल पर शहर की विभिन्न दुकानों के आगे क्रेताओं को खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करने के लिए निश्चित दूरी का सर्किल बनवाया गया है और लोग इन सर्किल में खड़े रहकर खरीदारी के लिए इंतज़ार करते दिखाई दे रहे हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रांे में भी लोगों को समझाईश का असर दिखाई दे रहा है। यहां पर भी मेडिकल स्टोर, किराणा की दुकान और अन्य आवश्यक सामग्री की दुकानों पर खरीदार सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों की अनुपालना करते दिखाई दे रहे हैं। इधर, शहर में कुछ घरों के आगे रंगोली बनाई गई है जिसमें मुख्य द्वार के आगे रंगोली में ही घर में प्रवेश नहीं करने के लिए स्टॉप लिखकर आग्रह किया गया है वहीं इस रंगोली में कोई भी रोड़ पर ना आवे’ का संदेश लिखा गया
जयपुर. बुधवार को संक्रमण के पांच नए केस सामने आए। इनमें चार भीलवाड़ा के हैं और एक जोधुपर का है। अब कुल मिलाकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 तक पहुंच गई है। भीलवाड़ा में जो चार संक्रमित मिले हैं वह सभी संक्रमित पाए गए डॉक्टर से जुड़े हुए थे। दो संक्रमित हॉस्पिटल का स्टॉफ है जबकि अन्य दो संक्रमितों में मरीज हैं, जो कि हॉस्पिटल गए थे।
भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 17 मामले मिले हैं। जयपुर में 8, झुंझुनूं में 4, जोधपुर में 4, प्रतापगढ़ में 2 और पाली व सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है। भीलवाड़ा में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस लोगों को बाहर नहीं निकलने की सख्त मनाही है। भीलवाड़ा में प्रशासन लोगों के घरों तक जरूरी सामान पहुंचा रहा है। वहीं, प्रदेश को पूरी तरह से लॉकडाउन है।
जोधपुर में संक्रमित मिला युवक, संक्रमित का रिश्तेदार
जोधपुर के दोनों संक्रमित एक दिन पहले पॉजिटिव पाए गए युवक के रिश्तेदार हैं। राज्य सरकार ने लॉकडाउन में गरीब परिवारों के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया है। इसमें 1.41 करोड़ परिवारों को एक हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री राहत कोष में अब तक 23 करोड़ रुपए एकत्रित हो चुके हैं।
जयपुर एयरपोर्ट बंद, 14 अप्रैल तक 57 उड़ानें रद्द
जयपुर सहित देशभर में मंगलवार रात 12 बजे से सभी हवाई सेवाएं 14 अप्रैल तक बंद कर दी गईं। अब जयपुर से संचालित होने वाली सभी 57 फ्लाइट्स रद्द रहेंगी। अन्य शहराें से वाया जयपुर वाली 25 फ्लाइट्स भी नहीं अाएंगी। अब एयरपाेर्ट से इंडिगो की जयपुर-दिल्ली फ्लाइट, दिल्ली-जयपुर फ्लाइट, कोलकाता-जयपुर फ्लाइट, स्पाइसजेट की जयपुर-देहरादून फ्लाइट, हैदराबाद-जयपुर फ्लाइट, मुंबई-जयपुरफ्लाइट, जयपुर-उदयपुर फ्लाइट, अहमदाबाद-जयपुर फ्लाइट, गो एयर की मुंबई-जयपुर फ्लाइट, अहमदाबाद-जयपुर फ्लाइट, बेंगलूरु-जयपुर-बेंगलुरु फ्लाइट, हैदराबाद-जयपुर फ्लाइट सहित अन्य फ्लाइटें रद्द रहेंगी।
भोपाल। कोरोना वायरस का संक्रमण मध्यप्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में पहुंच चुका है। बुधवार को इंदौर में 5 मामले में सामने आए थे। इनमें से एक कोरोना संक्रमण का मामला उज्जैन का था। इस बीच खबर है कि उज्जैन की एक 65 वर्षीय महिला की इस घातक वायरस से इलाज के दौरान मौत हो गई।
महिला की मौत इंदौर के एमवाय अस्पताल में हुई है। कोरोना से मध्यप्रदेश में यह पहली मौत है। दूसरी ओर, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजधानी भोपाल में कोरोना पीड़ित युवती के पिता की रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजिटिव निकली, जिसके चलते यहां प्रभावितों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है।
इससे पहले सुबह इंदौर में 4 और उज्जैन में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, जिसके बाद राज्य में इससे प्रभावितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। बताया जा रहा है कि भोपाल में आज जो पॉजिटिव मरीज मिला है, वह पेशे से पत्रकार है तथा 17 से 21 मार्च के बीच उसके कई अन्य लोगों के संपर्क में आने की बात बताई जा रही है।