भोजपुरी फिल्मों के सफल लेखक व निर्देशक
मुंबई : भोजपुरी फिल्मों के सफल लेखक व निर्देशक “प्रमोद शास्त्री” के साथ
रब्बा इश्क ना होवे, छलिया, प्यार तो होना ही था, जैसी बड़ी और हिट फिल्में देने वाले लेखक – निर्देशक प्रमोद शास्त्री लेकर आ रहे हैं बिग बजट मल्टी स्टारर धमाकेदार फिल्म “आन बान शान” प्रस्तुत है लेखक – निर्देशक प्रमोद शास्त्री से बातचीत के कुछ अंश.
प्र०1 प्रमोद जी आप हमें अपनी पूरी पारिवारिक पृष्टभूमि से अवगत कराएं..?
उत्तर – मेरा पूरा नाम प्रमोद कुमार पांडेय हैं, मैं मूलतः उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ जिले का मूल निवासी हूँ, मेरी पढाई प्रतापगढ़ एवं लखनऊ में हुई हैं, मैंने स्नातकोतर तक की पढाई की हैं, लेकिन शास्त्री की डिग्री लेने के बाद मैं प्रमोद शास्त्री के रूप में जाना जाने लगा, हम दो भाई है और हमरी पांच बहने है. जिसमे मेरा स्थान छठां हैं हमारे पिताजी एक साधारण किसान हैं और मां एक सीधी-सादी घरेलू महिला है.
प्र०2 प्रमोद जी जहाँ आज का युवा फिल्मों में नायक बनना चाहता हैं, वही आपने निर्देशक बनना चाहा इसकी प्रेरणा आपको किनसे मिली..?
उत्तर – मैं अपनी पढाई के दौरान ही लेखन करने लगा था, चूकिं कि मेरे परिवार में मेरे दादा जी वैद्य पंडित श्री नारायण शास्त्री बहुत ही विद्वान व्यकित थे, उनकी लेखन में गहरी पकड़ थी और उनका व्यापक प्रभाव मेरे ऊपर पड़ा, मेरी पढाई के दौरान ही मेरे द्वारा लिखे गए कुछ नाट्य काफी पापुलर हुए जिनमे से प्रमुख नाट्य हैं– सम्राट अशोक का शस्त्र परित्याग, राखी की मर्यादा, इस प्रकार मुझे प्रारंभिक जीवन ही यश प्राप्त करने की अभिलाषा बढ़ चली, लेकिन निर्देशक बनने के तरफ मेरा ध्यान कुछ प्रमुख हिंदी फिल्मों के निर्देशकों के इंटरव्यू सुनने के बाद आया, जिनमे से प्रमुख नाम शुभाष घई, प्रकाश मेहरा और राकेश कुमार जी का हैं, मसलन मैं इन सभी निर्देशकों से बहुत प्रभावित हुआ और एक सफल निर्देशक बनने की ओर अपना कदम बढाया और आज मैं जो कुछ भी हूँ आप सभी के सामने हूँ |
प्र०3 प्रमोद जी आप प्रथम बार मुंबई अपने सपने को साकार करने के लिए कब आए.? और आपको प्रथम बार काम करने का अवसर किसके माध्यम से मिला.?
उत्तर – जी मैं मुंबई प्रथम बार सन् 2001 में आया, मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जी के मेकअप मैंन शुभाष जी का काफी सहयोग मिला, शुभाष जी ने हमें प्रथम बार सहायक निर्देशक के रूप में काम दिलवाया, इसके बाद मैंने अलग-अलग छः भाषाओ में लगभग सोलह फिल्मे सहायक लेखक व सहनिर्देशक के रूप में की, जिसमे तारीख द फाइनल डे, इक जिंद एक जान एवं भूमिपुत्र प्रमुख है |
प्र०4 प्रमोद जी निर्देशक के रूप में आपकी प्रथम भोजपुरी फिल्म कौन हैं.? साथ ही यह कब रिलीज़ हुई.? इस फिल्म के निर्माता, नायक और नायिका कौन हैं..?
उत्तर – मैंने सर्वप्रथम सन् 2017 में रब्बा इश्क न होबे नामक भोजपुरी फिल्म को निर्देशित किया, इस फिल्म की निर्मात्री कनक यादव हैं प्रस्तुतकर्ता गौतम सिंह और नायक अरविन्द अकेला “कल्लू” तथा नायिका कनक यादव और रितू सिंह हैं, इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के महान कलाकार अवधेश मिश्रा और मनोज टाइगर ने काफी महत्वपूर्ण रोल निभाया हैं |
प्र०5 प्रमोद जी अभी तक आपने कितनी भोजपुरी फिल्मों को निर्देशित किया हैं, कुछ फिल्मों का नाम बताएं..?
उत्तर – अभी तक मेरे द्वारा निर्देशित तीन भोजपुरी फिल्में रिलीज हो चुकी है 1.रब्बा इश्क न होबे (सन2017) 2.छलिया (सन2019) 3.प्यार तो होना ही था (2020) जो लोगो के बीच काफी लोकप्रिय रही हैं |
प्र०6 प्रमोद जी अब आगे रिलीज़ होने वाली कुछ फिल्मों का भी नाम बताएं जो रुपहले पर्दे की शोभा बढ़ाने वाली है |
उत्तर – फ़िलहाल मेरे द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म “आन बान शान” रिलीज होने वाली है जो लगभग बनकर तैयार है, उसके बाद “साम दाम दंड भेद” आएगी जिसकी शूटिंग की तैयारियां चल रही है गौरतलब है कि अब तक मेरे द्वारा बनाई गई लगभग सभी फिल्मों के लेखक मेरे साथ साथ श्री यस. के. चौहान जी हैं, इन दोनों फिल्मों से हमें काफी उम्मीदें हैं, इसके आलावा निर्माता गौतम सिंह की एक बड़े बजट की हिंदी फिल्म आएगी जिसका लेखन कार्य अभी चल रहा है |
प्र०7 प्रमोद जी आपके पसंदीदा नायक कौन हैं जिसके साथ आप बार–बार काम करना चाहेंगे |
उत्तर – मेरी हर फिल्म में मेरे पसंदीदा नायक और नायिका बदलते रहते जो कलाकार अपने करैक्टर में पूरी तरह से फिट हो जाता है और अपना रोल बख़ूबी निभाता है वही मेरा पसंदीदा कलाकार बन जाता है अतः ए कहना कि कोई मेरा आलटाइम फेवरेट कलाकार है अतिश्योक्ति होगी..
प्र०8 प्रमोद जी मैंने सुना है कि आपने टेलीविज़न सीरियल का भी निर्माण किया हैं, इस पर आप कुछ प्रकाश डाले |
उत्तर – जी आपने ठीक सुना हैं मैंने 2019-20 में डीडी. किसान चैनल के लिए “किसके रोके रुका हैं सवेरा” नामक सीरियल का निर्माण किया, इस सीरियल का मूल उद्देश्य देश के किसानों के मौलिक अधिकारों तथा उनकी समस्याओं के निदान और भारत सरकार द्वारा उनके लिए चलाई गई नई स्कीमों के बारे में जानकारी देना था, जो बहुत ही पापुलर हुआ मै इस सीरियल का लेखक और निर्देशक भी हूँ |
प्र०9 प्रमोद जी आप अपनी फिल्मों के निर्माण के समय नए कलाकारों को मौका देतें हैं या नहीं, इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे |
उत्तर – मैं अपनी हर फिल्म में किसी ना किसी रूप में हर बार तीन से चार नए प्रतिभावान कलाकारों तथा टेक्निशियनों मौका देता हूँ उदाहरण के तौर पर आप मेरे द्वारा बनाई गई कोई भी फिल्म अथवा सीरियल देख सकते हैं, जिसमें आपको कई अच्छे और बड़े रोल में नये कलाकार या टेक्निशियन का नाम अवश्य दिखेगा, इतना ही नही, उन्हें भविष्य का स्टार बनाने की पूरी कोशिश भी करता हूँ जिससे कि उसकी राह आसान हो सकें |
प्र०10 प्रमोद जी भोजपुरी फिल्मों का भविष्य आप कैसा देख रहे हैं
उत्तर – सच कहूं तो बहुत ही चिंताजनक है, असल में भोजपुरी में “एल्बम” की अपनी एक अलग ही दुनिया है, जिसमें अश्लील भड़कीले और गंदे गानों की भरमार है, जिसका कमोवेश असर भोजपुरी फिल्मों पर भी पड़ता
पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में खोले कई राज
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रांनौत का विवादों से पीछा नहीं छूट पा रहा| ताजा मामला उनके बॉडीगार्ड कुमार हेगड़े पर यौन शोषण कर शादी का झांसा देने के तौर पर सामने आया है| आरोप लगाने वाली युवती के शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में ले लिया है | बॉलीवुड में ही स्ट्रगलर के तौर पर काम कर रही पीड़िता का आरोप है कि कंगना के निजी सुरक्षा गार्ड ने उन्हें शादी का झांसा देकर बीते एक साल से उनके साथ संबंध बनाए रखा| पिछले महीने ही आरोपी कुमार हेगड़े ने पीड़िता से 50000 रूपये नगद लेकर गांव जाने की बात कही| पिछले एक तारीख से आरोपी ने पीड़िता से बात करना भी बंद कर दिया|
इसके बाद मानसिक तौर पर परेशान पीड़िता ने जब एक कॉमन फ्रेंड के जरिए आरोपी के बारे में पता लगाया तब मामला चौकाने वाला निकला| दोनों के संयुक्त दोस्त के मुताबिक आरोपी द्वारा शादी की तैयारी की बात सामने आई| जिस पर पीड़िता ने अपने एक दोस्त की सहायता से स्थानीय डीएन नगर थाने में मामला दर्ज कराया| स्थानीय पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक से घर पर दबिश देकर वैवाहिक निमंत्रण पत्र बांटते हुए पकड़ा|
हाईप्रोफाइल मामले के चलते फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है| पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी से पूछताछ कर रही है| वहीं पीड़िता की इस मामले में मदद करने वाली उसकी दोस्त का कहना है कि आरोपी ने उसके सहेली को बहला-फुसलाकर तकरीबन एक साल तक उसे शारीरिक और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया है| जिसके लिए उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए|
उल्लेखनीय है कि इस अभियान की शुरुआत ऐसे वक्त में की गई है जब ताउते तूफ़ान के चलते मुम्बई में 2363 पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गये थे और सैंकड़ों पेड़ों की शाखाएं भी टूट गईं थीं.
ऐसे में विश्वास मोटे ने मेक अर्थ ग्रीन अगेन (MEGA) फ़ाउंडेशन और वृक्ष नर्सरी के सहयोग से एक ऐसे अभियान की शुरुआत की जिसमें सेलिब्रिटीज़ भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस कड़ी में अब रणवीर शोरी और उनके बेटे हारून शोरी ने भी इस सरल मगर प्रभावी अभियान में हिस्सा लिया. दोनों के अलावा गायिका और एक आंत्रप्योनर के तौर पर अपनी पहचान रखने वाली सानिया सईद ने सीता अशोक नामक पौधे का रोपण किया. उल्लेखनीय है कि उसी जगह पर पहले वड का एक विशालकाय वृक्ष हुआ करता था जो ताउते तूफान के असर से गिर गया था. इस ख़ास मौके पर स्थानीय नगरसेविका प्रतिमा ताई खोपाड़े, बीएमसी में के वेस्ट वॉर्ड के सहायक आयुक्त श्री विश्वास मोटे, मेक अर्थ ग्रीन अगेन (MEGA) फ़ाउंडेशन की अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, वृक्ष नर्सरी के शान लालवानी और ‘अडॉप्ट के फॉलन ट्री पिट’ के नोडल अफ़सर व बीएमसी के स्टाफ़ योगेंद्र कांचवाला भी उपस्थित थे.
बीएमसी में के वेस्ट वॉर्ड के असिस्टेंट कमिश्नर विश्वास मोटे ने इस मौके पर कहा, “माननीय सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी द्वारा इस अभियान का उद्घाटन किये जाने के बाद से बड़े पैमाने पर स्थानीय लोग पेड़ों का अभिभावक बनने में रूचि दिखा रहे हैं. हमारे वॉर्ड की हरियाली बढ़ानेवाले इस अभियान में नागरिकों की इस तरह की सहभागिता बेहद उत्साहजनक है.”
मेक अर्थ ग्रीन अगेन (MEGA) फाउंडेशन की संस्थापक अनुषा श्रीनिवासन अय्यर कहती हैं, “पेड़ धरती के फ़ेफड़ों की तरह काम करते हैं. वे कार्बन डाइऑक्साइड को ऑक्सीजन में तब्दील कर धरती को सांस लेने देने में मदद करते हैं और धरती के एयर कंडिशनर की तरह काम करते हैं. ऐसे में बीएमसी के असिस्टेंट कमिश्वर विश्वास मोटे द्वारा ताउते तूफ़ान के दौरान गिरे पेड़ों की जगह पर नये पेड़ लगाने के लिए नागरिकों की हिस्सेदार बनाने की पहल सराहनीय कही जाएगी.”
इस ख़ास मौके पर पहुंचे अभिनेता रणवीर शोरी ने कहा, “मैं ये देखकर काफ़ी दुखी हुआ था कि तूफ़ान में इतना पुराना और विशालकाय पेड़ उखड़ गया था. मगर मैं ख़ुश हूं कि अब बीएमसी के अधिकारी उसी जगह पर एक नया पेड़ रोपित करने जा रहे हैं.”इस मौके पर सानिया सईद ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे इस बात की ख़ुशी है कि बीएमसी मूल प्रजातियों के पौधों को फिर से रोपित करने का अभियान चला रही है और मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित महसूस कर रही हूं. देसी पेड़ कम मात्रा में पानी सोखते हैं और उन्हें रोपित किये जाने से आसपास का माहौल भी ख़ुशगवार बनता है.”
किसी और से अफेयर, बेचे जेवर और की मारपीट
मुंबई : आप सभी को पता ही होगा कि निशा रावल और करण मेहरा के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और हाल ही में करण मेहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था करण मेहरा ने अपने सोशल मीडिया पर बताया था कि निशा रावल ने खुद ही अपने माथे को फोड़ लिया है ताकि वह मुझ पर इल्जाम लगा सके निशा रावल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बायता निशा रावल ने ये भी माना कि वो भी तलाक के लिए राज़ी हो गई थीं हालांकि उन्होने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन करण का बर्ताव उनके लिए काफी बदल चुका था. उन्होंने करण पर शादी के जेवर तक बेचने का आरोप लगाया है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम करण मेहरा और निशा रावल के बीच बीती रात जो भी विवाद हुआ वो अब घर की चारदीवारी से बाहर आ गया है. ये शो और नैतिक के फैंस के लिए ये काफी हैरानी भरी खबर है क्योंकि उनके चाहने वालों के बीच उनकी छवि बेहद साफ सुथरी है. अपने बीच विवाद पर अब तक दोनों ही पति -पत्नी ने चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब निशा रावल खुलकर सामने आ गई हैं और उन्होंने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए करण पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
निशा रावल ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस विवाद की जो असली वजह बताई है वो करण का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया है. निशा की माने तो करण काफी समय से उन्हें धोखा दे रहे हैं लेकिन कुछ महीने पहले ही उन्हें सच्चाई का पता चला. उन्होंने उनके मैसेज पढ़े और दोनों को साथ देखने का दावा भी किया. हालांकि पति की इमेज खराब न हो इसके लिए वो चुप्पी साधे रहीं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में निशा ने बीती रात जो कुछ हुआ उसके बारे में भी बताया. उनके मुताबिक उन्होंने करण से अपने रिश्ते के फ्यूचर के बारे में बात करने की कोशिश की. धीरे धीरे बात बढ़ी तो दोनों में बहस शुरू हो गई. इस बीच करण जब उठकर जाने लगे. निशा को लगा कि शायद वो अपने कमरे में जा रहे हैं लेकिन निशा के मुताबिक वो वापस आए और उनका सिर पकड़कर दीवार पर दे मारा जिससे उनके सिर से खून आने लगा लेकिन करण नहीं रुके और उन्होंने निशा का गला भी दबाने की कोशिश की. उस वक्त उनके घर पर सभी लोग मौजूद थे. जिसके बाद निशा ने पुलिस कम्प्लेंट की .
Karan Mehra’s wife Nisha Rawal
जल्द आने वाले हैं और 5 नये गाने
दिल्ली – बॉलीवुड को जम्मू कश्मीर से एक और नया व प्रतिभाशाली चेहरा जैब भट्ट के रूप में मिलने जा रहा है, जिनका न्यू सॉंग ‘याद जाये न‘ आज टी सीरिज से रिलीज हुआ है. और इस गाने को रिलीज के साथ ही जमकर व्यूज मिल रहे हैं. जैब के साथ इस गाने में आष्टा अभय नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी इसमें कमाल की है और लोग उसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. साथ में अभिनेत्री कृति अग्रवाल भी गाने के खूबसूरती को बढ़ाते नज़र आ रही हैं.
जैब के इस नये गाने ‘याद जाये न’ को गाया है मशहूर सिंगर शहीद माल्या ने, जबकि म्यूजिक राज सेन का है. सह निर्माता चन्दन सेठी, लिरिक्स निरंजन कुमार का है. डायरेक्टर संजीव कुमार राजपूत हैं.प्रोजेक्ट इम्तियाज़ भट्ट का है, जो जैब भट्ट के पिता भी हैं और वे वेव फिल्म प्रोडक्शन के ओनर हैं. गाना ‘याद जाये न’ का फर्स्ट लुक भी बेहद आकर्षक था, जिसको लेकर गाने के प्रति दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता थी. आज यह गाना रिलीज के बाद उन्हें बेहद पसंद भी आ रही है.
आपको बता दें कि जैब पावर लिफ्टिंग में जम्मू – कश्मीर में चैम्पियनशिप पावर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब जीत चुके हैं और उनके पास ‘याद जाये न’ गाने के अलावे और 5 गाने हैं, जो आने वाले दो – तीन महीनों में टी सीरिज से ही रिलीज होंगे. इसके साथ ही उनकी एक फिल्म नॉट रीचेबल भी आने वाली है, जिसमे उनके अपोजिट मुग्धा गोडसे होंगी और फिल्म में शक्ति कपूर और शाहबाज़ खान भी. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. जैब की दूसरी फिल्म ट्रैफिकिंग है, जिसमे बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार नजर आयेंगे.
जैब ने गाना ‘याद जाये न’ के लिए स्पेशल थैंक्स दिया है – संतपाल सिंह मान, राज गुप्ता, सुनील जुनेजा, शिवेंधू, जीनत परवीन और अनुज दीक्षित को.
जल्द आने वाले हैं और 5 नये गाने
निर्माता अभिनेता सुरजीत सिँह ने की जरूरतमंदो की मदद
मुंबई – कोरोना महामारी की मार से सरकार ही नहीं फिल्म जगत के जगमगाते सितारे भी आहत हैं| जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म निर्माता और अभिनेता सुरजीत सिंह राठौर की|हमारी न्यूज़ एजेंसी एस एन आई के ‘आफत में राहत के होनहार’…. कार्यक्रम की खोज खबर के दौरान बालीवुड के अभिनेता बिना सुरक्षा तामझाम के चेहरे पर मास्क लगाए जुहू स्थित शनि देव मंदिर के बाहर बैठे जरूरतमंदो को अपने हाथों से खाना बांटते दिखे|
वह भी बिना किसी लंबी लंबी गाड़ियों के कतार के बगैर| माया नगरी इन दिनों कोरोना महामारी के चलते तकरीबन बंदी की कगार पर है|
ऐसे में कलाकारों का अपने प्रशंसकों के बीच पहुंचकर उनकी मदद करना संवेदना की मिसाल है|
Khesarilal Yadav and Pakkhi Hegde
मुंबई : मशहूर अभिनेत्री पाखी हेगड़े का जलवा लंबे वक्त बाद इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक पर सर चढ़ कर बोल रहा है। यही वजह है कि आज उनका एक और गाना रिलीज हुआ और देखते ही देखते कुछ ही घंटों में 6 लाख के आंकड़े को पार कर गया। पाखी का यह गाना ‘जवानी जर्दा के पान’ है, जिसमें उनके साथ भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव भी हैं।
पाखी हेगड़े और खेसारीलाल यादव की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद भी आ रही है। तभी उनका पिछला गाना ‘बंगलिनिया’ आज 51 मिलियन व्यूज के पार चल रहा है। यह पाखी का लंबे समय बाद भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री पहला गाना था। उसके बाद अब यह गाना जवानी जर्दा के पान ने भी आज से धमाल मचा दिया है। इसको लेकर पाखी बेहद खुश हैं और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं कि जिस तरह से अपने मेरे पिछले गाने बंगलिनिया को बेहद प्यार दिया, उसी तरह इस गाने को भी आशीर्वाद दिया। मुझे आपसे और भोजपुरी से बहुत प्यार है, इसलिए आपसे दूरी गवारा नहीं। खेसारीलाल यादव के साथ मेरा यह दूसरा गाना है। आप इसे भी पिछले गाने से भी ज्यादा हिट बनाइए।
आपको बता दें कि गाना ‘जवानी जर्दा के पान’ को PRA फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस खूबसूरत गाने को अपनी खूबसूरत आवाज में खेसारीलाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है। फीट पाखी हेगड़े का है। लिरिक्स आशुतोष तिवारी का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। निर्देशक आशीष सत्यार्थी हैं। कोरियोग्राफर गोल्डी बॉबी है।
Actress Pakkhi Hegde Photo shoot
मशहूर फिल्म अभिनेत्री पाखी हेगड़े अक्सर अपने वर्क लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। इसी बीच उनकी हालिया ट्रेडिशनल और बोल्ड फोटोशूट इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा रहा है। यह फोटोशूट उन्होंने पिंक और ब्लैक कलर के ड्रेस में कराया है, जिसे देख उनके फैंस मदहोश हो रहे हैं। पाखी अक्सर अपने फैशन सेंस से लोगों के बीच चर्चा में रहती हैं। यही वजह है कि उनका ये लुक दिखने में बेहद शानदार है।
पाखी ने ग्लैमरस अंदाज में एक के बाद एक लुभावने पोज देते हुए कई फोटोज क्लिक कराई हैं। उनका ये किलर लुक देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। पाखी के बोल्ड अवतार को देखने के बाद आप चाहकर भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
पाखी हेगड़े ने कुर्सी पर बैठे हुए ब्लैक कलर की बोल्ड ड्रेस में बेहद हॉट अंदाज में पोज देते हुए फोटो क्लिक कराई है, तो पिंक ड्रेस में फूलों के गुलदस्ते के साथ इतनी आकर्षक लग रही हैं, इंटरनेट पर फोटोज़ खूब वायरल होने लगे हैं। वहीं, काउच पर लेटे हुए पाखी हेगड़े का बोल्ड अवतर देखने के बाद हरकोई एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहा है।
आपको बता दें कि हिंद, भोजपुरी व अन्य फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी पाखी एक बार फिर से भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचा रही हैं, तभी उनका गाना बंगलिनिया 51 मिलियन और दूसरा गाना जवानी जर्दा के पान को 1 दिन में एक मिलियन व्यूज मिले। इन दो गानों को मिले रेस्पॉन्स के बाद अब वे जल्द ही निर्देशक सुब्बा राव के साथ फ़िल्म शिवा औऱ सूर्या में भी नज़र आने वाली हैं।।
Actress Pakkhi Hegde Photo shoot
Jugnu Trailer out : मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी है ‘जुगनू’
भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज निर्माता रतनाकर कुमार व अभिनेता अवधेश मिश्रा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जुगनू’ का ट्रेलर आज आउट हो गया है। ट्रेलर वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी हुआ है, जिसमें अवधेश मिश्रा के साथ देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनोद मिश्रा, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान, अनिता रावत, श्वेता वर्मा, अदिति रावत, इशिता पॉल, बबलू सेहरावत और मनोज टाइगर मुख्य भूमिका नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अवधेश मिश्रा ने खुद ही इस फ़िल्म की कहानी लिखी है और इसका निर्देशन किया है।
फिल्म ‘जुगनू’ का ट्रेलर मन को झकझोरने वाला है। फ़िल्म की कहानी शुरू होती है, एक छोटी बच्ची जुगनू के किडनैपिंग से। इसके बाद कहानी में कई शेड्स और इमोशन उभर कर सामने आते हैं। फ़िल्म का ट्रेलर पूरी तरह से अपनी ओर आकर्षित कर लेने वाला है। इसको लेकर रतनाकर कुमार व अवधेश मिश्रा कहते भी हैं कि मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी है ‘जुगनू’, जिसकी कराह सामाजिक कुरीतियों के कान हमेशा अनसुना कर देता है। फिर उस मासूम हृदय की वेदना मानवीय संवेदनाओं को भेदती चली जाती है। यह आम रूटिन फिल्मों से अलग है, इसकी एक झलक फ़िल्म के ट्रेलर में दिख रही है। आशा करता हूँ कि यह सबों को पसंद आएगी, क्योंकि ये कहानी मेरे दिल के करीब है और मैंने कोशिश की है एक ऐसी फिल्म बनाने की, जिस पर भोजपुरी को गर्व हो।
उन्होंने कहा कि यह कहानी एक संजीदा कलाकार मन से निकली है, जो बेहद सौम्य और दिल को छूने वाली है। यह फिल्म लीक से हटकर है। मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है और आगे भी करूंगा। उन्होंने दावा किया कि जुगनू एक ऐसी फिल्म है, जो आज तक किसी ने भोजपुरी में सोचा ही नहीं होगा। फिल्म में इमोशन बहुत है। फिल्म ‘जुगनू’ के को-प्रोड्यूसर के प्रणीत वर्मा हैं। स्टोरी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग और डायरेक्शन अवधेश मिश्रा करेंगे। एक्जक्यूटिव प्रोड्यूसर अनिता रावत हैं। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा और रामचंद्र यादव हैं। म्यूजिक मधुकर आनंद और अमरेश राय का लिरिक्स प्रांती, जगदीश मौर्या और कृष्णा बेदर्दी है। एक्शन दिनेश यादव और डीओपी आर आर प्रिंस और कोरियोग्राफी प्रसून यादव की है।
Jugnu Trailer out
मुंबई : छत्रपति संभाजी महाराज की जयंती के अवसर पर निर्देशक अजित शिरोले और लेखक प्रताप गंगावनेने रिलीज़ किया “Shivputra Sambhaji’ फिल्म का पोस्टर । ‘“Shivputra Sambhaji’ यह एक बहुभाषी फिल्म है ।
बॉलिवुड में संजय लीला भन्साळी और आशुतोष गोवारीकर ऐतिहासिक फिल्मों के लिए जानें जाते है । अब निर्देशक अजित शिरोले ऐतिहासिक फिल्म बनाने का चैलेंज लिया है, यह उनकी पहली बॉलिवुड फिल्म है । अजित शिरोलेने अब तक 13 मराठी फिल्में बनाई है, जिसमें पिछली फिल्म ‘आलंय माझ्या राशीला’ बहोत हिट रहीं । अब अजित शिरोले हिंदी में अपना डेब्यू ‘शिवपुत्र संभाजीसे’ कर रहे है । इस चित्रपट के पोस्टर ने कम समय में फॅन्स में उत्सुकता बढा ली है ।
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में अजितने आगे बताया, “यह मेरा सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है । मुझे एक दशकसेभी अधिक कालावधी इस फिल्म की तैयारी के लिए लगा । इस फिल्म के लिए कई ऐतिहासिक दस्तावेज,पुस्तकें, कादम्बरी, बखर आदि मैंने पढें है । मुझे याद है दस साल पहले जब मैने हॉलिवुड की मूवी ‘300’ देखी, इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट से मै आकर्षित हुआ और उसके बाद ऐसीही व्हिज्युल इफेक्टवाली भव्य फिल्म बॉलिवुड में बनाने का खुदसे वादा किया ।’’
“मैंने संभाजी महाराज पर फिल्म बनाने का फैसला किया, क्योंकि मैं हमेशा से उनसे प्रेरित रहा हूं । छत्रपति संभाजी महाराज बहुत ही बुद्धिमान , शक्तीशाली और चारित्र्यवान राजा थे । उन्होंने कई सारी भाषाओं का ज्ञान बहुत कम उम्र में ही प्राप्त कर लिया था । अन्य भाषाओं के अलावा संभाजी महाराज को संस्कृत भाषा का भी बहुत अच्छे तरीके से ज्ञान था । संभाजी महाराज ने अपनी छोटी उम्र में ही कई सारे शास्त्र भी लिख दिए थे । छत्रपति संभाजी महाराज ने मात्र अपनी 14 वर्ष की आयु में ही बुधभूषण यह संस्कृत ग्रंथ लिखा । तथा नखशिख,नायिकाभेद और सातसतक यह तीन ब्रज भाषाओंमें ग्रंथ लिखे । संभाजी महाराज को लोगोंका नेता कहा जाता था । अपने पिता के जैसे संभाजी राजे ने भी स्वराज का सपना देखा था और उसको पूरा करने के लिए हर एक महत्वपूर्ण प्रयास किए ।
अपनी प्रतिभा, शक्ती, दयालुता और ज्ञान के उत्तम संयोजन के साथ, संभाजी राजे छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए एक आदर्श उत्तराधिकारी साबित हुए । उन्होने अपने स्वराज्य के लिए कई युद्ध लढें । मुझे लगता है कि हर व्यक्ति को संभाजी राजे की कहानी को जानना चाहिए और राष्ट्रीयता की भावना हासिल करनी चाहिए ।” यह कहते हुए निर्देशक अजित शिरोले के आवाज़ में गर्व का अहसास हुआ ।
‘शिवपुत्र संभाजी’ का निर्माण धनराज प्रॅाडक्शन के सहयोग से शिवानी फिल्म के बॅनर तले किया गया है । यह फिल्म 4 भाषाओं में बनेगी । यह फिल्म मराठी फिल्म के एक कुशल लेखक प्रताप गंगावने द्वारा लिखी गई है, जो लगभग 100 फिल्मों और धारावाहिकों के साथ ऐतिहासिक लेखन में निपुण हैं । राजा शिवछत्रपति, स्वराज्य जननी जिजामाता, स्वराज्य रक्षक संभाजी,बाजीराव मस्तानी, यह धारावाहिक उन्होंने लिखे है ।
जैसे ही लॉकडाउन समाप्त होता है, निर्देशक अजित संभाजी राजेसे जुडी हुई रायगड, तुलापूर और संगमेश्वर जैसी ऐतिहासिक स्थानों पर फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बनाई है इस फिल्म के कलाकारों की आधिकारिक घोषणा भी जल्द ही होने वाली है । फिल्म की अधिक जानकारी के लिए हमसे जुडे रहिए ।