नॉएडा : दिल्ली एनसीआर प्रॉपर्टी का बड़ा हब माना जाता है जंहा रियल एस्टेट से जुडी तमाम छोटी बड़ी कंसल्टिंग कंपनी अपनी धमक जमा चुकी है और आये दिन कई तरह के नए नए कीर्तमान स्थापित भी हो रहे है उसी कड़ी में देश के युवा ऊर्जावान शुभम गुप्ता व् विक्रांत माहेश्वरी दोनों साथियो ने मिलकर एक बड़ी Fop Realty नामक रियल स्टेट कंसल्टिंग कम्पनी का निर्माण किया है जो जल्द ही नॉएडा के रियल एस्टेट की दुनिआ में अपना बड़ा नाम स्थापित कर लेगी आपको बताते चले की
Fop Realty रियल्टी एक प्रीमियम लग्जरी और हाई-एंड रियल एस्टेट कंसल्टिंग कंपनी है जो नोएडा में आवासीय और वाणिज्यिक बिक्री और खरीद बाजार के ऊपरी छोर को पूरा करती है। Fop Realty का दृष्टिकोण उपभोक्ता के लिए व्यावसायिकता, विश्वास और सम्मान पर आधारित है। Fop Realty कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शुभम गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की हमारे पास नोएडा में रियल एस्टेट कंसल्टेंसी स्पेस में एक प्रीमियम और सम्मानजनक ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति का सर्वोत्तम लाभ उठाने के लिए विविध प्रकार के अनुभव और कौशल के साथ युवा और गतिशील एजेंटों और पेशेवरों की एक सक्षम टीम है।
Fop Realty टीम की स्थापना सुभम गुप्ता और विक्रांत माहेश्वरी ने की है, जो संबंधित उद्योगों के दो अत्यधिक अनुभवी पेशेवर हैं। आज, उत्कृष्टता के लिए यह प्रतिबद्धता नोएडा समुदायों, प्रीमियम टाउनशिप, स्टैंडअलोन लैंडमार्क और वाणिज्यिक स्थानों में लाखों वर्ग फुट की संपत्ति की बिक्री और खरीद को परिवर्तित कर चुके है । Fop Realty कंपनी का गठन वर्ष 2019 में रियल एस्टेट पेशेवरों में गुणवत्तापूर्ण बिक्री और खरीद की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने के लिए किया गया था और नोएडा में रियल एस्टेट कंसल्टिंग कंपनी स्पेस में विश्वास की कमी और पर्याप्त परिश्रम अंतराल को दूर करने के लिए किया गया था। हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हम लक्ज़री रियल एस्टेट बाजार के शीर्ष क्षेत्रों में तेजी से चढ़ गए हैं और भारत में पहली सही मायने में सम्मानित वैश्विक रियल एस्टेट फर्म बनने का लक्ष्य रखते हैं।