Maharashtra : गोवा में विधान सभा चुनाव होने वाले है जिसे लेकर ना सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस भी जोस शोर से तइयारिओं में लगी हुई है। गोवा के चुनावी कांग्रेस ने इस बार बड़ी ही मज़बूती से बनायीं है डोर तो डोर कैम्पेन कर कांग्रेस के प्रत्याशी केदार नायक लोगो से उनकी परेशानी और ज़रूरते जाने में जुट गए है। 15 दिन से डोर टू डोर कैंपेन कर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी केदार नायक का कहना है कि लोगों की पसंद इस बार सिर्फ और सिर्फ केदार नाईक है जो कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी चुने गए हैं, केदार नायक का कहना है कि डोर टू डोर कैंपेन के दौरान उन्हें पता चला कि उनके प्रति लोगों में खूब प्यार और सम्मान है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में गोवा में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।
कांग्रेस के प्रत्याशी केदार नायक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की विपक्षी दल को लगता है की सिर्फ रोड बना देना ही विकास होता है। उन्होने ने आगे बताया की जितने भी लोगो से उन्होने जनसम्पर्क किया सभी ने विपक्ष के खिलाफ ही बात कही और यह भी कहा की पिछले 10 सालों में रोड को छोड़ कर कोई विकास नहीं हुआ है। केदार नायक का मानना है की जनता को सब पता है की पिछले 5 सालों में कितना विकास हुआ है और इसका जवाब इस चुनाव में विपक्ष को मिल जाएगा।
Whatch Video : https://youtu.be/OIl2MLFNXac
केदार नायक के साथ खड़े समर्थकों ने कहा की कांग्रेस के प्रत्याशी केदार नायक भारी मतों के साथ इस बार के चुनाव में विजय होंगे साथ ही उन्होने कहा की यूथ उनके साथ खड़ा है और पूरा यूथ केदार नायक के साथ खड़ा है, उन्होने आगे कहा केदार नायक ने कितने विकास कार्य किये है ये इन सब बातों को यहाँ की जनता बखूबी जानती है और वपक्ष ने जनता से कितने झूट बोले है ये भी जनता जानती है तो इस बार सिर्फ और सिर्फ केदार नायक जनता के प्यार और भारी मतों से अपनी सरकार बांयेंगे ये तय है।
Goa Assembly Elections 2022: गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स हॉल, पणजी में जय महा भारत पार्टी का शुभारंभ किया गया। पार्टी की स्थापना इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान श्री अनंतविष्णु देवा प्रभु ने की थी। पार्टी गोवा राज्य के आगामी विधानसभा आम चुनाव 2022 में सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव एजेंडे के साथ चुनाव लड़ रही है।
अगर यह पार्टी चुनाव में जीतेगी तो लोग उठा सकेंगे ऐसे फायदे: 100% मुफ्त शिक्षा, मुफ्त दवा और उपचार प्रदान करना; 100% रोजगार; सबसे अच्छी सड़कें और बुनियादी ढांचा; विधायकों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों में स्थायी अधिकारी और निवास, पीने और अन्य उद्देश्यों के लिए सर्वोत्तम पानी की सुविधा प्रदान करना; समुद्रम आरती (समुद्र पूजा) के साथ बड़े पैमाने पर पर्यटन को बढ़ावा देना; विभिन्न क्षेत्रों में लड़कियों और महिलाओं की सहायता और सुरक्षा को प्रोत्साहित करना; सभी क्षेत्रों में युवाओं को उनके विकास के लिए वरीयता देना; और शांति स्थापित करने और गोवा को एक शक्तिशाली राज्य बनाने के लिए उचित कानून और व्यवस्था बनाए रखना।
गोवा राज्य विधानसभा चुनाव फरवरी 2022 में होने वाले हैं। सत्ता के लिए लड़ रहे गोवा के राजनीतिक युद्ध के मैदान में मौजूदा भाजपा, कांग्रेस, एमजीपी, जीएफपी, क्रांतिकारी गोवा, और नए प्रवेश, टीएमसी और आप अन्य प्रमुख खिलाड़ी हैं।
जय महा भारत पार्टी एक नई दिल्ली स्थित राजनीतिक पार्टी है जिसने असम और 2014 के लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव लड़ा है, लेकिन कभी भी कोई निर्वाचन क्षेत्र नहीं जीता है।