मुंबई : समाजवादी पार्टी के उत्तर पश्चिम जिला इकाई ने जोगेश्वरी वार्ड संख्या 78 में नशा मुक्ति आंदोलन के जरिए लोगों को इस बुराई के प्रति जागरूक किया| स्टॉप ड्रग नाम की इस मुहिम के जरिए जोगेश्वरी के स्लम एरिया खासतौर पर प्रेम नगर, अमीना नगर झूला बाजार आदि के बच्चों और युवाओं के बीच मुहिम शुरू की गई है|
सपा उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष कृष्ण दत्त दुबे ने बताया कि जिन बच्चों-युवाओं के हाथ में किताबें होनी चाहिए उनके हाथ में आज नशे का सामान है|इसके पीछे सरकार और पुलिस के नकारेपन का हाथ है|
उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी नशा आंदोलन के जरिए प्रशासन व पुलिस को चेताना चाहती है कि, इस धंधे के पीछे जो भी लोग हैं उनकी जगह सिर्फ जेल है| अगर पुलिस ऐसे ही हाथ पर हाथ धरे बैठी रही तो सपा का हर कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर नशा बेचने वालों को पकड़ेगा और पुलिस के हवाले करेगा|
इस मौके पर जोगेश्वरु तालुका अध्यक्ष रासिद खान ने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता अबू आजमी शुरू से ही नशे के विरुद्ध मुहिम चला रहे हैं| उन्हीं के नेतृत्व में जोगेश्वरी में नशा आंदोलन चलाया गया है|
सुरखाब अली ने आंदोलन के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक लोग हमारे आंदोलन को दबाने के लिए डराने धमकाने का प्रयास कर रहे हैं| इसमें इससे हमारे हौसले में कोई कमी नहीं आएगी|आंदोलन के दौरान लाला भाई,मो शहाब, माजिद आदि ने भाग लिया |