सैदपुर : गाजीपुर जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 7 मार्च को मतदान होगा। मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे चुनाव प्रचार भी परवान चढ़ने लगा है। सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुभास पासी ने तेलियानी गोरखा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के बाद सुभास पासी ने कहा कि मैंने निरंतर 10 वर्ष तक क्षेत्र के जनता की सेवा की।
उनके हर दुख-दर्द में उनके साथ खड़ा रहा। उसका लाभ मुझे मिल रहा है। क्षेत्र के लोगों का मुझे व्यापक जनसमर्थन मिला। सुभास पासी ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी ने हमे जीवन मे समानता से और सम्मान से जीने का अधिकार दिया है क्षेत्र की जनता को संवोधित करते हुए सुभास पासी ने कहा कि क्षेत्र में लगे महापुरुषों की प्रतिमायों बाबा साहेब अंबेडकर और संत रवि दास की छतों का निर्माण कार्य कराएंगे ।
Madiyahun : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर हर खबर इस वक्त माईने रखती है की किस प्रकार आने वाले समय में कोनसी पार्टी का किस क्षेत्रा में कितना जलवा बिखरने वाला है। हालांकि हर दल का प्रत्याशी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर इस बार का विधान सभा चुनाव अपने नाम करने की पूरी कोशिश कर रहा है। फ़िलहाल उत्तर प्रदेश में बसपा सपा और भाजपा के बीच भारी मुकाबला होता हुआ दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मड़ियाहूं विधान सभा क्षेत्र से बसपा के चुने गए प्रत्याशी आनंद दुबे से बात चित कर कई मद्दों के बारे में जानकर हासिल हुई। आपको बता दे आनंद दुबे पिछले 10 से 12 से लगातार मड़ियाहूं की आम जनता के लिए सामाजिक कार्य करते आ रहे है। जिसके बाद इस बार वह एक बसपा की तरफ से उम्मीदवार बन कर खड़े हुए है वह भी जनता के आग्रह करने पर।
Whatch Video : https://youtu.be/e2QhRqULMjA
जनता की इच्छा से वह इस बार बसपा के प्रत्याशी के रूप में जनता के सामने आये है। आनंद दुबे का कहना है की मड़ियाहूं में हमारा प्रथम मुद्दा सड़क शिक्षा और रोज़गार होगा। उन्होंने कहा की फ़िलहाल मड़ियाहूं की सड़कों की हालत बेहद ख़राब है और अगर जनता भारी बहुमत के साथ इस बार हमें सेवा करने का मौका देती है तो हम सबसे पहले सड़क को बनाने का काम शुरू करंगे.
साथ ही विपक्ष पर सवाल पूछने पर आनंद दुबे ने कहा की विपक्ष ने भी काम किया है ऐसा नहीं है की उन्होंने कुछ काम नहीं किया बस वह अनुभव ना होने के कारण सरकार की योजनाओं को लोगो तक नहीं पोहोंचा पाई, जिस कारण मड़ियाहूं के लोग आज भी सरकार की कई योजनओं से वंचित है साथ ही उन्होंने कहा की हमारे पास अनुभव और ताकत दोनों है और अगर जनता हमे मौका देगी तो हम सभी विकास कार्य और योजनाओं को जनता तक ज़रूर पोहुंचायेंगे।
Badlapur : उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर इस वक्त ना सिर्फ भाजपा और कांग्रेस बल्कि आम आदमी पार्टी भी पुरे दम ख़म के साथ चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशियों के साथ जनता के सामने अपने दिल्ली मॉडल के साथ वोट मांगने का प्रयास कर रही है, आपको बता दे आम आदमी पार्टी ने इस बार अपने सभी प्रत्याशी युवा चुने है, जिसके चलते इलाके के सभी युवा भी इस बार आम आदमी पार्टी को समर्थन देते नज़र आ रहे है। आम आदमी पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में शिक्षा और रोज़गार का मुद्दा लेकर जनता के सामने आयी है।
Whatch Video : https://youtu.be/JT6Don9CZMg
हमारी टीम ने उत्तर प्रदेश में हर इलाके के हर प्रत्याशी से बात चित कर इस बार के जित के मुद्दों को जानने की कोशिश की, आपको बता दे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राहुल शर्मा जो इस बार बदलापुर से चुनाव के लिए प्रत्याशी चुने गए उनसे बात चित कर पता चला की वह इस बार जनता के सामने शिक्षा रोज़गार बिजली और पानी का मुद्दा लेकर सामने आये है। वो एक युवा है जिसके चलते उन्हे युवा का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राहुल शर्मा ने बताया की वह दिल्ली मॉडल के साथ बदलापुर की जनता से वोट बटोरना का पूरा प्रयास कर रहे है। उन्होने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में बदलापुर में विकास की बेहद ज़रुरत है और अगर जनता उन्हे मौका देगी तो वह शिक्षा और रोज़गार को प्राथिमिकता बनाते हुए वह इस क्षेत्र में काम शुरू करेंगे। इस बार के बदलापुर विधान सभा क्षेत्र के चुनाव में जानना काफी दिलचस्ब होगा की जनता इस बार किस पार्टी के प्रत्याशी को सेवा करने का मौका देगी।
Jaunpur : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव इस वक्त सुर्ख़ियों में बना हुआ है, उत्तर प्रदेश में हर दल का हर प्रत्याशी अपनी तरफ से जनता को लुभा कर वोट मांगने की पूरी कोशिश कर रहा है ,उत्तर प्रदेश में इस वक्त तीसरे चरण का चुनाव समाप्त हुआ जहा लोगो ने जम कर मतदान किया कर हर प्रत्याशी और नेता अपनी तरफ से पूरी कोशिश करके जनता के वोट बटोरे।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर विधान सभा क्षेत्र की बात करे तो यहाँ के जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी रिंकू सिंह को चुना गया है। जहा उनसे बात चित के दौरान उनके प्राथमिक मुद्दों के बारे में पता चला। उन्होने बताया की जौनपुर में अगर जनता उन्हे सेवा करने का मौका देती है तो वह सबसे पहले शिक्षा और रोज़गार को प्राथमिकता बनाते हुए काम शुरू करेंगे।
Whatch Video : https://youtu.be/4rlc0LbDTYc
साथ ही उन्होने कहा की जौनपुर में मौजूद मेडिकल कॉलेज में सबसे पहले वो जौनपुर के निवासियों के लिए 50% की क्षमता के साथ सीट रिज़र्व करवाएंगे ताकि सबसे पहले यहाँ के लोगो को मेडिकल कॉलेज का लाभ उठा सके, क्यूंकि लोग बहार से आकर हमारे क्षेत्र के सुविधाओं का लाभ उठाते है लेकिन यहाँ के निवासियों को ही सुविधा का लाभ नहीं मिल पता।
तो इस वक्त जौनपुर के क्षेत्र में रिंकू सिंह के लिए रोज़गार और शिक्षा पहला मुद्दा होगा सत्ता में आने के बाद। साथ ही जौनपुर के निवासियों के लिए 50% की क्षमता के साथ रिजर्वेशन रहेगा। रिंकू सिंह का प्लान जायनॉर को लेकर एक दम साफ़ और सीधा है की विकास का पहला रास्ता है शिक्षा और रोज़गार। तो ये देहना बेहद दिलचस्ब होगा की क्या रिंकू सिंह को जनता सेवा करने का मौका देगी?
Saidpur : उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव इस वक्त सुर्ख़ियों में बना हुआ है, बात करे इस बार के चुनाव की तो इस बार भाजपा के साथ सपा भी खूब आगे बढ़ती दिखाई दे रही है और भाजपा के बीते कार्यकाल को देखते हुए जनता इस बार सपा को मौका देने का ख्याल बना रही है। इसका अंदाज़ा हमने लोगो से बात चित कर लगाया हमने ये जानने की कोशिश की इस बार जनता किसे सत्ता में आने का मौका देगी भाजपा या सपा।
आपको बता दे हमारी ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान हमने उत्तर प्रदेश के सैदपुर के औड़िहार खुर्द के लोगो से बात की जहा वर्त्तमान में समाजवादी पार्टी सत्ता में विराजमान है और शायद एक बार फिर सापा ही सत्ता में दिखाई देगी। लोगो का मानना है की विकास तो सैदपुर और सभी इलाके में हुआ है जो की बाबा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किया गया है। कुछ लोगो का मानना है की इस बार भी सपा ही आएगी तो वही कुछ लोगो को उम्मीद है की इस बार भी उत्तर प्रदेश में कमल ही खिलेगा।
Whatch Video : https://youtu.be/64syGjyWR_A
सैदपुर के लोग इस विधान सभा चुनाव को लेकर बेहद उत्साही नज़र आ रहे है। जनता का मानना है की कुछ चीज़े है जो अभी भी विकसित नहीं हुई है और अभी भी उनपर काम करना बेहद ज़रूरी है तो वही कुछ लोगो का मानना है की विकास तो काफी हद तक हुआ है जिसके चलते योगी आदित्यनाथ की सरकार एक और बार सत्ता में आएगी।
जौनपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जौनपुर जनपद के चुनाव मैदान में उतर रहे प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुँचे उसी कड़ी में पूरे उत्तर प्रदेश में पूरी शक्ति के साथ चुनाव मैदान में उतरा जन संकल्प भागीदारी मोर्चा चुनाव लड़ रहा है ,जौनपुर जनपद में जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशियों का नामांकन जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्य के मौजूदगी में किया गया मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सभी पार्टियों ने भर्ष्टाचार में लिप्त और अपराधी छवि वाले लोगो को टिकिट दिया है जो उन पार्टियों की नीयत को दर्शाता है
यूपी चुनाव में सिर्फ एक पार्टी जन अधिकार पार्टी ने पढे लिखे योग्य साफ सुथरी छवि वाले व्यक्तियों युवाओ को जनता की सेवा के लिए चुनाव मैदान में उतारा है जन अधिकार पार्टी के किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ किसी भी तरह का कोई भी मुकद्दमा नही है ,इस बार यूपी की जनता ने जन संकल्प भागीदारी मोर्चा की सरकार बनाने का मन बना लिया साथ ही जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष बाबू सिंह कुशवाह को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय किया है । हम सभी वर्गो और सभी समुदाय के लिए कार्य करेंगे.
Mumbai : संगीत जगत के एक और मशहूर संगीतकार को भारत ने खो दिया, लता मंगेशकर के गम से अभी संगीत के चाहने वाले निकले ही नहीं थे एक और दुख भरी खबर आज सुबह सामने आ गयी। बप्पी लाहड़ी के निधन से संगीत जगत के हर कलाकार शोक में है पहले लता दीदी और बप्पी लाहड़ी का निधन। बप्पी लाहड़ी का निधन 16 फरवरी की सुबह। बप्पी लाहड़ी को 90’s का पॉप सिंगर कहा जाता था। क्यूंकि उन्होने कई डिस्को सांग गाये थे। बप्पी लाहड़ी बंगाली बराह्मन परिवार से आते है उनके माता पिता दोनों शास्त्री संगीत के चहिते थे। बप्पी लाहड़ी का निधन 69 वर्ष में हुआ है।
आपको बता दे की बप्पी लाहड़ी पहले से ही कई बिमारियों से परेशान थे और उनके इलाज कई दिनों से चल रहे थे साथ कुछ समय पहले वे कवीड पॉजिटिव हुए जिसके कुछ समय बाद वह ठीक भी हो गए थे। इसी तरह कई दिनों से बप्पी लाहड़ी का स्वस्थ ख़राब चल रहा था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने आज सुबह एक डॉक्टर के हवाले से बताया कि गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.
बता दें कि बप्पी लाहिड़ी का असली नाम अलोकेश लाहिड़ी है, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में बप्पी लाहिड़ी के नाम से जाना जाता है. वह सिंगर होने के साथ-साथ कम्पोजर, राजनेता और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी थे. वह भारतीय सिनेमा में डिस्को म्यूजिक को एक अलग अंदाज के साथ लेकर आए थे. उनके डिस्को डांसर, वारदात, नमक हलाल, शराबी, कमांडो जैसी फिल्मों में हिट ट्रैक्स थे जो आज भी फेमस हैं.
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश का चुनाव सुर्ख़ियों में बना हुआ है, यहाँ बीजेपी कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ जनता का वोट बटोरने में लगे हुए है। सक्षम न्यूज़ इंडिया की टीम उत्तर प्रदेश में पोहोंचकर हर एक परर्तषि से बात चित कर उनके द्वारा किये गए विकास कार्य को जानने की कोशिश कर रही है। बसपा के प्रत्याशी डॉ मनवेन्द्र राय जो मोहम्मदाबाद से चुने गए है, उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया
डॉ मनवेन्द्र राय ने बताया की आने वाले दिनों में अगर जनता हमे मौका देती है तो सबसे पहले वो बिजली पानी सड़क को ठीक करने काम साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने का काम करेंगे। उनके साथ मौजूद समर्थक ज़ोर ज़ोर से डॉ मनवेन्द्र राय का नारा लगाकर अपना समर्थन दिखाते नज़र आये। डॉ मनवेन्द्र राय का मानना है की इस बार बसपा की सरकार का सत्ता में आने की पूरी सम्भावना है।
बसपा प्रत्याशी डॉ मनवेन्द्र राय का कहना है की हमारे साशन में लोगो को अच्छा कानून और अछि सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने दावा किया की आने वाले समय में अगर जनता हमे मौका देगी तो हम महंगाई बेरोज़गारी और बिजली यानी इन सभी चीज़ों में सुधर लाने का काम करेंगे जो पिछली सरकार नहीं कर पायी थी। पुरे दावे और भरोसे के साथ डॉ मनवेन्द्र राय अपनी जीत का दावा करते हुए दिखाई दिए
Narendranagar : उत्तराखंड के नरेंद्र नगर विधान सभा क्षेत्र में प्रगति की लहर उठ रही है, जहाँ एक के बाद एक विकास कार्य होते चले जा रहे है वो भी सिर्फ भाजपा के विधायक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में। आपको बता दें पहाड़ों पर स्तिथ नरेंद्र नगर के सभी इलाके जहा कुछ वर्ष पहले सिर्फ एक दूर दराज गांव के नाम से जाने जाते थे वह आज प्रगतिशील क्षेत्र बन गए है।
साथ ही आपको बता दें नरेंद्र नगर विधानसभा अपने विकास कार्यों के वजह से ही नही अपितु यहां के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की वजह से भी काफी पहचान रखता है। विधायक सुबोध उनियाल के प्रयास से स्थापित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की वजह से सेंटर के आसपास के क्षेत्रों का काफी तेजी से विकास हुआ ही है साथ मे लोगों का कारोबार भी विकसित हुआ है। अब यहां से ट्रेनिंग प्राप्त कर पुलिस के जवान जनता की सेवा कर रहे हैं।
वहीँ नरेंद्र नगर में आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो किसी भी सुविधा से वंचित हो। पेय जल, शिक्षा, घर घर बिजली से लेकर खेल के क्षेत्र तक सुबोध उनियाल ने विकास कार्य कर लोगो का दिल जीता है जिस कारन नरेंद्र नगर का हर युवा सुबोध उनियाल के पक्ष में बात करता हुआ नज़र आता है। साथ ही शिक्षा के मामले में बात करे तो अब बच्चों अभिभावक भी बेहद निश्चंत हो गए है दूर विद्यालय की बजाये अब उनके निकट ही उन्हे सुविधा प्राप्त हो रही है।
नरेंद्रनगर : पहाड़ों से पलायन की वजहों में शामिल शिक्षा का मुद्दा हमेशा से अहम रहा है । उत्तराखंड की एक बड़ी आबादी दूरदराज के पहाड़ों पर बसी है जिसके चलते उन्हें तमाम तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । बात अगर प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तथा प्रोफेशनल एजुकेशन की करें तो यहां के नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक सुबोध उनियाल के प्रयास से प्राथमिक से लेकर महाविद्यालय तथा पॉलिटेक्निक तक के शैक्षणिक संस्थान अव्वल हैं। तीन पॉलिटेक्निक,चार महाविद्यालय तकरीबन डेढ़ सौ से ज्यादा प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में पहाड़ पर बसे बच्चों से लेकर युवाओं को बेहतर शिक्षा मुहैया हो रही है।
जिसके चलते उन्हें अब पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है । इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी पहले की तुलना में बड़े हैं। आपको बता बताते चले कि नरेंद्र नगर विधानसभा पूरे उत्तराखंड प्रदेश में अव्वल होने के साथ पूरे प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र के नंबर वन के पायदान पर है आखिर पूरे प्रदेश में कैसे शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बना है नरेंद्र नगर इसके पीछे की कहानी को समझते है पूरे उत्तराखंड में 110 महाविद्यालय जिसमे सबसे ज्यादा चार महाविद्यालय नरेंद्रनगर विधनसभा में है इसी तरह प्रदेश के 75 पॉलिटेक्निक में से सबसे ज्यादा संख्या 3 नरेंद्र नगर में है इसी कड़ी में अगर ITI की बात करे तो प्रदेश के सबसे ज्यादा ITI पांच नरेंद्र नगर में हैं।
साथ ही प्रदेश में सबसे ज्यादा 44 इंटर कॉलेज और 22 हाईस्कूल है इसके साथ साथ राजीव नवोदय विद्यालय का देवलधार में बनाया गया , कस्तूरवा गांधी विद्यालय आमपाटा में बनाया गया ,केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत के साथ साथ नरेंद्रनगर में लॉ कॉलेज का शिलान्यास किया गया ये सभी विकास कार्य पूरे प्रदेश में ही नही शिक्षा को लेकर देशभर में कीर्तिमान स्थापित करतें है।
आपको बता दें प्राथमिक शिक्षा के लिए जहां पहले बच्चों को कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था वहीं अब पहाड़ के अधिकांश गांव में प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों के बन जाने के बाद बच्चों का समय और उनकी सुरक्षा में खासा फर्क पड़ा है। जिसके चलते एक तरफ जहां बच्चे खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके अभिभावक भी राहत महसूस कर रहे हैं। इसके साथ ही स्कूलों का जाल बिछाने से शैक्षणिक रोजगार के अवसर भी पहले की तुलना में ज्यादा हुए हैं।