सैदपुर : गाजीपुर जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 7 मार्च को मतदान होगा। मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे चुनाव प्रचार भी परवान चढ़ने लगा है। सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुभास पासी ने तेलियानी गोरखा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के बाद सुभास पासी ने कहा कि मैंने निरंतर 10 वर्ष तक क्षेत्र के जनता की सेवा की।
उनके हर दुख-दर्द में उनके साथ खड़ा रहा। उसका लाभ मुझे मिल रहा है। क्षेत्र के लोगों का मुझे व्यापक जनसमर्थन मिला। सुभास पासी ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी ने हमे जीवन मे समानता से और सम्मान से जीने का अधिकार दिया है क्षेत्र की जनता को संवोधित करते हुए सुभास पासी ने कहा कि क्षेत्र में लगे महापुरुषों की प्रतिमायों बाबा साहेब अंबेडकर और संत रवि दास की छतों का निर्माण कार्य कराएंगे ।
Madiyahun : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर हर खबर इस वक्त माईने रखती है की किस प्रकार आने वाले समय में कोनसी पार्टी का किस क्षेत्रा में कितना जलवा बिखरने वाला है। हालांकि हर दल का प्रत्याशी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर इस बार का विधान सभा चुनाव अपने नाम करने की पूरी कोशिश कर रहा है। फ़िलहाल उत्तर प्रदेश में बसपा सपा और भाजपा के बीच भारी मुकाबला होता हुआ दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश के मड़ियाहूं विधान सभा क्षेत्र से बसपा के चुने गए प्रत्याशी आनंद दुबे से बात चित कर कई मद्दों के बारे में जानकर हासिल हुई। आपको बता दे आनंद दुबे पिछले 10 से 12 से लगातार मड़ियाहूं की आम जनता के लिए सामाजिक कार्य करते आ रहे है। जिसके बाद इस बार वह एक बसपा की तरफ से उम्मीदवार बन कर खड़े हुए है वह भी जनता के आग्रह करने पर।
Whatch Video : https://youtu.be/e2QhRqULMjA
जनता की इच्छा से वह इस बार बसपा के प्रत्याशी के रूप में जनता के सामने आये है। आनंद दुबे का कहना है की मड़ियाहूं में हमारा प्रथम मुद्दा सड़क शिक्षा और रोज़गार होगा। उन्होंने कहा की फ़िलहाल मड़ियाहूं की सड़कों की हालत बेहद ख़राब है और अगर जनता भारी बहुमत के साथ इस बार हमें सेवा करने का मौका देती है तो हम सबसे पहले सड़क को बनाने का काम शुरू करंगे.
साथ ही विपक्ष पर सवाल पूछने पर आनंद दुबे ने कहा की विपक्ष ने भी काम किया है ऐसा नहीं है की उन्होंने कुछ काम नहीं किया बस वह अनुभव ना होने के कारण सरकार की योजनाओं को लोगो तक नहीं पोहोंचा पाई, जिस कारण मड़ियाहूं के लोग आज भी सरकार की कई योजनओं से वंचित है साथ ही उन्होंने कहा की हमारे पास अनुभव और ताकत दोनों है और अगर जनता हमे मौका देगी तो हम सभी विकास कार्य और योजनाओं को जनता तक ज़रूर पोहुंचायेंगे।
Badlapur : उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर इस वक्त ना सिर्फ भाजपा और कांग्रेस बल्कि आम आदमी पार्टी भी पुरे दम ख़म के साथ चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशियों के साथ जनता के सामने अपने दिल्ली मॉडल के साथ वोट मांगने का प्रयास कर रही है, आपको बता दे आम आदमी पार्टी ने इस बार अपने सभी प्रत्याशी युवा चुने है, जिसके चलते इलाके के सभी युवा भी इस बार आम आदमी पार्टी को समर्थन देते नज़र आ रहे है। आम आदमी पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में शिक्षा और रोज़गार का मुद्दा लेकर जनता के सामने आयी है।
Whatch Video : https://youtu.be/JT6Don9CZMg
हमारी टीम ने उत्तर प्रदेश में हर इलाके के हर प्रत्याशी से बात चित कर इस बार के जित के मुद्दों को जानने की कोशिश की, आपको बता दे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राहुल शर्मा जो इस बार बदलापुर से चुनाव के लिए प्रत्याशी चुने गए उनसे बात चित कर पता चला की वह इस बार जनता के सामने शिक्षा रोज़गार बिजली और पानी का मुद्दा लेकर सामने आये है। वो एक युवा है जिसके चलते उन्हे युवा का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राहुल शर्मा ने बताया की वह दिल्ली मॉडल के साथ बदलापुर की जनता से वोट बटोरना का पूरा प्रयास कर रहे है। उन्होने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में बदलापुर में विकास की बेहद ज़रुरत है और अगर जनता उन्हे मौका देगी तो वह शिक्षा और रोज़गार को प्राथिमिकता बनाते हुए वह इस क्षेत्र में काम शुरू करेंगे। इस बार के बदलापुर विधान सभा क्षेत्र के चुनाव में जानना काफी दिलचस्ब होगा की जनता इस बार किस पार्टी के प्रत्याशी को सेवा करने का मौका देगी।
Jaunpur : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव इस वक्त सुर्ख़ियों में बना हुआ है, उत्तर प्रदेश में हर दल का हर प्रत्याशी अपनी तरफ से जनता को लुभा कर वोट मांगने की पूरी कोशिश कर रहा है ,उत्तर प्रदेश में इस वक्त तीसरे चरण का चुनाव समाप्त हुआ जहा लोगो ने जम कर मतदान किया कर हर प्रत्याशी और नेता अपनी तरफ से पूरी कोशिश करके जनता के वोट बटोरे।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर विधान सभा क्षेत्र की बात करे तो यहाँ के जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी रिंकू सिंह को चुना गया है। जहा उनसे बात चित के दौरान उनके प्राथमिक मुद्दों के बारे में पता चला। उन्होने बताया की जौनपुर में अगर जनता उन्हे सेवा करने का मौका देती है तो वह सबसे पहले शिक्षा और रोज़गार को प्राथमिकता बनाते हुए काम शुरू करेंगे।
Whatch Video : https://youtu.be/4rlc0LbDTYc
साथ ही उन्होने कहा की जौनपुर में मौजूद मेडिकल कॉलेज में सबसे पहले वो जौनपुर के निवासियों के लिए 50% की क्षमता के साथ सीट रिज़र्व करवाएंगे ताकि सबसे पहले यहाँ के लोगो को मेडिकल कॉलेज का लाभ उठा सके, क्यूंकि लोग बहार से आकर हमारे क्षेत्र के सुविधाओं का लाभ उठाते है लेकिन यहाँ के निवासियों को ही सुविधा का लाभ नहीं मिल पता।
तो इस वक्त जौनपुर के क्षेत्र में रिंकू सिंह के लिए रोज़गार और शिक्षा पहला मुद्दा होगा सत्ता में आने के बाद। साथ ही जौनपुर के निवासियों के लिए 50% की क्षमता के साथ रिजर्वेशन रहेगा। रिंकू सिंह का प्लान जायनॉर को लेकर एक दम साफ़ और सीधा है की विकास का पहला रास्ता है शिक्षा और रोज़गार। तो ये देहना बेहद दिलचस्ब होगा की क्या रिंकू सिंह को जनता सेवा करने का मौका देगी?
Varanasi : उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव इस वक्त सुर्ख़ियों में बना हुआ है। वाराणसी विधान सभा क्षेत्र में इस बार भाजपा और कांग्रेस के साथ साथ आम आदमी पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी उतार कर चुनावी मैदान का खेल और भी रोचक बना दिया है जिस तरह आम आदमी पार्टी दिल्ली में काम कर रही है उसी तरह बाकी क्षेत्रों में भी अपने प्रत्याशी उतार कर लोगो को विकास की ओर ले जाने की तईयारी कर रही है। वाराणसी दक्षिण में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजित सिंह से हुई हमारी खास बात चित।
वाराणसी दक्षिण में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजित सिंह ने कई मुद्दों पर बात की, सबसे पहले उन्होने इस चीज़ का दावा किया की उत्तर प्रदेश में अगर सबसे ज्यादा किसी क्षेत्र में भ्रष्टाचार हुआ है तो वो है बनारस, उनका मानना है की वाराणसी के दक्षिण में अँधा धुंध भ्रष्ट्राचार हुआ और होता ही जा रहा है और भाजपा के कार्यकाल में तो बोहोत ही ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले सामने आये है। अजित सिंह का कहना है की लोग मेरी ईमानदारी पर मुझे वोट देगें क्यूंकि में वाराणसी के दक्षिण क्षेत्र में 2 साल से निर्दलीय पार्षद हु इसीलिए में यहाँ के भ्रष्टाचार से बखूबी वाकिफ हु।
Whatch Video : https://youtu.be/vRSqu9Bw7W8
अजित सिंह का कहना है की शिक्षा चिकित्सा और सुरक्षा यह तीनो काम जनप्रति नीदिध्त्व का पहला काम होता है तो भाजपा ने यह काम करके कोई बड़ा काम नहीं किया है। उन्होने कहा की यह सभी कार्य देश के संविधान ने लोगो को दिए है। उनका कहना है की सिर्फ अरविन्द केजरीवाल ही ऐसे नेता है जिन्हे लोगो की आशाव्यक आवशकताएँ अच्छे से पता है की शिक्षा और रोज़गार एक बड़ा मुद्दा है जिसे लेकर काम करना उत्तर प्रदेश में बेहद ज़रूरी है। यह देखना काफी दिलचस्ब होगा की आने वाले इस चुनाव में वाराणसी की जनता किसे अपना प्रत्याशी बना कर विकास करने का मौका देगी।
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की लहर गली गली में है और हर किसी की ज़बान पर है, की इस बार जनता किसे सत्ता में चुन कर मौका देने का सोच रही है। वही हमारी टीम सक्षम न्यूज़ इंडिया ने ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान भाजपा के प्रत्याशी से बात चित कर इस बात का पता लगाने की कोशिश की, की इस बार भाजपा के प्रत्याशी किन मुद्दों को लेकर जनता के समक्ष जा कर उनसे वोट मांगने का प्रयास कर रहे है। बदलापुर से भाजपा के प्रत्याशी रमेश मिश्रा से प्रश्न उत्तर कर कई बातों के बारे में पता चला।
रमेश मिश्रा भाजपा के प्रत्याशी है जो की बदलापुर विधान सभा से चुनाव के लिए एक बार फिर से लोगो के समर्थन के साथ सत्ता में आने का विचार लेकर चुनावी मैदान में उतरे है। पिछले 3 सालों से रमेश मिश्रा बदलापुर के लोगों के लिए काम करते आ रहे है और साथ ही उन्होने कई विकास कार्य भी किये है ऐसा रमेश मिश्रा का कहना है साथ ही उन्होने बताया की ना ही लोगो ने उनसे किसी काम के लिए कहा और ना ही उन्होने लोगो से कोई वादे कई बल्कि वह अपने प्लान के हिसाब से बदलापुर में काम करते चले गए जो लोगो को बेहद पसंद आया
साथ ही उन्होने बताया की लोग उनके विकास कार्य से बेहद खुश है और प्रभावित भी है। रमेश मिश्रा का कहना है बीते सालों में उन्होने पानी बिजली सड़क और शिक्षा के विभाग में काफी विकास किया है। जिससे बदलापुर की जनता काफी प्रभवित नज़र आती है उन्होने जनता की तरफ से जवाब देते हुए कहा की मुझे वोट मांगने की ज़रूरत नहीं है जनता को मेरा काम दिख रहा है जिसे देख जनता एक बार फिर भाजपा को सेवा करने का मौका देगी और उत्तर प्रदेश के बदलापुर विधान सभा में एक बार फिर से कमल ज़रूर खिलेगा.
Saidpur : उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव इस वक्त सुर्ख़ियों में बना हुआ है, बात करे इस बार के चुनाव की तो इस बार भाजपा के साथ सपा भी खूब आगे बढ़ती दिखाई दे रही है और भाजपा के बीते कार्यकाल को देखते हुए जनता इस बार सपा को मौका देने का ख्याल बना रही है। इसका अंदाज़ा हमने लोगो से बात चित कर लगाया हमने ये जानने की कोशिश की इस बार जनता किसे सत्ता में आने का मौका देगी भाजपा या सपा।
आपको बता दे हमारी ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान हमने उत्तर प्रदेश के सैदपुर के औड़िहार खुर्द के लोगो से बात की जहा वर्त्तमान में समाजवादी पार्टी सत्ता में विराजमान है और शायद एक बार फिर सापा ही सत्ता में दिखाई देगी। लोगो का मानना है की विकास तो सैदपुर और सभी इलाके में हुआ है जो की बाबा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किया गया है। कुछ लोगो का मानना है की इस बार भी सपा ही आएगी तो वही कुछ लोगो को उम्मीद है की इस बार भी उत्तर प्रदेश में कमल ही खिलेगा।
Whatch Video : https://youtu.be/64syGjyWR_A
सैदपुर के लोग इस विधान सभा चुनाव को लेकर बेहद उत्साही नज़र आ रहे है। जनता का मानना है की कुछ चीज़े है जो अभी भी विकसित नहीं हुई है और अभी भी उनपर काम करना बेहद ज़रूरी है तो वही कुछ लोगो का मानना है की विकास तो काफी हद तक हुआ है जिसके चलते योगी आदित्यनाथ की सरकार एक और बार सत्ता में आएगी।
जौनपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जौनपुर जनपद के चुनाव मैदान में उतर रहे प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुँचे उसी कड़ी में पूरे उत्तर प्रदेश में पूरी शक्ति के साथ चुनाव मैदान में उतरा जन संकल्प भागीदारी मोर्चा चुनाव लड़ रहा है ,जौनपुर जनपद में जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशियों का नामांकन जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्य के मौजूदगी में किया गया मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सभी पार्टियों ने भर्ष्टाचार में लिप्त और अपराधी छवि वाले लोगो को टिकिट दिया है जो उन पार्टियों की नीयत को दर्शाता है
यूपी चुनाव में सिर्फ एक पार्टी जन अधिकार पार्टी ने पढे लिखे योग्य साफ सुथरी छवि वाले व्यक्तियों युवाओ को जनता की सेवा के लिए चुनाव मैदान में उतारा है जन अधिकार पार्टी के किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ किसी भी तरह का कोई भी मुकद्दमा नही है ,इस बार यूपी की जनता ने जन संकल्प भागीदारी मोर्चा की सरकार बनाने का मन बना लिया साथ ही जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष बाबू सिंह कुशवाह को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय किया है । हम सभी वर्गो और सभी समुदाय के लिए कार्य करेंगे.
जौनपुर : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तहत सातवें व अंतिम चरण के मतदान के लिए वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में काफी चहलपहल है। एक दिन के अवकाश के बाद बुधवार की सुबह से सभी जिलों के कलेक्ट्रेट क्षेत्र में काफी गहमागहमी देखने को मिली।
बुधवार को जौनपुर के जफराबाद सीट से जाप (जन अधिकार पार्टी) प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं नामांकन के दौरान जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्य भी मौजूद रही मीडिया से बातचीत के दौरान जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश राजभर ने बताया की जनता मंहगाई ,बेरोजगार से त्रस्त है जनता इस बार बदलाव के मूड में है जनता का अपार समर्थन का मिल रहा है ,क्षेत्र की जनता चाहती है इस बार क्षेत्र का विधायक क्षेत्र के बेटे को ही चुनेंगे।
जौनपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों और प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए उतर चुके है उसी कड़ी में आज जन भागीदारी संकल्प मोर्चा के बैनर तले जन अधिकार पार्टी सदर विधानसभा प्रत्याशी के रूप में विवके मौर्य ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल किया इस दौरान समर्थको के उत्साह और जुनून देखने को मिला ,
बाबू सिंह कुशवाहा जिंदाबाद के नारों से जौनपुर कलक्ट्रेट गूंज उठा मीडिया से बातचीत के दौरान जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी विवेक मौर्य ने कहा कि में क्षेत्र की जनता और क्षेत्र के युवायों के आशीर्वाद के साथ साथ हमारे राष्ट्रीय अध्य्क्ष बाबू सिंह कुशवाहा और महिला शक्ति राष्ट्रीय महासचिव सुषमा मौर्य के आशीर्वाद लेकर नामांकन किया है ।
जौनपुर सदर विधानसभा मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ,सड़क ,पानी, विजली ,शिक्षा हमारे अहम मुद्दे है जन अधिकार पार्टी की बिचारधारा सबको हिस्सेदारी और हर वर्ग को हिस्सेदारी के मुद्दे पर चुनाव मैदान में हूँ ,क्षेत्र की जनता अगर अपना प्यार और आशीर्वाद देती है तो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करूंगा ,क्षेत्र के हर वर्ग और हर समुदाय का विकास करूँगा ।