इन्दौर। भाजपा के पितृ पुरूष भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्य स्मरण के उपलक्ष्य में अटल काव्यांजलि का आयोजन भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला इन्दौर ग्रामीण द्वारा आज संभागीय कार्यालय में शाम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट रहें। इनके साथ आयोजक इंदौर जिला अध्यक्ष ग्रामीण डॉ. राजेश सोनकर, भाजयुमो, इन्दौर ग्रामीण अध्यक्ष श्रवण चावड़ा, मनोज ठाकुर उपस्थिति रहें।
सर्वप्रथम मंत्री सिलावट जी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक मनोज ठाकुर द्वारा मंत्री तुलसी सिलावट जी का स्वागत किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने आयोजन में शिरकत करने वाले कवियों का स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि ‘पितृ पुरूष श्रद्धेय अटल जी एक कवि हॄदय राजनेता रहें जिनसे प्रेरणा प्राप्त कर हम राजनीति सीखते और अनुसरण करते हैं। आज कवि रत्न को कवियों की काव्यांजलि के माध्यम से स्मरण कर रहे वही श्रेष्ठ हैं।’
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत के बाद सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन का आरंभ हुआ जिसमें पहले क्रम पर शाजापुर के आए कवि गोविंद दांगी ने ओजस्वी धारा से काव्य पाठ आरम्भ कर राम जी और केवट के प्रसंग को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। तदुपरांत मुम्बई के हास्य कवि हिमान्शु बवंडर ने अटल जी के व्यक्तित्व पर कविता पढ़ने के बाद हास्य के छन्द पढ़ें। राजगढ़, धार के गीतकार गौरव साक्षी ने कैसे मानें की “अटल” खुद वक़्त बन कर टल गया जैसी कविताओं से काव्य पाठ शुरू कर रामगीत इत्यादि पढ़ा। इस क्रम के बाद भोपाल की कवियित्री अपूर्वा चतुर्वेदी ने ध्वज अम्बर तक लहराएं जैसे गीतों से ओज का समा बांधा। कवि सम्मेलन का शिखर कलश मंचों के स्थापित हास्य कवि दिनेश दिग्गज जी ने रखा और अपने काव्य पाठ में शिक्षाओं के साथ विशुद्ध हास्य के गीत और कविता का वाचन किया। कवि सम्मेलन का संचालन अंतराष्ट्रीय कवि अतुल ज्वाला ने किया। आयोजन में मातृभाषा उन्नयन संस्थान के अध्यक्ष डॉ.अर्पण जैन ‘अविचल’, शिव डिंगु, घनश्याम नारोलिया विशिष्ट आतिथ्य में उपस्थित रहें।
अंत में आभार डॉ. राजेश सोनकर ने माना।
आयोजन में शहर के प्रबुद्ध भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जन भी सम्मिलित हुए।
मुंबई : एक ओर जहां संपूर्ण भारत में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण आम जीवन थम सा गया है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की नगरसेवक और कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्य में लगे हुए हैं। रविवार को मुंबई के मलाड वेस्ट स्थिति वार्ड 35 के आउटसाइड मोतीलाल ओसवाल में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर की शुरुवात बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी की उपस्थिति में किया गया।
सांसद गोपाल शेट्टी ने मीडिया से बात करते हुए कहा मैं भारतीय जनता पार्टी और बीजेपी नगरसेविका सेजल देसाई, कर्तव्य फॉउंडेशन , ये तीन लोगो ने मिल कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया है और बड़ा उत्साह यहाँ देखने को मिल रहा है पॉलिटिशियन को में हमेशा कहते रहता हु मोदी जी जब कहते है देश में जब युवाओं की जनसख्या बढ़ते जा रही है तो ये संकेत होता है पार्टी में काम करने वाले लोगो को और नए लोगो को जोड़ कर आगे चलना चाहिए।
बीजेपी नगरसेविका सेजल देसाई का कहना था वार्ड 35 रक्तदान शिविर करने में हमेशा आगे रहता है क्यों की हमारा वार्ड और हमारे कार्यकर्ता ऐसा मानते है की रक्त दान महा दान है ये ऐसा एक दान है जो गरीब भी अमीर को देता सकता है। और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोगो को रक्त दान करना चाहिए कोरोना काल में देखा होगा कोरोना की दूसरी लहर थी तभी लोगो को प्लेट लेट ब्लड की कमी हो रही थी उस टाइम भी हम लोगो के द्वारा रक्तदान शिविर किया था क्यों की उस समय पर गोपाल शेट्टी जी ने अनाउंस किया था पांच हज़ार बोटल रक्त इकठा करना है क्यों की उस समय लोगो को सच में रक्त की जरुवत थी और कोरोना टाइम में किसी को कोरोना हुआ है किसी ने वैकसीन लिया हुआ है तो उसमे रक्त कम होते है और आज यहाँ वार्ड ही नहीं बल्कि दूर दूर से लोगो ने आ कर रक्त दान किया है यहाँ कांदिवली ,गोरेगांव,नायगांव से लोगो ने यहाँ रक्त दान किया मैं उन सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करता हूँ कोरोना टाइम से ये मेरे वार्ड में 9 रक्त दान शिविर है।
बीजेपी नगरसेविका सेजल देसाई का कहना था वार्ड 35 रक्तदान शिविर करने में हमेशा आगे रहता है क्यों की हमारा वार्ड और हमारे कार्यकर्ता ऐसा मानते है की रक्त दान महा दान है ये ऐसा एक दान है जो गरीब भी अमीर को देता सकता है। और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोगो को रक्त दान करना चाहिए कोरोना काल में देखा होगा कोरोना की दूसरी लहर थी तभी लोगो को प्लेट लेट ब्लड की कमी हो रही थी उस टाइम भी हम लोगो के द्वारा रक्तदान शिविर किया था क्यों की उस समय पर गोपाल शेट्टी जी ने अनाउंस किया था पांच हज़ार बोटल रक्त इकठा करना है क्यों की उस समय लोगो को सच में रक्त की जरुवत थी और कोरोना टाइम में किसी को कोरोना हुआ है किसी ने वैकसीन लिया हुआ है तो उसमे रक्त कम होते है और आज यहाँ वार्ड ही नहीं बल्कि दूर दूर से लोगो ने आ कर रक्त दान किया है यहाँ कांदिवली ,गोरेगांव,नायगांव से लोगो ने यहाँ रक्त दान किया मैं उन सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करता हूँ कोरोना टाइम से ये मेरे वार्ड में 9 रक्त दान शिविर है।
इंदौर: अखिल भारतीय बलाई महासंघ के तत्वावधान में देश भर में हो रहे दलित अत्याचार के खिलाफ महासंघ के बैनर तले समग्र दलित समाज लामबंद हुआ ।।
और अपना आक्रोश व्यक्त करने सैकड़ो की संख्या में सम्भाग आयुक्त कार्यालय इंदौर पहुँचे ।।
ज्ञापन की सूचना 1 दिन पूर्व से सोशल मीडिया पर चलाई गई थी ।समय से पूर्व ही दलित समाज के लोगों का कमिश्नर कार्यालय आना शुरू हो गया था ।
सभी समाजजन गाँधी हॉल में एकत्रित हुए और रैली के रूप में नारे (जय भीम) लगाते हुए कमिश्नर कार्यालय पहुचे ।
ज्ञापन लेने sdm उपस्थित हुए परन्तु प्रदर्शनकारी नहीं माने और कमिश्नर को ज्ञापन देने के लिए अड़े रहे।
ततपश्चात डिप्टी कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव आये और समाजजनों को समझाने का प्रयास किया परन्तु । आन्दोलनकारी नहीं माने और वहीं पर धरना प्रदर्शन करने लगे । ततपश्चात संभाग आयुक्त श्री पवन शर्मा पधारें और ज्ञापन लिया ।
ज्ञापन का वाचन अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने किया और देशभर में हो रहे दलित अत्याचार का विवरण दिया ।।
ज्ञापन में मुख्य रूप से
_________
1) राजस्थान के झालरापाटन में 1/7/21 को वाल्मीकि समाज के समाजसेवी भाई कृष्णा वाल्मीकि पर 7 कुख्यात बदमाशो
1) सागर कुरैशी
2) अख्तर कुरैशी
3) ताबिल कुरैशी
4) समीर कुरैशी
5) साजिद कुरैशी
6) काला कुरैशी
7) शानू कुरैशी
द्वारा जानलेवा हमला किया गया था । जिसमें कृष्णा वाल्मीकि की मौत हो गई।
हत्यारों ने अपना खौफ कायम रखने के लिए हत्या का विडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल भी किया ।
ऐसे दुर्दांत अपराधियों को फांसी की मांग को लेकर तथा मृतक की विधवा मां को 50 लाख रूपये की मुआवजा राशि दी जाए तथा मृतक आश्रित को शासकीय नौकरी में नियुक्ति की जाएं ।
साथ ही
2) पिछले सप्ताह राजस्थान के गंगा नगर में मुस्लिम समुदाय के गुंडो द्वारा दलित बुजुर्ग को सरेआम पीटा गया था । उस पिटाई का भी विडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई । फलस्वरूप आरोपी के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नही हुई ।
3) पिछले माह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के नूरपुर ग्राम में जो कि मुस्लिम बाहुल्य हैं। यहां पर दलित समाज की बारात पर हमला कर गांव में रहने वाले सभी दलित परिवारों को मारा पीटा गया फलस्वरूप 110 दलित परिवारों को गांव में रहना मुश्किल कर दिया । मुस्लिम समुदाय के दबंग लोगो ने इतना प्रताड़ित किया कि 110 दलित परिवारों को गांव से पलायन करने पड़ा ।
4) बिहार के ग्राम पूनिया मझवा मैं मुस्लिम समुदाय के 150 से अधिक लोगो की भीड़ ने 20 दलित घरो को जलाया व जानलेवा हमला किया और दलित महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटना को अंजाम दिया । उक्त हमले में 2 दलित व्यक्तियों की मौत हो गई ।।
5) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पश्चात मुस्लिम समुदाय
की भीड़ ने कई दलितों को मौत के घाट उतारा और महिलाओं से सार्वजनिक गैंग रेप किया । यहाँ तक कि गर्भवती महिलाओं को भी नही बक्शा उनके साथ भी ज्यादती की गई ।
6) 2 दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के कानपुर के देहात गांव में दबंगो द्वारा दलित के साथ मारपीट कर मलद्वार में डंडा घुसेड़ा गया ।
7) पिछले दिनों देवास जिले के नेमावर में दलित समाज के 1 ही परिवार की 5 सदस्यो के साथ दबंगो द्वारा बलात्कर करके उनकी हत्या की गई और उनको 10 फीट गड्ढे में में गाड़ दिया गया । जिनके कंकाल डेढ़ माह पश्चात् आरोपी के खेत में ही खुदाई के दौरान मिले ।
8) 2 दिन पूर्व राजस्थान के भीलवाड़ा मैं दलित युवक को पेड़ से बांध कर पीटा गया । तत्पश्चात उसके गुप्तांगो पर मिर्च पाउडर डाला गया ।
9) पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर मैं नाबालिग बच्ची के साथ नशेड़ियों ने गैंगरेप किया । उसके बाद नाबालिग दलित बच्ची की हत्या कर दी गई ।
10) पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के देहात में 11 वर्षीय बच्ची के साथ गांव के दबंगों ने दुष्कर्म किया उसके बाद दलित बच्ची के हाथ पैर उखाड़ कर उसकी हत्या कर दी गई ।
11) पिछले महीने उड़ीसा के गौरेनमुण्डा गांव मे दबंगो द्वारा 60 दलित परिवारों का गांव से सार्वजनिक बहिष्कार कर उनका हुक्का पानी बंद कर दिया गया ।। वहाँ भी दबंगो के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नही की गई ।
12) बिहार के गया क्षेत्र में दबंग सरपंच द्वारा दलित युवक से बेरहमी से मारपीट कर थूक चटवाया गया ।
लगभग सभी मामलों में दबंगों द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किए गए । उक्त घटनाओं से प्रतीत होता है कि दबंगो में कानून व पुलिस का कोई डर या भय नहीं है।। यह सब घटनाएं पिछले दो माह के भीतर की हैं । इन घटनाओं के पिछे कहीं न कहीं लच्चर न्याय प्रणाली या कुंठाग्रस्त राजनीति हैं ।
इसलिये जो वर्ग हजारों सालों से यातनाएं सहन कर रहा है । इस वर्ग की सुरक्षा हेतू कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है । ताकि हमारा शोषित पीड़ित समाज सम्मान का जीवन जी सकें।।
आन्दोलन में मुख्य रूप से
महिला प्रदेश अध्यक्ष
डा लता मालवीय
वरिष्ठ समाजसेवी
सन्तोष जी कल्याने
मुकेश केरो
भाजपा पार्षद
मांगीलाल पहलवान
वरिष्ठ समाज सेवी
चिंटू मालवीय
प्रदेश महामंत्री
दिनेश हिरवे
संभाग अध्यक्ष
निर्मला वानखेड़े
महिला संभाग अध्यक्ष
ऋतु छाबड़ा
सदस्य मानव अधिकार आयोग
सन्तोष नागर
वरिष्ठ नगर अध्यक्ष
सन्नी गवली
युवा नगर अध्यक्ष
रोहित आंजना
जिला उपाध्यक्ष
लक्ष्मण खेड़े
निमाड़ प्रभारी
सचिन कोचले
विद्यार्थी महासंघ अध्यक्ष
सुरेन्द्र लॉट
समाज सेवी ,
सहित सैकड़ों की संख्या में दलित समाज के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी मौजूद थे ।।.
देवास : देवास जिले के नेमावर में बलाई समाज के एक ही परिवार के 5 सदस्यों को मारने वाले आरोपियों के खिलाफ सी. बी. आई. जांच की मांग व आरोपियों को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को 1_1 करोड़ रुपए मुआवजा राशि व पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने और नेमावर थाना प्रभारी अविनाश सिंग सेंगर को निलंबित करने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार और महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष डा. लता मालवीय के नेतृत्व में नेमावर थाने का घेराव किया गया । तात्कालिक थाना प्रभारी की लापरवाही बरतने से यह हत्याकांड हुआ । इसलिए गैर जिम्मेदार थाना प्रभारी को तुरंत बर्खास्त किया जाए । की मांग को लेकर समाजजन थाने बाहर धरने पर बैठ गए । धरना प्रदर्शन लगभग डेढ़ घण्टे तक चला तत्पश्चात एडिशनल एसपी और एसडीएम द्वारा 2 दिन की मोहलत मांगी गई और कहा की एसपी साहब से चर्चा कर 2 दिवस में थाना प्रभारी को बर्खास्त कर दिया जायेगा ।
इस आश्वाशन के पश्चात् समाजजनो ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया ।
महामहिम राष्ट्रपति के नाम नेमावर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान त्रिलोचन गोड नेमावर पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन प्रेषित किया गया और माननीय अनुविभागीय अधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय ने सम्पूर्ण दलित बलाई समाज को आश्वस्त किया की नेमावर थाना प्रभारी को 2 दिवस के भीतर निलंबित किया जाएगा और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता की जाएगी ।इस प्रदर्शन के दौरान
संजय जी सोलंकी भीम सेना संयोजक डा सत्येंद्र सोलंकी
युवा प्रदेश अध्यक्ष अ भा. बलाई महासंघ अमरीश बिजोनिया
प्रदेश अध्यक्ष अ भा. ब. विद्यार्थी महासंघ चिंटू मालवीय
महामंत्री अ.भा. ब. महासंघ दिनेश हिरवे संभाग अध्यक्ष अ.भा. ब. महासंघ सरिता मालवीय
जिलाध्यक्ष देवास मिश्रीलाल चौहान
निर्मला वानखेड़े संतोष गोयल मुकेश गोयल ओम भावसार शुभम मालवीय
जयंत मालवीय कैलाश मालवीय
परमानन्द पिपलोदिया,योगेंद्र चौहान
श्याम मनसोरे ,धीरज मालवीय, बाला पूर्विया, दिलीप पंवार,रतनलाल गोयल
सुशील चौहान,राजेश गोयल,राजेश मंसोरे,सुनील शितोले,रोहित चौहान
अखिल चौहान,दीपक मालवीय ,लोकेंद्र चौहान,रोहित चौहान ,रवि दुधानिया,गब्बर चौहान
कान्हा मंडला,राहुल पंवार,मोहित मालवीय,शंकरलाल विश्वकर्मा
जयपाल मालवीय,राजेश चक्रवर्ती
धमेंद्र तोमर,चंदर खत्री,जितेन्द्र तोमर
प्रेम पांचाल,गंगाराम मालवीय,राहुल मालवीय,मदन पहलवान,संजय सिसोदिया,मनीष निशोद,सुरेश साकले
नरेश मानिक,प्रकाश,पिपलोदे,लक्ष्मण,सिटोले पार्षद,ब्रजेश जी और अन्य समाज जन उपस्थित हुए ।
मुंबई : करणी सेना मुंबई के बीएमसी चुनाव (BMC ELECTION) में सभी जातियों के लोगों को साथ लेकर मैदान में उतरेगी| यह कहना है मुंबई आए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार का| एसएनआई से खास बातचीत में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बीएमसी चुनाव को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के रणनीति पर बात की|
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी बीएमसी चुनाव में उनकी पार्टी पूरे दमखम से अपने प्रत्याशी उतारेगी| उनका कहना है कि महाराष्ट्र खासतौर पर मुंबई की जनता शिवसेना, कांग्रेस,राकांपा की खिचड़ी सरकार समेत सभी दलों से ऊब चुकी है|
करणी सेना ने मुंबई में सर्वे किया है| जनता सभी दलों से त्रस्त है| इसीलिए हमारी पार्टी पढ़े-लिखे, गरीब- मजदूर सभी वर्गों को जातिगत भेदभाव से परे रखकर आगामी बीएमसी चुनाव में टिकट देगी|
योगेंद्र सिंह का दावा है कि उनकी पार्टी का बीएमसी चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन होगा| चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के चयन और पार्टी की रणनीति पर बताते हुए उन्होंने कहा, कि करणी सेना की कोर कमेटी ही सब कुछ तय करेगी| कोरोना महामारी के दौरान करणी सेना द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मास्क, सैनिटाइजर समेत रक्तदान और राशन का वितरण न सिर्फ मुंबई बल्कि सभी प्रदेशों में किया है|
मुंबई : समाजवादी पार्टी के उत्तर पश्चिम जिला इकाई ने जोगेश्वरी वार्ड संख्या 78 में नशा मुक्ति आंदोलन के जरिए लोगों को इस बुराई के प्रति जागरूक किया| स्टॉप ड्रग नाम की इस मुहिम के जरिए जोगेश्वरी के स्लम एरिया खासतौर पर प्रेम नगर, अमीना नगर झूला बाजार आदि के बच्चों और युवाओं के बीच मुहिम शुरू की गई है|
सपा उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष कृष्ण दत्त दुबे ने बताया कि जिन बच्चों-युवाओं के हाथ में किताबें होनी चाहिए उनके हाथ में आज नशे का सामान है|इसके पीछे सरकार और पुलिस के नकारेपन का हाथ है|
उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी नशा आंदोलन के जरिए प्रशासन व पुलिस को चेताना चाहती है कि, इस धंधे के पीछे जो भी लोग हैं उनकी जगह सिर्फ जेल है| अगर पुलिस ऐसे ही हाथ पर हाथ धरे बैठी रही तो सपा का हर कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर नशा बेचने वालों को पकड़ेगा और पुलिस के हवाले करेगा|
इस मौके पर जोगेश्वरु तालुका अध्यक्ष रासिद खान ने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता अबू आजमी शुरू से ही नशे के विरुद्ध मुहिम चला रहे हैं| उन्हीं के नेतृत्व में जोगेश्वरी में नशा आंदोलन चलाया गया है|
सुरखाब अली ने आंदोलन के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक लोग हमारे आंदोलन को दबाने के लिए डराने धमकाने का प्रयास कर रहे हैं| इसमें इससे हमारे हौसले में कोई कमी नहीं आएगी|आंदोलन के दौरान लाला भाई,मो शहाब, माजिद आदि ने भाग लिया |
आज कांग्रेस के दिग्गज नेता शक्ति सिंह गोहिल से दिल्ली में मुलाकात की
दिल्ली : पूर्वांचल के कद्दावर नेता राणा सुजीत सिंह ने आज कांग्रेस के दिग्गज नेता शक्ति सिंह गोहिल से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पूर्वांचल के लोगों को फिर से दिल्ली वापसी कराने और उन्हें दिल्ली में आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करने के मुद्दे पर विस्तार से बातचीत हुई। इसके बाद राणा सुजीत सिंह ने कहा कि शक्ति सिंह गोहिल से हमारी मुलाकात औपचारिक थी, जिसमें उन्हें हमारा मार्गदर्शन किया। दिल्ली के मुददों पर गंभीर चर्चा भी हुई।
उन्होंने कहा कि इस मुलाकात की खास बात यह रही कि दिल्ली से 50 प्रतिशत से ज्यादा पलायित पूर्वांचल के लोगों को फिर से दिल्ली के अंदर लेकर आना है। उन्होंने मुझे यह कार्य सौंपा है और कहा कि दिल्ली में सभी पूर्वांचल के भाई खुश रहने चाहिए। इसके लिए मैं भी कृत संकल्पित हूं और अपने पूर्वांचल के भाइयों से आग्रह करता हूँ कि आप वापस दिल्ली आ जाईये। जो समस्या सरकार नहीं सुन रही उनकी लड़ाई हम लड़ेंगे। और शक्ति सिंह गोहिल की पूर्वांचली में काफ़ी अछी पैठ मानी जाती है ।
वहीं, उन्होंने सरकार की नाकामी पर भी जबरदस्त हमला बोला और कहा कि जब देश में लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए वैक्सीन की जरूरत है, तब देश की सरकार ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए माथापच्ची कर रहे हैं। उनकी चिंता जनता कभी नहीं रही, जिस वजह से एक महामारी में भी इस सरकार ने जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया और उत्तर प्रदेश के इलेक्शन में व्यस्त हो गई है। लेकिन इस मुश्किल वक़्त में भी कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मजबूती से खड़ी है और हर सम्भव मदद जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने के लिए बिल्कुल असफल है । इस महामारी से निजात भी कोंग्रेस ही दिलाएगी क्यूँकि जो देश 70 साल से चला रही है उन्ही को देश चलाना भी आता है ना की सिर्फ़ बात करनी आती है सिर्फ़ हर तरह की बात ।पर सचाई आपलोगों के सामने है सिर्फ़ सरकार की ग़लतियों की वजह से हमने 7 साल गँवा दिया है और हमारा देश इससे 50 साल तो कम से कम पीछे चला गया है और ये हमारे लिए सबसे दुःख की बात है।
स्पंदन सामाजिक संस्था के सहयोग से वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ
मुंबई : कोविड टीकाकरण के नाम पर महाराष्ट्र सरकार और मुख्य विपक्षी दल भाजपा में घमासान चरम पर है| एक तरफ राज्य सरकार के वैक्सीनेशन सेंटर पर ताले लटक रहे हैं तो,वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक अपने स्तर पर वैक्सीन का जुगाड़ कर कैंप का आयोजन कर रहे हैं|
मलाड से बीजेपी विधायक अतुल भातखळकर ने मलाड पूर्व स्थित चिल्ड्रन अकादमी में अपोलो अस्पताल तथा स्पंदन सामाजिक संस्था के सहयोग से वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया| इस मौके पर बीजेपी विधायक ने कहा कि 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों को एक हजार लागत मूल्य पर वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है| उन्होंने कहा कि रोजाना बारह सौ लोगों को रजिस्ट्रेशन व स्लॉट बुकिंग के माध्यम से वैक्सीन की डोज दी जाएगी| अभी तक 35 सौ से ज्यादा लोगों ने इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है| इस मौके पर भाजपा विधायक अतुल भागलकर ने महाराष्ट्र सरकार पर वैक्सीन को लेकर गंभीर आरोप भी लगाए| उनका कहना है कि जब अपोलो, सिंबायोसिस, रिलायंस फाउंडेशन सहित निजी अस्पतालों तक को वैक्सीन उपलब्ध हो जा रही है तब, महाराष्ट्र सरकार तथा बीएमसी के सेंटरों पर बीते कई दिनों से ताले क्यों लगें हैं? जबकि सीएम उधव ठाकरे ने कहा था कि ग्लोबल टेंडर के जरिए वैक्सीन खरीदने के लिए उनका चेक तैयार है| बीजेपी विधायक ने साफ तौर पर कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार व बीएमसी टीकाकरण अभियान शीघ्र ही नहीं शुरू करेगी तो आने वाले दिनों में हम आंदोलन करेंगे| जिसके माध्यम से बीएमसी व सरकार से उसकी लापरवाही का कारण पूछा जाएगा|
नगर सेवक हाजी हलीम ने कराया मस्जिद का जीर्णोद्धार
मुंबई : बीएमसी वार्ड क्रमांक 96 से शिवसेना के नगरसेवक हाजी अलीम खान ने स्थानीय मस्जिद का कराया जीर्णोद्धार|
नगरसेवक ने बताया कि मस्जिद में नमाज पढ़ने की जगह काफी छोटी थी जिससे इलाके के लोगों को नमाज पढ़ने में दिक्कत आ थी|
इसी को ध्यान में रखकर मस्जिद के खाली पड़े जगह की मरम्मत कराकर नमाज पढ़ने की जगह को बढ़ाया गया है|
इसी के साथ ही काफी समय से बिना उपयोग के गुसलखाने की मरम्मत और साफ सफाई कराकर उसे फिर से इस्तेमाल में लाने लायक बना दिया गया है|
उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों तथा अपने फंड के सहयोग से क्या सारे काम कराए गए हैं|नगरसेवक हाजी हलीम खान ने बताया कि मस्जिद की साफ सफाई और मरम्मत में तकरीबन 9 महीने का समय लगा|
इस काम में इलाके के नासिर भाई, बाबूलाल सहित बहुत से लोगों का साथ रहा|
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मेट्रो लाइन 2ए और लाइन 7
रिपोर्ट – शालिनी सिंह
मुंबई – मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने इस नए मेट्रो रूट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. दहिसर से गोरेगांव पूर्व तक की मेट्रो लाइन पर पहले फेज का ट्रायल शुरू किया गया है. MMRDA आयुक्त आर ए राजीव के मुताबिक 4 महीने ट्रायल चलेगा उसके बाद सभी सुरक्षा मानकों के परीक्षण के बाद अक्टूबर महीने से आम जनता इसमें सफर कर सकती है.
मुंबई में मेट्रो लाइन 2A और 7 पर आज से 20 किलोमीटर दूरी तक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हुआ. यानी मेट्रो दहिसर से डीएननगर और दहिसर से अंधेरी वेस्ट रुट वाले मेट्रो के ट्रायल रन का आज उद्घाटन हुआ. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. दहिसर से गोरेगांव पूर्व तक की मेट्रो लाइन पर पहले फेज का ट्रायल शुरू किया गया है.
मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण आयुक्त आर ए राजीव के मुताबिक 4 महीने ट्रायल चलेगा उसके बाद सभी सुरक्षा मानकों के परीक्षण के बाद अक्टूबर महीने से आम जनता इसमें सफर कर सकती है. आज दोपहर 12.30 बजे इसे कांदिवली हाईवे पर आकुर्ली रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाई.