उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के मशीहा बनेंगे बीडी सिंह
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी आरपीआई पार्टी को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए मुंबई के तेज तर्रार नेता उत्तर प्रदेश का भाजपा ओबीसी सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बीडी सिंह को उत्तर प्रदेश में एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है इस जिम्मेदारी के तहत उन्हें उत्तर प्रदेश के 75 जिले में ओबीसी सेल को बढ़ाने और विकास से जोड़ने की बड़ी जिम्मीदरी दी गई है. भाजपा में शामिल होने के बाद बीडी सिंह की जिम्मेदारियां बढ़ गई है.
उत्तर प्रदेश में भारी जीत के बाद उन्हें यह मौका दिया गया है उन्होंने यह भी कहा है कि कई जिलों में उन्होंने प्रचार किया था जिन जिलों में उन्होंने प्रचार किया था उन जिलों में ज्यादा सीटें भाजपा ने जीत हासिल की है. सिंह ने कहां की आरपीआई से उनका कोई मोहभंग नहीं हुआ है बल्कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक बड़ा मौका दिया है इसी मौके के तहत अब यूपी में पिछड़े और दलित समुदाय के विकास का कार्य करेंगे. यूपी में ओबीसी समाज में जिस तरह की परेशानियां है जिसकी जिम्मेदारी है वह उस परेशानी को उच्च नेताओ के माध्यम से हल कर उन्हें भाजपा की प्रमुख विकास धारा में शामिल करें.
अगर आपको शरीर की हर जरूरत के लिए अलग अलग तरह का पानी मिलने लगे तो आप कहेंगे? हैरान हो गए न! लेकिन आयोनिया वाटर आयोनाइजर से अब यह संभव है। इस आयोनाइजर से आप एक दो नहीं बल्कि छह तरह का पानी प्राप्त कर सकते हैं। पीने के लिए अलग, खाना पकाने के लिए अलग, शरीर की सुंदरता के लिए, घर के बहुत से सामान को कीटाणु मुक्त करने के लिए, बेहतर सेहत के लिए अलग। आयोनिया आयोनाइजर से यह पानी लाइव मिलता है। जिस जरूरत के लिए पानी चाहिए, उतने ही पीएच का पानी हमें इससे मिल जाता है। यह पानी हमें कई तरह की बीमारियों से बचाता है। साथ ही सैनिटाइजर और डिसइंफेक्टर का भी काम करता है। आयोनिया वाटर आयोनाइजर की लांचिग के अवसर पर कंपनी के एमडी देवराज जी तथा कंपनी के दिल्ली वितरक संदीप चौहान एवं मुकेश पंवार सहित सभी कर्मचारी भी उपस्थित थे। देवराज जी ने बताया कि आज के प्रदूषित जीवन में स्वस्थ रहना भी बहुत मुश्किल हो गया है। दवाओं पर भी बहुत खर्च होता है। लेकिन आयोनिया अल्कालाइन वाटर आपको बेहतर स्वास्थ्य ही नहीं देता बल्कि डाक्टर से भी दूर रखता है।
Congress : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने पिछले महीने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को एक पत्र लिखा था. इस पत्र के माध्यम से राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाने में ट्विटर की ‘अनजाने में मिलीभगत’ रही है. राहुल ने एक सरकारी अभियान पर प्लेटफॉर्म पर उनकी पहुंच को दबाने का आरोप लगाया गया है.
राहुल गांधी ने कहा कई महीनों के लिए अकाउंट की ग्रोथ अचानक रुक गई
राहुल गांधी ने 27 दिसंबर को लिखे अपने पत्र में उनके ट्विटर अकाउंट के डेटा के विश्लेषण के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ तुलना शामिल थी. राहुल गांधी ने इसमें कहा था कि 2021 के पहले सात महीनों में उनके अकाउंट पर औसतन लगभग 4 लाख फॉलोअर्स जोड़े गए. लेकिन पिछले साल अगस्त में आठ दिनों के निलंबन के बाद कई महीनों के लिए ये ग्रोथ अचानक रुक गई. इसी अवधि में अन्य राजनेताओं की फॉलोअर्स की संख्या बरकरार रही.
राहुल गांधी ने कहा सिर्फ मेरे ही अकाउंट को टारगेट किया गया
राहुल ने आगे लिखा, “लोगों द्वारा मुझे विश्वसनीय-विवेकपूर्ण तरीके से सूचित किया गया है कि ट्विटर इंडिया पर सरकार की ओर से मेरी आवाज़ को चुप कराने के लिए अत्यधिक दबाव बनाया गया है. मेरा अकाउंट कुछ दिनों के लिए बिना किसी वैध कारण के ब्लॉक कर दिया गया था. सरकार समेत कई अन्य ट्विटर हैंडल भी थे, जिन्होंने उन्हीं लोगों की इसी तरह की तस्वीरें ट्वीट की थी. उनमें से किसी भी अकाउंट को ब्लॉक नहीं किया गया था. सिर्फ मेरे ही अकाउंट को टारगेट किया गया.”
इसके जवाब में ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा फॉलोअर्स की संख्या में उतार-चढ़ाव होता है
राहुल गांधी ने कहा, “मैं आपको एक अरब से अधिक भारतीयों की ओर से लिख रहा हूं कि ट्विटर को भारत के विचार के विनाश में मोहरा न बनने दें.” द वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा पूछे गए राहुल गांधी के आरोपों पर एक ट्विटर प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि फॉलोअर्स की संख्या में उतार-चढ़ाव होता है. क्योंकि कंपनी स्पैम और हेरफेर से निपटने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करती है. गतिविधियों के खिलाफ ट्विटर की नीतियों का उल्लंघन करने के लिए हर हफ्ते लाखों अकाउंट हटा दिए जाते हैं.
Republic Day 2022 : 26 जनवरी को हर साल देश के सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में धूमधाम से तिरंगा फहराया (Flag Unfurling) जाता है. साल 1950 में इसी दिन भारत का संविधान लागू किया गया था. संविधान 26 नवंबर 1949 को ही संविधान सभा ने अपनाया था, लेकिन 26 जनवरी को लागू करके इस दिन को गणतंत्र दिवस के तौर पर घोषित कर दिया गया, इसके पीछे खास वजह थी.
पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था. इस दिन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ झंडा फहराया था और भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था. तब से हर साल 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस तारीख को देश के पहले नागरिक यानी कि राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में शामिल होकर झंडा फहराते हैं.
साल 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था. स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान अपनाया था. 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया. यानी 2 साल 11 महीने और 18 दिन बाद संविधान लागू हुआ था. इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया.
इस साल 26 जनवरी को हम अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे. गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम 23 जनवरी यानी सुभाष चंद्र बोस जयंती से शुरू होगा, जबकि पिछले साल तक यह 24 जनवरी से शुरू होता था. वहीं, इस बार इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति नहीं जली होगी, क्योंकि इसका विलय राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल) में कर दिया गया है.
मुंबई : देश की धार्मिक राजधानी के रूप में जाने वाली वनारस को एक और सौगात मिली है जी हां काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक पल का सार्थक रूप से साक्षी बनने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई के कार्यकर्ताओ ने अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना जी की अगुवाई में मुंबईकरों के साथ शिव मंदिर, वर्सोवा तक शोभा यात्रा निकाली गई और प्रसाद का वितरण किया।
आज श्री काशी विश्वनाथ धाम का शुभ लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से पूज्य संतों और धर्माचार्यों की उपस्थिति में हुआ। इस उत्सव में भागीदारी निभाते हुए और इस ऐतिहासिक क्षण की भव्यता को हर मुंबईकर तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई द्वारा आज सोमवार को मुंबई के सभी २२७ वार्डों में सुबह १० बजे से शोभा यात्राओं एवं लड्डू वितरण का आयोजन किया। विशिष्ट रूप से मुंबई भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना ने वर्सोवा में स्थित शिव मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली और इस ऐतिहासिक क्षण का उत्सव मनाते हुए सभी को लड्डू बांटे। इस यात्रा में अयोध्या तो झांकी है, मथुरा अभी बाकी है इस प्रकार के नारे सुनने को मिले। मीडिया से बात करते हुए श्री तिवाना ने कहा की काशी के बाबा विश्वनाथ का ज्योर्तिलिंग, बारह ज्योर्तिलिंगो में प्रमुख स्थान रखता है। मध्यकाल में मुगलों ने इस पावन स्थल को भारी नुकसान पहुंचाया था। महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी ने मंदिर परिसर का पुर्ननिर्माण किया और बाद में 19वीं सदी में महाराजा रणजीत सिंह ने मंदिर पर स्वर्ण शिखर लगवाया था। ये हमारा सौभाग्य है कि आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर के भव्य निर्माण का लोकार्पण कर रहें है। इस अवसर पर मुंबईकरों ने भी पूरे उत्साह से भागीदारी दर्ज की।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा चला जा रहा अभियान ’’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’’ केवल दिखावा है, जमीनी स्तर पर दक्षिणी निगम द्वारा मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्य-महापौर
डी.बी.सी. कर्मचारियों को किया जायेगा नियमित-महापौर
दिल्ली : (Ashok Dhawan ) सिविक सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में दक्षिणी निगम के महापौर मुकेश सुर्यान, उप-महापौर पवन शर्मा और नेता सदन श्री इंद्रजीत सहरावत ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केवल प्रचार की राजनीति करती है, और दिल्ली सरकार द्वारा चला जा रहा अभियान ’’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’’ केवल दिखावा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ये जवाब दें कि केवल प्रचार से कैसे दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनियां जैसी बीमारियों की रोकथाम हो सकती है।
इस अवसर पर महापौर मुकेश सुर्यान ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री निगम द्वारा मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों का श्रेय स्वयं लेना चाहते है। जबकि सच यह है कि मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए दक्षिणी निगम द्वारा जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है। दक्षिणी निगम ने कोरोनाकाल के दौरान विŸाीय चुनौतियों व सीमित संसाधनों के बावजूद भी मच्छरजनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए विशेष प्रयास किये। हमारे 1130 डी.बी.सी. कर्मचारियों व 1300 फील्डकर्मी लगातार क्षेत्र में जाकर डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनियां जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए छिड़काव कर रहे है। 550 फाॅगिंग मशीन, 8 बड़े वाहन, 4 पावर टैंकर, 1070 पिट्ठू पंप, 46 मोटर पंप द्वारा लगातार मच्छरों के नियंत्रण के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है। डी.बी.सी. कर्मचारियों द्वारा अभी तक 57,78,889 घरों का भी निरीक्षण किया गया जिसमें से 37,552 में मच्छर का प्रजनन पाया गया। हम डी.बी.सी. कर्मचारियों को नियमित करने के और भी कार्य कर रहे है। डी.बी.सी. कर्मचारियों के पदों के सृजन की फाइल दिल्ली सरकार को भेजी जा चुकी है। दिल्ली सरकार से स्वीकृति प्राप्त होने के बाद डी.बी.सी. कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।
Dr Ajanta Yadav
मुंबई : वैश्विक महामारी करोना को मात देने के लिए सियासी दल भी अपने स्तर पर हर जतन कर रहे हैं| इसी क्रम में मुंबई महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा डॉ अजंता यादव तथा वार्ड अध्यक्षा ममता तिवारी के नेतृत्व में मुंबई के कांदिवली ईस्ट वार्ड क्रमांक 26 स्थित गड़वाघाट आश्रम में निशुल्क कोरोना जाँच शिविर का आयोजन किया गया|
जिसमे स्थानीय महिलाओं समेत सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर आरटी पीसी आर व रैपीड टेस्ट के द्वारा अपनी जांच कराई|
कोविड जांच शिविर में कालू बुधेलिया जिला अध्यक्ष , जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजपति यादव, सचिव अनंत जाधव ,आश्रम के महंथ सोनी बाबा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी दी| इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्षा ने बताया कि देश भर में कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के माध्यम से इस महामारी से निपटने में एक मुहिम के तहत लगी है| इसी क्रम में मुंबई कांग्रेश के सभी विंग अपने-अपने स्तर पर कार्यरत हैं| इसी क्रम में मुंबई महिला कांग्रेस ने स्लम एरिया खासतौर पर उन इलाकों में जहां महिलाएं अमूमन घर से बाहर कम निकलती हैं| उन क्षेत्रों में निशुल्क जांच शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों की जांच व उपचार कराने का प्रयास किया है|
उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती हैं| ऐसे में महिला कां निशुल्क कोरोना जाँच शिविर कांग्रेस का यह प्रयास है कि मुंबई के विभिन्न इलाकों में इस तरह के शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों की जांच कराई जा सके|
*कोविड जाँच शिविर का आयोजन कांदिवली ईस्ट में किया गया
मुंबई : देश में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था. इस दौरान देश के फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन दी गई थी. वहीं एक मार्च से वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई थी।दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी गयी।इस दौरान 45 से 60 साल के लोगों को भी वैक्सीन दी गयी। हालांकि इस ग्रुप के उन लोगों को ही वैक्सीन मिलेगी जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे लोगों को किसी प्रमाणित डॉक्टर की तरफ गंभीर बीमारी के साक्ष्य दिखाने होंगे। कोरोना के प्रकोप को बढ़ते हुए शिवसेना नगरसेवक हाजी हलीम खान ने बांद्रा स्थित BMC हाल में 18 +वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन लगवाने की शुरुवात की है। वार्ड 96 में लगभग 21 हज़ार की जनसंख्या है हाजी हलीम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की हमारे वार्ड में 400-500 लोगो को वैक्सीन लगवाने का हर दिन टारगेट रखा है।आपको बता दे वार्ड 96 में 3 मई से 18+लोगो का वैक्सीनेशन लगाना शुरू कर देंगे। जिस हिसाब से वैक्सीन अवतक वार्ड 96 में 2 हज़ार से ज्यादा लोगो को वैक्सीन BKC जम्बो कोविड़ सेंटर में वैक्सीनेशन करवाया गया था जो कि हाजी हलीम की निगरानी में हुआ था हाजी हलीम का कहना है की उनके वार्ड में बहुत कम कोविड के केस आ रहे है । साथ ही साथ लोगो को संदेश दिया दिया जा रहा है इसलिए मास्क लगाए ,लोगो से दूर रहे और सुरक्षित रहे।
मुंबई : जिस तरह से देश मे कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फेल रहा है वही दूसरी तरफ लॉकडाउन जे चलते लोगो की आर्थिक स्थिति खराब है कोरोना महामारी में रक्त की कमी भी देखी जा रही है जिसको देखते हुए मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश पर मुंबई बांद्रा पूर्व स्थित शिवसेना नगरसेवक हाजी हलीम खान ने अपने वार्ड 96 में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोगो ने रक्तदान किया हाजी हलीम खान ने रक्त दाताओ का धन्यबाद किया और साथ ही रक्त दान का महत्व बताया हाजी हलीम ने कहा कि हमारे देश के युवाओं को रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने से किसी भी तरह का कोई नुकसान नही होता है ।