नई दिल्ली- अशोक धवन
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के नेतृत्व में भाजपा द्वारा संवैधानिक और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लघंन करने के खिलाफ ‘Speak Up For Democracy’ के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ’लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ’ का नारा देकर दिल्ली के उपराज्यपाल निवास राज भवन पर प्रदर्शन किया।
पंरतु गृह मंत्री अमित शाह के नियंत्रण वाली दिल्ली पुलिस ने दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लूडलो केसल स्कूल, सिविल लाईन्स से आगे बढ़ने की अनुमति नही दी और प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार सहित वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में ले लिया और मौरिस नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि जब भाजपा और आम आदमी पार्टी अनिवार्य सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन किए बिना धरना प्रदर्शन करते है तो दिल्ली पुलिस इनके कार्यकर्ताओं के साथ उदार रवैया अपनाती है।
जब कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज लिए अपना विरोध जता रहे थे, उस वक्त पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान किए बिना बल पूर्वक कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया, परंतु पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज को दबा नही सकी क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ जो देश में गैर भाजपा-राज्य सरकारें जो लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई हैं उन्हें लोकतांत्रिक मानदंडों और मूल्यों से उपर उठकर अंवैधिनिक रुप से गिराना चाहती है, जिसका नवीनतम उदाहरण राजस्थान है।
प्रदर्शनकारियों में प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जय किशन, मुदित अग्रवाल, अली मेंहदी, पूर्व मंत्री डा0 नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक चौ0 मतीन अहमद,हरी शंकर गुप्ता, अमरीश सिंह गौतम, सहित, निगम पार्षद, जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष मौजूद थे।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि जब देश में कोविड-19 महामारी के इतने भारी संकट से गुजर रहा है कि कल 50 हजार से ज्यादा मरीज एक दिन में सामने आए है तब केंद्र में शासित मोदी सरकार देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों को गिराने के लिए संर्कीण राजनीति खेल रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश के बाद अब भाजपा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा सत्र बुलाने के राज्य मंत्रिमंडल के फैसले का सम्मान करने के लिए राज्यपाल से अनुरोध किया है। परंतु राज्यपाल राजस्थान सरकार को गिराने के लिए भाजपा नेतृत्व की उॅगलियों पर नाच रहे हैं, जिसका विरोध कांग्रेस ’लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ’ के साथ पूरे देश में कर रही है, ताकि भाजपा के लोकतांत्रिक और संविधान विरोधी कार्यों को उजागर किया जा सके।
नई दिल्ली-अशोक धवन
देश की राजधानी दिल्ली के लोगो को कोरोना संकट के बीच अतिरिक्त सेवा प्रदान करके के उद्देश्य से उत्तर रेलवे ने राज्य सरकार की मांग पर कोविड केयर सेंटर वाले 503 आईसोलेशन कोच उपलब्ध कराये हैं । ये 503 आईसोलेशन कोच दिल्ली क्षेत्र के 9 अलग-अलग स्थानों क्रमशः आंनद विहार टर्मिनल, शकूरबस्ती, दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली सफदरजंग, दिल्ली शाहदरा, आदर्श नगर, दिल्ली छावनी, बादली और तुगलकाबाद रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए हैं । वहीँ उत्तर एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि 8048 बिस्तरों की सुविधा वाले इन डिब्बों के रख-रखाव के लिए इन स्टेशनों पर बुनियादे सुविधाएं उपलब्ध हैं । साथ ही एम्बुलेंस के सुगम आवागमन के लिए सड़क मार्ग भी उपलब्ध है । शकूरबस्ती स्थित कोविड केयर सेंटर में अब तक कुल 238 मरीज भर्ती किए गए जिसमें से 116 मरीजों को डिस्चार्ज/शिफ्ट किया गया है जबकि 122 मरीज अभी भी उपचाराधीन/भर्ती हैं । आईसोलेशन कोच सेंटर में रोगियों को स्वास्थ्यकर तथा गुणवत्ता वाला खाना दिया जा रहा है lउत्तर रेलवे कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है l रोगियों ने रेलवे द्वारा उपलब्ध करायी गईं सुविधाओं / खानपान सेवाओं के प्रति सकारात्मक फीडबैक दिया है तथा इस पर गहरा संतोष व्यक्त किया है l इस प्रकार से कोरोना संकट में भी रेलवे ने अपनी तरफ से लोगों की मदद के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
नई दिल्ली-अशोक धवन
कोरोना लॉकडाउन अवधि के दौरान महामारी से निपटने में राष्ट्र को सहयोग देने के लिए उत्तर रेलवे अनवरत प्रयास कर रही है। उत्तर एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन अवधि को अवसर मानते हुए उत्तर रेलवे ने इसका इस्तेमाल अनुरक्षण कार्यों को करने के लिए किया । सुरक्षित रेल परिचालन के लिए अनेक कदम उठाए गए। दिल्ली क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे पुराने रोड़ ओवर/फुट ओवर ब्रिज हैं जिनकी मरम्मत किये जाने की आवश्यकता थी। इन पुलों का निरीक्षण करने के बाद मिशन मोड में इनके अनुरक्षण का कार्य किया गया। विद्युतीकृत सैक्शन में रेलगाड़ियों की व्यस्त आवाजाही, भारी सड़क यातायात, ब्लॉक के लिए कम अवधि की उपलब्धता और अतिक्रमण इत्यादि के चलते यह अनुरक्षण कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण था। बेहतर योजना और क्रियान्वयन के साथ दिल्ली क्षेत्र में पुल मिठाई, दिल्ली सदरबाजार, दिल्ली किशनगंज, दयाबस्ती, शकूरबस्ती, अशोक विहार, आनंद पर्वत, क्विंस रोड़, इन्द्रपुरी, लाजपत नगर, दिल्ली सराय रोहिल्ला, मथुरा रोड, लिबर्टी, नारायणा, सफदरजंग/चाणक्यपुरी और जंगपुरा में 16 रोड़ ओवर/फुट ओवर ब्रिजों पर संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पिछले 6 माह के दौरान मरम्मत/पुनर्वास/सुधार कार्य सफलतापूर्वक किए गए।
नई दिल्ली- अशोक धवन
कोरोना के कारण हुए लाॅकडाउन के चलते बेरोजगार हुए युवाओं और कर्मचारियों की कमी झेल रहे उद्यमियों, दुकानदारों व कारोबारियों आदि को एक-दूसरे से मिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने आज वेब पोर्टल jobs.delhi.gov.in लांच किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह वेब पोर्टल एक तरह से रोजगार बाजार है, जहां नौकरी लेने और नौकरी देने वालों का मिलाप होगा और लोगों को नौकरियां मिलेंगी। वेब पोर्टल पर बेरोजगार युवा जाॅब के लिए और इम्प्लायर जाॅब देने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली निवासियों से अपील की कि आइए हम सभी मिल कर अपनी अर्थ व्यवस्था को सुधारने के लिए सभी कदम उठाएं। वहीं, श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि वेब पोर्टल पर उद्यमी, दुकानदार, कारोबारी या प्रोफेशनल्स अपनी वैकेंसी डाल सकते हैं और बेरोजगार युवा यहां अपनी पसंद की नौकरी तलाश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जाॅब की कई प्राइवेट वेबसाइट भी हैं, लेकिन दिल्ली सरकार का वेब पोर्टल बिल्कुल निशुल्क है। यदि कोई दलाल पैसे मांगता है, तो किसी को पैसे देने की जरूरत नहीं है।
कोरोना के चलते लोगों को बहुत भारी नुकसान हुआ है, अब लोगों को नौकरियां चाहिए- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली में कोरोना को नियंत्रित करने के बाद अब हमें अगले पड़ाव की ओर जाना है। कोरोना के दौरान लोगों की नौकरियां चली गई। लोगों की दुकानें और फैक्ट्रियां बंद हो गई। कोरोना की वजह से बहुत सारे लोगों बहुत भारी नुकसान हुआ है। कई लोगों के घर में खाने की किल्लत भी हो गई। हालांकि इस दौरान दिल्ली सरकार ने खाने का इंतजाम किया, लेकिन अब लोगों को नौकरियां और काम- धंधे चाहिए। लोगों की दुकानें खुलनी चाहिए। अब हम सभी को मिल कर अर्थ व्यवस्था की ओर ध्यान देना पड़ेगा। मुझे अपने दिल्ली के लोगों पर पूरा भरोसा है। दिल्ली के लोगों ने बड़े- बड़े काम करके दिखाए हैं। आज मैं दिल्ली के सभी निवासियों से अपील करता हूं कि आइए मिल कर अपनी अर्थ व्यवस्था को सुधारने के लिए सभी कदम उठाएं। मैं दिल्ली के सभी व्यापारियों, उद्योगपतियों, प्रोफेशनल्स, इंडस्ट्री व मार्केट एसोसिएशन, सभी एनजीओ, मीडिया और सभी सरकारी संस्थाओं से अपील करता हूं कि आइए मिल कर दिल्ली की अर्थ व्यवस्था को सुधारने की तरफ कदम बढ़ाते हैं।
दिल्ली छोड़ कर गए प्रवासियों से अपील, दिल्ली आपकी है, वापस लौट आएं- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब कोरोना चल रहा था, तब भी मैने इस बात की वकालत की थी कि लाॅकडाउन जल्द से जल्द खुलना चाहिए। जब लाॅकडाउन खुला, तो दिल्ली में केस बढ़े। इस दौरान हमने अपनी स्थिति को सुधारा। हमने दुबारा लाॅकडाउन नहीं किया। मुझे इस बात की खुशी है कि हम दोबारा बिना लाॅकडाउन किए कोरोना को नियंत्रित किए। आज देश भर में अलग-अलग राज्यों व शहरों में सुनने को मिल रहा है कि दो दिन, चार दिन या 10 दिन का लाॅकडाउन हो गया। वहां दोबारा लाॅकडाउन लगाने की जरूरत पड़ रही है। जबकि दिल्ली को दोबारा लाॅकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पड़ी। अब हम सभी को मिल कर दिल्ली की अर्थ व्यवस्था को ठीक करना है। दिल्ली से बहुत सारे प्रवासी मजदूर भाई तीन महीने पहले दिल्ली छोड़ कर घर चले गए थे। वे सारे लोग वापस भी आने लगे हैं। यह आपकी ही दिल्ली है। उस समय कोरोना बढ़ रहा था और लोग डर कर चले गए थे, लेकिन दिल्ली में कोरोना की स्थिति सुधर रही है। काम धंधे खुलने लगे हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि जो लोग भी घर गए थे, वो अब वापस दिल्ली आ जाएं।
जाॅब की तलाश करने वालों और जाॅब देने वालों के बीच तालमेल बैठाने के लिए वेब पोर्टल लांच किया- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो इंडस्ट्री बंद हो गई थी, वह आज दोबारा खुलने लगी है। निर्माण कार्य भी दोबारा शुरू होने लगा है, लेकिन काम करने वाले लोग नहीं मिल रहे हैं। पिछले तीन-चार महीने में लोग अपने -अपने घर चले गए, इसलिए इंडस्ट्री और दुकान वालों को आदमी नहीं मिल रहे हैं। निर्माण कार्य करने वालों को आदमी नहीं मिल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, जिन लोगों की नौकरियां गई हैं, उन लोगों को काम नहीं मिल रहा है। इन दोनों के बीच में तालमेल बैठाने के लिए आज दिल्ली सरकार एक पोर्टल वेबसाइट शुरू करने जा रही है। इस पोर्टल का नाम jobs.delhi.gov.in है। जिसको भी काम करने के लिए आदमी चाहिए, वो इस वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं कि उन्हें किस तरह की योग्यता वाले कर्मचारी चाहिए। वे योग्यता, पद और वेतन आदि सभी जानकारी वेबसाइट पर डाल सकते हैं। वहीं, जिनको नौकरी चाहिए, वो भी इस वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण में वे बताएं कि कितना पढ़े है, कितना अनुभव है और वह किस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। वेबसाइट पर जाॅब की कई कटेगरी दी गई है। आप एक से अधिक जाॅब कटेगरी के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह वेब पोर्टल एक तरह से रोजगार बाजार है। इस वेबसाइट के उपर हम एक रोजगार बाजार शुरू कर रहे हैं, जहां पर नौकरी देने वाले आएंगे और नौकरी लेने वाले आएंगे। यहां दोनों का मिलाप होगा और लोगों को नौकरियां मिलेगी। दिल्ली सरकार आज यह पहल शुरू कर रही है। मैं समझता हूं कि इससे व्यापारी, उद्यमी, निर्माण कंपनी और दुकानदार सभी को फायदा होगा और जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको भी फायदा होगा।
एक साथ कई जाॅब के लिए कर सकते हैं आवेदन- गोपाल राय
दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार के साथ-साथ दिल्ली की अर्थ व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार की तरफ इस पहल की शुरूआत की गई है। जो बेरोजगार युवा हैं और जिन्हें नौकरी चाहिए, वो रोजगार के लिए लांच की गई वेबसाइट jobs.delhi.gov.in को याद कर लें। कोई भी गूगल में जाकर इस वेबसाइट को सर्च कर सकता है। वेबसाइट के सबसे उपर रोजगार बाजार लिखा हुआ है। यहां पर आपको जिस तरह की नौकरी चाहिए, उस तरह की कटेगरी उसमें पड़ी हुई है, उसे डाल कर आप जाॅब खोज सकते हैं। आप एक से अधिक स्थानों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। श्रम मंत्री ने कहा कि जिन उद्यमी, दुकानदार, कारोबारी या प्रोफेशनल्स के पास वैकेंसी है, वे अपनी वैकेंसी डाल सकते हैं। उनको किस तरह का काम करने वाले कर्मचारी की जरूरत है, इसकी जानकारी दें। यहां पर दोनों के लिए विकल्प खुला हुआ है। दोनों एक-दूसरे से संपर्क कर सकते हैं और एक दूसरे को नौकरी या सहयोग देने में मदद कर सकते हैं।
दिल्ली सरकार की वेबसाइट पूरी तरह निशुल्क, किसी के मांगने पर पैसा न दें- गोपाल राय
श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि नौकरी के लिए कई प्राइवेट वेबसाइट भी हैं, लेकिन दिल्ली सरकार के वेब पोर्टल पर पंजीकरण आदि के लिए किसी तरह के पैसे की जरूरत नहीं है। सरकार की तरफ से यह पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध कराया गया है। अगर आपसे कोई बीच में पैसा मांगता है, तो आपको पैसा देने की जरूरत नहीं है। यह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की सरकार की तरफ से निशुल्क सेवा उपलब्ध कराई गई है। कोई भी दलाल बीच में आपसे नौकरी के लिए पैसा मांगता है, तो पैसा देने की जरूरत नहीं है। आप अपना पंजीकरण करके लोगों से सीधे संपर्क कर सकते हैं। इसीलिए इस वेबसाइट को लांच किया गया है। कारोबारी, उद्यमी से खासकर निवेदन है कि आपको जितने कर्मचारियों की जरूरत है, उसके लिए इस पर पंजीकरण करें। अगर किसी तरह की दिक्कत या परेशानी है, तो विभाग आपके संपर्क में है और हम मदद करेंगे। साथ ही साथ सरकारी विभाग में आईटीआई, पाॅलिटेक्निक स्कील सेंटर हैं, वहां से तमाम बच्चे निकलते हैं। मेरा उनसे भी अनुरोध है कि वे भी वेबसाइट पर पंजीकरण करें, ताकि लोगों को कुशल कर्मचारी भी मिल सके। दिल्ली में सरकार का तमाम कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, उन जगहों पर कई सरकारी ठेकेदार कह रहे हैं कि हमें वर्कर नहीं मिल रहे हैं।
गोपाल राय ने कहा कि बहुत सारे मजबूर ऐसे हैं, जो वेबसाइट नहीं चलाना जानते हैं। उन तमाम नौजवानों से अपील करना चाहता हूं कि आपके आसपास या किसी मजदूर को जानते हैं, जो वेबसाइट नहीं चलाना जानता है, तो आप उसकी भी मदद करिए। उसको यदि रोजगार की जरूरत है, तो आप वेबसाइट jobs.delhi.gov.in पर उसको पंजीकृत करा दीजिए।
वेब पोर्टल पर इस तरह करें पंजीकरण
इसकी प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए आप सबसे पहले jobs.delhi.gov.in पर जाएं। यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो आप ‘मुझे नौकरी चाहिए’ विकल्प को चुनें और यदि आपको कर्मचारी की तलाश है, तो आपको ‘मुझे स्टाफ चाहिए’ विकल्प चुनना होगा। अपना पंजीकरण कराने के लिए पहले 10 अंकों वाला अपना मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपको ओटीपी नंबर आएगा। इसे आप ओटीपी स्क्रीन पर डालें। यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आप अपनी पसंद की जाॅब कटेगरी को चुनें और फार्म में मांगी गई जानकारी को भर कर अपना प्रोफाइल बनाएं। इसके बाद आपकी जानकारियों से मिलती हुई जाॅब प्रदर्शित हो जाएगी। आप अपनी पसंद की नौकरी पर क्लिक करें और अपने इम्प्लायर से वाट्सएप या काॅल करके संपर्क करें। आप जिस भी इम्प्लायर से संपर्क करेंगे, वह आपके एप्लिकेशन लिस्ट में आ जाएगा। माई प्रोफाइल द्वारा आप अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं और आप लाॅग आउट भी कर सकते हैं। वहीं, आप कर्मचारी ढूंढ रहे हैं, तो आप पहले नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी दें। आप अपनी कंपनी के बारे में बताएं। आपके द्वारा पोस्ट किए गए सभी रोजगार के अवसर माई पोस्ट पर दिख जाएंगे। जब भी नौकरी का इच्छुक कोई व्यक्ति आपकी पोस्ट की गई नौकरी पर आवेदन करेगा, तो आपको वह माई जाॅब्स में दिख जाएगा।
नई दिल्ली- अशोक धवन
आज आम आदमी पार्टी के कोंडली विधानसभा से विधायक कुलदीप कुमार ने भाजपा सांसद गौतम गंभीर के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए गाजीपुर लैंड सेल फिल का दौरा किया। जैसा कि ज्ञात है कल (बृहस्पतिवार, 23 जुलाई 2020), भारतीय जनता पार्टी के पूर्वी दिल्ली लोकसभा से सांसद गौतम गंभीर जी ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात का दावा किया था कि भाजपा शासित नगर निगम ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का क्षेत्रफल 40 फुट कम कर दिया है। इसी बात की सत्यता की जांच के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक आज लैंडफिल साइट पर पहुंचे थे।
विधायक कुलदीप कुमार के दौरे की सूचना मिलते ही वहां पर नगर निगम के अधिकारियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। मौके पर ईस्ट दिल्ली मुंसिपल काउंसिल की आयुक्त भी पहुंचीं।
सांसद गौतम गंभीर जी के दावे की सत्यता जांचने के लिए जब आप विधायक कुलदीप कुमार ने अधिकारियों से बातचीत की तो बेहद ही चौकाने वाले तथ्य सामने निकल कर आए। अधिकारियों ने बताया कि जो दो मशीन वहां पर कूड़े को मिट्टी बनाने के लिए मौजूद हैं, वह 1 दिन में मात्र 600 टन कूड़े को ही मिट्टी के रूप में परिवर्तित कर पाती हैं, जबकि प्रतिदिन वहां पर 2600 टन कूड़ा डाला जाता है। जब विधायक कुलदीप कुमार ने अधिकारियों से पूछा कि बाकी का बचा हुआ 2000 टन कूड़ा कहां जाता है, तो अधिकारियों ने जवाब में बताया कि 2000 टन कूड़ा लैंडफिल साइट के पास में ही फेंक दिया जाता है।
अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी से यह पता चला कि भाजपा सांसद गौतम गंभीर जी का दावा झूठा था। लैंडफिल साइट की चौड़ाई कम होने की बजाय और अधिक बढ़ गई है। कूड़े के पहाड़ पर जो रास्ता 10 फुट का होता था, आज वह रास्ता 30 फुट का हो गया है। हकीकत यह है कि उस कूड़े के पहाड़ को कम नहीं किया जा रहा, बल्कि कूड़े को फैलाकर पहाड़ की चौड़ाई को और बढ़ाया जा रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों की जान को खतरे की संभावना और बढ़ गई है।
विधायक दौरे की जानकारी मिलने के पश्चात पूर्वी दिल्ली नगर निगम की कमिश्नर साहिबा, जो भाजपा सांसद गौतम गंभीर जी के झूठ पर पर्दा डालने के लिए मौके पर पहुंची थीं, जब आप विधायक कुलदीप कुमार ने भाजपा सांसद गौतम गंभीर के दावे पर कमिश्नर साहिबा से प्रश्न पूछा, तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाईं। जब कुलदीप कुमार ने बार-बार कमिश्नर साहिबा से प्रश्न पूछा कि पहाड़ 40 फुट कम हुआ है या नहीं, तो कमिश्नर साहिबा ने जवाब में बताया कि पहाड़ कम नहीं हुआ है, बल्कि जो कूड़ा ऊपर डाला जाना था, उसको नीचे ही फैलाया जा रहा है। उनका यह जवाब भाजपा सांसद गौतम गंभीर के झूठ पर मोहर लगाने का काम करता है।
नई दिल्ली- (सक्षम न्यूज़ इंडिया)
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर अनामिका ने सागरपुर क्षेत्र में एक नामकरण कार्यक्रम में कहा कि दक्षिणी निगम अनाधिकृत काॅलोनियों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हमारी कोशिश है कि नागरिकों को बेहतर जनसुविधाएँ प्रदान की जाएँ। अनामिका ने आज सागरपुर क्षेत्र में गुरुद्वारे के सामने वाली सड़क को कोरोना योद्वाओं को समर्पित करते हुए “गुरुद्वारा मार्ग” नामकरण किया। इस अवसर पर स्थाई समिति के अध्यक्ष गहलोत, उपाध्यक्षा तुलसी जोशी, अध्यक्षा नजफगढ़ जोन सुमन डागर और स्थानीय पार्षद पूनम जिंदल उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि हाल ही में नियमित हुई अनाधिकृत काॅलोनियों का पिछला सारा बकाया सम्पत्तिकर माफ कर दिया है और अब उन्हें केवल एक वर्ष का सम्पत्ति कर जमा करवाना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि समय पर अपना सम्पत्तिकर जमा करवाएँ और जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएँ।
नई दिल्ली- (सक्षम न्यूज़ इंडिया)
देश भर में बढ़ते अपराध और हत्या , बलात्कार की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कांग्रेस नेता व राहुल प्रियंका गांधी सेना के राष्टीय अध्यक्ष पण्डित जगदीश शर्मा ने कहा कि देश संकटों में घिरा है लेकिन मोदी जी को अपनी छवि चमकाने की चिंता है। उन्होंने कहा कि देश भर में बलात्कार, हत्या जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं तो कहीं यौन शोषण के खिलाफ शिकायत करने पर मार दिए जा रहे है, वहीँ दूसरी ओर सीमा पर देश के शत्रु भी चुनौती बने हुए हैं , इन सबके बावजूद सत्ताधारी नेता बेखबर हैं और चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं । देश में कहीं छेड़छाड़ से बचाने पर हत्या, कहीं बलात्कार के बाद हत्या, कहीं महामारी का शिकार होते लोग, भारत की सीमाओं पर दुश्मन से खतरा लगातार बना हुआ है लेकिन बीजेपी सिर्फ कांग्रेस नेताओं को टारगेट करने में लगी हुई है । पण्डित जगदीश शर्मा ने कहा कि सरकार को देश की चिंता करनी चाहिंए नाकि कंाग्रेस की । कांग्रेस ने यह देश बनाया है और हम बीजेपी की सरकार को इस देश को बर्बाद नहीं करने देंगे । राहुल प्रियंका गांधी सेना जहां – जहां देश में हत्याएं और जुर्म हो रहें हैं उन सबके खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए सरकार पर दबाव बनाएगी और पीड़ित लोगों को इंसाफ दिलाने का काम करेगी ।
नई दिल्ली-अशोक धवन
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने वन महोत्सव-2020 के अंतर्गत आज गढ़ी मांडू में दिल्ली को स्वच्छ एवं हरित बनाने के लिए ’वृक्षारोपण किया।
विधानसभा अध्यक्ष महोदय ने दिल्ली के निवासियों को दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए सक्रिय सहयोग का आग्रह किया। वन महोत्सव के अंतर्गत दिल्ली में 30 लाख से अधिक पेड़-पौधे लगाने की योजना है।
उन्होंने कहा कि वन महोत्सव पारंपरिक रूप से पृथ्वी को हराभरा करने और उसके संरक्षण को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण के पश्चात उनकी उचित देखभाल की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
गोयल ने कहा की पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए पेड़-पौधे पृथ्वी के अस्तित्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, वे हमें जीवनदायी आँक्सीजन देने के साथ साथ वायु गुणवत्ता में सुधार भी करते हैं ।
इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित सभी स्कूली बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, आरडब्ल्यूए, गैर सरकारी संगठनों और समाज के सभी वर्गों से अपील की कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी आगे आएं तथा पेड़ पौधे लगाकर दिल्ली को स्वच्छ एवं हरित बनाने के सकंल्प में सरकार का बढ़ चढ़ कर सहयोग करें।
गोयल ने यह भी कहा कि पर्यावरण को बढ़ाने और उसकी सुरक्षा हम सभी का कर्तव्य है।
नई दिल्ली- अशोक धवन
दिल्ली सरकार ने स्कूलों में शत-प्रतिशत रिजल्ट के बड़े सपने पर काम करना शुरू कर दिया है। बारहवीं में सरकारी स्कूलों में 98 फीसदी रिजल्ट के बाद इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। आज उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बारहवीं के कुछ अनुतीर्ण बच्चों के साथ खुलकर बातचीत करके जानना चाहा कि उन्हें और किस प्रकार से मदद दी जाये ताकि वो अगली बार और बेहतर कर सकें । दिल्ली सचिवालय में हुई इस बैठक में बच्चों के साथ पेरेंट्स ने भी सुझाव दिए। उल्लेखनीय है कि कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा सिसोदिया ने बारहवीं के हाई एचीवर् स्टूडेंट्स से भी चर्चा की थी।
आज बच्चों से बातचीत करते हुए सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के इस बार दो प्रतिशत बच्चे पास नहीं हो पाए हैं। अगर हम इसे सिर्फ आंकड़ों के तौर पर देखें तो यह बहुत कम है। हम 98 फीसदी रिजल्ट से संतुष्ट हो सकते हैं। लेकिन हमारे लिए ये हमारे बच्चे हैं, कोई आंकड़ा नहीं। हमारे लिए हर बच्चा महत्वपूर्ण है। इसीलिए मैं उन बच्चों से मिल रहा हूं जो किसी कारणवश इस वर्ष उत्तीर्ण नहीं हो पाए।
सिसोदिया ने कहा कि हम हर बच्चे पर बराबर मेहनत करते हैं। लेकिन अगर किसी कारणवश कोई अच्छे परिणाम नहीं ला पाता, तो हमें उन पर भरोसा बनाए रखना है। हम उन पर और अधिक मेहनत करें ताकि कोई भी बच्चा पीछे ना छूटे। सिसोदिया ने कहा कि कई बात असफलता एक अवसर लेकर आती है। हम अगले साल की पूरी तैयार में जुट गए हैं।
सिसोदिया ने कहा कि आपकी एक बस छूट जाए, तो आपकी मंजिल नहीं बदल जाती, आप दूसरी बस पकड़कर अपने घर जाते हो
सिसोदिया ने बच्चों से मदद मांगते हुए खुलकर बोलने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने पूछा कि हममें क्या कमी रह गयी, यह बताओ ताकि हम उसे और बेहतर कर सकें। आज किसी प्रिंसिपल या टीचर को नहीं बुलाया गया है ताकि आप मुझसे बड़े भाई की तरह खुलकर बात कर सकें। हमारे स्कूलों में काफी बदलाव आया है। फिर भी कुछ कमी रह गई हो, तो उसे ठीक करने में आपकी मदद चाहिए। अगर कुछ बच्चे पास नहीं हो सके तो हमारे सिसटम में क्या कमी रह गई, यह बात हम समझना चाहते हैं। अगले साल एक भी बच्चा न छूटे, यह तभी संभव होगा, जब आप हमें बताएंगे। सिसोदिया ने कहा कि आपका दिल दुखी है, फिर भी आप हमारी मदद कर सकते हो।
सिसोदिया ने कहा कि असफलता जैसी कोई चीज नहीं होती। यह जिंदगी का अंत नहीं, ना ही यह मंजिल है। अगर अपनी कमियां दूर कर ली, तो हो सकता है आप अगले साल टोपर बनो।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों ने बारहवीं में 98 फीसदी का ऐतिहासिक रिजल्ट दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के साथ कल मुलाकात में बच्चों के संघर्ष की कई दिलचस्प कहानियां भी सामने आयीं। रोहिणी की चारू यादव की कहानी बड़ी प्रेरणादायी थी। उसने ग्यारहवीं में पास नहीं हाने के कारण पढाई बीच में ही छोड़ दी थी। लेकिन शिक्षकों ने हौसला बढ़ाया तो इस साल वह आर्ट्स में टाॅपर हो गई।
सिसोदिया ने स्टूडेंट्स को अपने आसपास के ऐसे लोगों की सूची बनाने का सुझाव दिया, जो व्यापार, नौकरी इत्यादि में “सफल” कहे जाते हों। ऐसे लोगों को अपने जीवन में किन संघर्षों से गुजरना पड़ा, यह जानने की सलाह दी। श्री सिसोदिया ने कहा कि बड़ी सफलता पाने वाले लोगों को भी काफी झटके खाने पड़ते हैं। जिंदगी में ऊपर नीचे चलता रहता है। इसलिए मुझसे बड़े भाई की तरह खुलकर दिल की बात करो।
इस दौरान स्टूडेंट्स ने भी खुलकर अपनी बात रखी। स्टूडेंट्स ने मुख्यतः अपनी किन्हीं पारिवारिक वजहों या उनके द्वारा लिए गए विषयों में रुचि न होने की बात कही। कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी थे, जिनके सिंगल पेरेंट्स होने के कारण आर्थिक तथा अन्य परेशानी थी। परीक्षा के दौरान किसी स्टूडेंट की माँ बीमार थी, किसी का भाई मानसिक अवसाद से गुजर रहा था। कोई खुद बीमार हो गया।
सिसोदिया ने इन विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए कहा कि सिंगल पैरेंट या ऐसे जो भी पारिवारिक कारण जो बच्चों की पढ़ाई में बाधा बन सकते हैं उनका अध्ययन करके हमें हर बच्चे के लिए व्यापक सपोर्ट सिस्टम बनाना होगा
एक स्टूडेंट ने बताया कि उसने अपने पिता के प्रेशर में कॉमर्स लिया, जबकि वह आर्ट्स लेना चाहती थी। इसलिए अच्छा नहीं कर पायी। सिसोदिया ने कहा कि हम इस बात पर जोर देंगे कि दसवीं के बाद बच्चों के साथ पेरेंट्स की भी काउंसिलिंग हो ताकि हर बच्चे का उसकी दिलचस्पी वाले विषय में ही नामांकन हो। माता पिता को भी यह बात समझनी होगी कि बच्चों को अपनी पसंद का विषय लेने दें।
विधायक एवं शिक्षा मंत्री की पूर्व सलाहकार आतिशी ने बच्चों से बातचीत में कहा कि कोई स्टूडेंट ’फेल’ हो गया, ऐसा कहना गलत है। हम अच्छे नंबर लाएं, यह जरूरी है, लेकिन तीन घंटे की परीक्षा के परिणाम से किसी स्टूडेंट्स का पूरा आकलन नहीं किया जा सकता। हरेक में काफी गुण होते हैं। अमर कोई फेल हुआ तो असल में हम खुद फेल हुए हैं, हमारा स्कूल फेल हुआ है, जो आपको आपकी मंजिल तक नहीं पहुंचा सका।
झलकियां
एक स्टूडेंट ने कहा- मेरा सब्जेक्ट काॅमर्स था। इस पर सिसोदिया ने कहा- था नहीं, है। ऐसे आसानी से मैदान नहीं छोड़ते।
हमारे स्कूल में क्या कमी रह गई? श्री सिसोदिया के इस सवाल पर एक स्टूडेंट ने कहा- सर, स्कूल ने फेसिलिटी तो बहुत दी। न स्कूल में कमी थी, न आपमें कमी थी। बस हमारे ही घर में कुछ दिक्कत आ गई थी।
नई दिल्ली -अशोक धवन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोबारा से बनाई जा रही चांदनी चौक की मुख्य सड़क का दौरा कर निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कैबिनेट मंत्री एवं शहरी विकास मंत्री सतेंद्र जैन भी मौजूद रहे। चांदनी चौक की यह मुख्य सड़क ऐतिहासिक धरोहर लाल किला के पास स्थित है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह इलाका ऐतिहासिक है। इसलिए पूरे इलाके को बहुत ही खूबसूरत बनाया जा रहा है। इस पुरानी ऐतिहासिक जगह की शोभा को वापस लाया जाएगा। इस सड़क पर सुबह 9 से रात 9 बजे तक नाॅन मोटराइज्ड व्हीकल एरिया रहेगा। हम उम्मीद करते हैं कि नवंबर के पहले सप्ताह में सड़क पर आवागमन शुरू हो जाएगा। हालांकि इसका काम मई में ही पूरा हो जाना था, लेकिन कोविड-19 की वजह से थोड़ी देर हो गई है। अब नवंबर के प्रथम सप्ताह में चालू होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चांदनी चौक के मुख्य सड़क का पुर्नविकास किया जा रहा है। चांदनी चौक ऐतिहासिक जगह है। इस पूरे क्षेत्र को बहुत ही खूबसूरत बनाया जा रहा है। यह बहुत पुरानी जगह है और इस पुरानी ऐतिहासिक जगह की शोभा को वापस लाया जाएगा। सुबह 9 से रात 9 बजे तक इस सड़क पर नाॅन मोटराइज्ड व्हीकल्स एरिया रहेगा। हम उम्मीद करते हैं कि यहां पर पर्यटक भी आएंगे और बहुत सारे लोग आएंगे। मुझे उम्मीद है कि यह सड़क नवंबर के पहले सप्ताह तक शुरू हो जाएगी। हालांकि इसे मई में शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसके पूरा होने में देर हो गई है। इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने में देरी होने की वजह से इसकी लागत बढ़ कर 90 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पहले इसके निर्माण की लागत करीब 76 करोड़ रुपये थी।
दिल्ली सरकार आईएलबीएस में मुफ्त प्लाज्मा देर रही, किसी को खरीदने की जरूरत नहीं- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में प्लाज्मा बेचे जाने के एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम प्लाज्मा फ्री में दे रहे हैं, तो लोग प्लाज्मा खरीद क्यों रहे हैं। हमारे आईएलबीएस अस्पताल में प्लाज्मा का स्टाॅक 500 से अधिक हो गया है। वहां पर जो भी व्यक्ति प्लाज्मा लेने के लिए जा रहा है, उसे हम फ्री में दे रहे हैं। इसके बाद भी लोग क्यों खरीद रहे हैं और क्यों बेच रहे हैं? यह बात मुझे समझ नहीं आ रही है? हम इसकी जांच कराएंगे। मैं दिल्ली के निवासियों से कहना चाहता हूं कि आपको प्लाज्मा खरीदने की जरूरत नहीं है। हमारे पास प्लाज्मा का स्टाॅक उपलब्ध है। जब हम प्लाज्मा को फ्री में दे रहे हैं, तो आप हजारों रुपये देकर क्यों खरीद रहे हैं? आईएलबीएस अस्पताल में हम प्लाज्मा फ्री दे रहे हैं और एलएनजेपी अस्पताल में भी प्लाज्मा बैंक खोल दिया है। आईएलबीएस में प्लाज्मा का स्टाॅक 500 से अधिक है। वहां पर सभी ब्लड ग्रुप का प्लाज्मा उपलब्ध है। इसलिए लोगों को वहां जाकर फ्री में प्लाज्मा लेना चाहिए।
इससे पहले, सड़क के पुर्नविकास को लेकर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शहरी विकास मंत्री सतेंद्र जैन ने चांदनी चौक में पुनः विकसित हो रही सड़क पर दौरान करके निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शहरी विकास मंत्री सतेंद्र जैन को सड़क के पुर्नविकास को लेकर विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान चांदनी चौक में आने वाले लोगों और पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखा गया है। सड़क निर्माण में ग्रेनाइट की टाइल्स का उपयोग किया गया है। सुबह 9 से रात 9 बजे नाॅन मोटर्स व्हीकल्स चलेंगी। यहां पर इमरजेंसी व्हीकल्स के आने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा विकलांगों के चलने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि सड़क को मई 2020 तक पूरा करना था, लेकिन कोरोना की वजह से काम बंद करना पड़ा था। इसलिए यह पूरा नहीं हो सका है। चांदनी चौक में आने वाले लोगों को सड़क के बीच और दोनों तरफ किनारे बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही जगह-जगह पेड़ लगाने के लिए जगह भी छोड़ी गई है।