संवाददाता:- नीरज परिहार
आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा के एक मोहल्ले की युवती के साथ युवक ने जबरदस्ती करते हुए छेड़छाड़ कर दी विरोध करने पर युवती के साथ हाथापाई की परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कस्बा बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले में बुधवार की रात युवती के साथ पड़ोस के ही युवक ने युवती के साथ हाथ पकड़ कर जोर जबरदस्ती करते हुए छेड़छाड़ कर दी पीड़िता युवती के विरोध करने पर आरोपी युवक ने दबंगई दिखाते हुए हाथापाई कर दी। युवती की चीख-पुकार सुनकर परिजन परिजन एकत्रित हो गए जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गया। थाने पहुंचकर परिजनों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से की गई। मामले की शिकायत को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। इसी संदर्भ में इंस्पेक्टर बाह विनोद कुमार पवार ने बताया कि युवती के निकाह तलाक के बाद घर पर रह रही थी। शिकायत पर जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
संवाददाता :- नीरज परिहार / आगरा जनपद के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव कछियारा के पास चंबल के बीहड़ में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से देर शाम तक आग पर काबू पा लिया है।
जानकारी के अनुसार मनसुखपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कछियारा के पास गुरुवार शाम को अज्ञात कारणों से चंबल के बीहड़ में भीषण आग लग गई। बीहड़ में करीब 1 किलोमीटर एरिया में फैली आग से पेड़ पौधे घास फूस जलकर नष्ट हो गए। जंगली जीव जंतुओं में भगदड़ मच गई। आग की लपटों को उठता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा तत्काल आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम एवं वन कर्मियों को दी गई। मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी के कर्मियों के साथ वन कर्मी मौके पर पहुंचे मगर आग वाले स्थान पर रास्ता नहीं होने के कारण अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी। जिस पर वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से खुद मोर्चा संभाला। हाथों में झाड़ियां लेकर बंद कर भी और ग्रामीण आग बुझाने में देर शाम तक कई घंटे तक लगे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मियों एवं ग्रामीणों ने देर शाम तक बीहड़ में फैली भीषण आग पर काबू पा लिया। तब जाकर ग्रामीणों ने और वन विभाग कर्मियों ने राहत की सांस ली। इसी संदर्भ में रेंजर बाह चंबल सेंचुरी आरके सिंह राठौर ने बताया अज्ञात कारणों से जंगल में आग लग गई थी। वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया है। घास फूंस जलकर नष्ट हो गया है। वन अन्य संपदा नहीं जली है।
आगरा जनपद संवाददाता :- नीरज परिहार
आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा पिनाहट निवासी एक युवती घर से बड़ी बहन की ससुराल निकली थी। बहन के यहां नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई उन्होंने पुलिस को अपहरण और अनहोनी की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट के मोहल्ला नयापुरा निवासी शिवानी शर्मा पुत्री चेतन शर्मा उम्र 19 बर्ष बीएससी की छात्रा परिजनों के मुताबिक बुधवार को दोपहर बाद अपनी बडी बहन के ससुराल फिरोजाबाद जाने के लिये अकेली निकली थी। सफर के दौरान कस्बा फतेहाबाद तक परिजनों से फोन पर बात होती रही। उसके बाद से युवती का फोन बंद जाने लगा। जब युवती देर शाम तक फिरोजाबाद बड़ी बहन के यहां नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई उन्होंने चारों तरफ रिश्तेदारों में फोन लगाकर पता किया कई जगह खोजा मगर युवती का कोई अता पता नहीं चल सका है। परिजनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हुई युवती को लेकर थाने पहुंचकर पुलिस को युवती के साथ अनहोनी एवं अपहरण की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की ।वही पुलिस ने शिवानी की मां नीलम की तहरीर पर धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाददाता:-कृष्णा त्यागी आगरा जनपद एतिहासिक गुरूद्वारा गुरु के ताल पर कल 45 वर्ष से ऊपर 140 व्यक्तियों ने आस्था के साथ कोविड वैक्सीन लगवाई ।
आज लगाए शिविर का शुभारंभ गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने फीता काटकर विधिवत काटकर किया इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ संजीव वर्मन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर संबोधित करते हुए बाबा प्रीतम सिंह जी ने बताया कि सिक्ख समाज इस महामारी में शुरू से कई प्रकार से योगदान देता आ रहा है इसी कड़ी को बढ़ाते हुए यह प्रयास किया गया कि 45 से ऊपर व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाई जाए जिससे कोविड से मुक्त शहर किया जाए उन्होंने आगे प्रशासन से मांग की गुरुद्वारा गुरु के ताल पर 18 से ऊपर लोगों का वैक्सीन सेंटर बनाया जाए।
डॉ वर्मन ने कहा कि सरकार का लक्ष्य जहां तक संभव हो 45 से ऊपर व्यक्तियों को वैक्सीन जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवाने क्रत संकल्प है 18 से ऊपर केंद्र बनाये जाने पर उन्होंने विचार करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर कोरोना कि निशुल्क जांच एवं निशुल्क टीकाकरण किया गया।
इस अवसर यूनिसेफ मधुमिता,एनम रेखा के अतिरिक्त बंटी ग्रोवर,दलजीत सिंह सेतिया, बॉबी वालिया और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रही।
कल 11 बजे 45 से ऊपर रह गए व्यक्तियों का पुन टीकाकरण किया जाएगा।
संवाददाता :- कृष्णा त्यागी / ताजनगरी आगरा में सहर्ष वेलफेयर सोसायटी द्वारा गरीव असहाय लोगो को खाना वितरण किया गया ,गरीब लोग खाना पाकर काफी खुश दिखाई दिये, गरीब लोगों ने कहा ऐसे लोग जो गरीब लोगों के बारे में सोचते उनका ध्यान रखते है इन समाजसेवीयो को ईस्वर लंभी आयु दे जिससे इस प्रकार के लोग आगे समाजसेवा करते रहे ,और राजनीतिक लोग व धनाढ्य जो घरों में बैठे उनको भी ऐसे संमाजसवियो से सीख लेकर गरीब लोगों के सहयोग के आना चाहिए इस कार्यक्रम में सिंह सहर्ष वेलफेयर की संस्थापिका डॉ संगीता शर्मा, सलूजा अमृतपाल सिंह एवं प्रमोद अरोड़ा एवं वह वैद्य राम दिनेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे
आगरा जनपद – पुलिसकर्मी पति ने धोखे से रचाई दूसरी शादी, विवाहित महिला ससुरालियों पर दर्ज कराया मुकदमा
संवाददाता:-नीरज परिहार /आगरा जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के करनपुरा गांव में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं पति पर अपराधिक षड्यंत्र रचने एवं धोखे से दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाए हैं। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बता दें जानकारी के अनुसार रोशनी पुत्री जसवंत सिंह उम्र करीब 25 वर्ष की शादी 9 फरवरी 2020 को हिंदू रीति रिवाज के साथ अपनी हैसियत हिसाब से दान दहेज देकर करीब 30 लाख रुपए खर्च कर करनपुरा निवासी सिपाही चंद्रपाल यादव के साथ धूमधाम से की थी। जिसमें घरेलू सामान के साथ जेवर व नकद धनराशि दिया था। लेकिन महिला के पति चंद्रपाल सहित सास, ससुर, ननद, देवर व अन्य ससुरालीजन दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे । और शादी के बाद से ही विवाहिता का ससुरालियों द्वारा उत्पीड़न शुरू कर दिया गया आए दिन दहेज के लिए मारपीट करते थे व उसे भूखा रखकर उससे मायके से अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रूपए और कार लाने की डिमांड करते थे। उसका पति पुलिस का रौब दिखाकर नशीली दवाइयां खिलाता था। महिला परिवार बचाने की खातिर उत्पीड़न झेलती रही लेकिन पीड़ित विवाहिता के पति चंद्रपाल यादव ने पत्नी के होते हुए इटावा निवासी महिला से दूसरी शादी कर ली। पीड़ित को मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया। पीड़िता किसी तरह अपने मायके रघुनाथपुरा चौसिंगी बाह पहुंची जहां उसने अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में परिजनों को बताया। महिला अपने मायके में रह रही है। महिला का पुलिस कॉन्स्टेबल पति मैनपुरी के करहल थाने में तैनात है। महिला को लगातार पति द्वारा धमकी दी जा रही हैं ।जिसे लेकर महिला भयभीत है।उसने अपने पिता के साथ थाना बाह पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में अवगत करा कर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर, ननद, देवर व अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ धारा 498/A, 147, 323, 328, 494,506, 120-B व दहेज अधिनियम 3/4 के अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार पंवार ने बताया पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाददाता: नीरज परिहार / आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाया जा रहा है।अनोखा में आंगनबाड़ी ने दबंगई दिखाते हुए राशन लेने गई लाभार्थी के साथ अभद्रता की। आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने राशन न बांटने की शिकायत उपजिलाधिकारी से करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार लाभार्थी साधना पत्नी सीताराम निवासी अरनौटा का आरोप है कि अरनोटा की आंगनवाड़ी कार्यकत्री कई दिनों से राशन नहीं बांट रही है। महिला द्वारा जब राशन नहीं बांटने का कारण पूछा तो वह आग बबूला हो गई। और दबंगई दिखाते हुए महिला के साथ अभद्रता की। जिस पर महिला राशन लिए बिना घर वापस चली गई आंगनवाड़ी की दबंगई को लेकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे आक्रोशित होकर हंगामा किया। और उपजिलाधिकारी बाह से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की बात कही है। वही कोरोना संक्रमण काल में भी आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को राशन नहीं दिया गया है। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले पोषाहार में पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर खानापूर्ति की जा रही है। आरोप है कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता केंद्रों पर चना, दाल अलावा दूध, सरसों, तेल और राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। आंगनवाड़ी की मनमानी को लेकर अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। पंजीकृत बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए हर माह पोषाहार बांटने को शासन से भेजा जाता है। पोषाहार वितरण में गोलमाल को रोकने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके बावजूद भी पोषाहार वितरण में गोलमाल नहीं थम रहा है। इस माह बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए चना, दाल, सरसों का तेल दूध, गेहूं और चावल वितरण करने को पहुंचा। आरोप है कि अधिकांश केंद्रों पर कुछ बच्चों को देकर टरका दिया गया। ज्यादातर राशन तो किसी केंद्र पर बांटा ही नहीं गया। कुछ लोगों ने राशन न देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।