संवाददाता चरण सिंह डागुर /
करौली – सुरोठ आज सुरोठ के समीप तालीपुरा गाँव मे लगी रसोईगैस सिलेंडर मे आग । आग से कोई जनहानी नहीं हुयी । मगर इस भीषण हादसे मे तीन घर आगकी भेट चढ़ गए , आग से तीनों परिवारोंलगा गहरा सदमा । आपको बता दे की आज दोपहर करीब 2:00 बजे रोशनके घर मे खाना बनाते समय सिलेन्डर मे आग लग गयी । सिलेंडर मे आग लाग्ने के बाद पूरेगाँव मे अफरा तफरी मंच गयी । आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड को बुलाया गया मगरतब तक सिलेन्डर मे लगी आग तीन घरो को जलाकर खाक कर चुकी थी । आग से तीनी घरो भारी नुकसानहुआ हैं पीड़ित परिबार के पास फिलहाल अपना सर छुपाने लायक संसाधन नहीं बच पाये । जहा आग लगी वह से करीव 100 फिट दूर एक घर मे राखी मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गयी । वही घटना को देखने वालों ने बताया की सिलेंडर से निकलने वाली आग की लपटे 100 फिटदूर तक जा रही जिससेकिसी ने भी वह जाने की हिम्मत नहीं की । सिलेंडर फटने के बाद गाँवके ही एक स्थान पर जाके गिरा,पीड़ित परिवार ने अपने लिए आर्थिक सहायता के लिए वही मौजूद पटवारीसे आग्रह किया । खबर से जुड़ी बाइट ओर विज्वल मेल के साथ अटेच हैं बाइट – थानाधिकारी – कैलाशचंद बेरवा पटवारी – हेमेन्द्र जाटव