संवाददाता:- युधिष्ठिर केवट / बून्दी : जिले में मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खटीक ने बताया कि गर्भवती महिला मरीज कमलेश बाई गुर्जर को एक यूनिट ओ नेगेटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने की वजह से महिला के परिजन ने मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खटीक से मदद करने को कहा तो राजेश खटीक ने ओ नेगेटिव काफी रेयर ब्लड ग्रुप होने की वजह से मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ही ओ नेगेटिव ब्लड डोनर जिला कलेक्टरी में डिफेंस गार्ड हेमंत बना को फोन कर रक्तदान करने के लिए कहा तो हेमंत बना ने तुरंत ही ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान कर गर्भवती महिला के लिए ब्लड उपलब्ध करवाया ओर एक यूनिट कन्हैया शर्मा ने रक्तदान किया रक्तदान कर हेमंत बना ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरे रक्तदान करने की वजह से किसी महिला का जीवन बचा है। जब भी जरूरत होगी मैं मानव सेवा समिति से जुड़कर रक्तदान करता रहूंगा। और अभी बूंदी ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी हो रही है इसलिए बूंदी के युवाओं को भी रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान एडवोकेट मुकेश वर्मा रमेश मंडावरा सूरज राठौर शुभम खोईवाल सोनू डगोरिया हनुमान भील आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
