संवाददता: -अमित कुमार श्रीवास्तव
गोंडा जनपद पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा ने थाना कोतवाली नगर का निरीक्षण किया। थाने पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली। तत्पश्चात थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, आरक्षी बैरिक व थाना परिसर का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके बाद उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारगणो के साथ गोष्ठी कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में जाना तथा सभी कर्मचारियों को अपराध रोकने व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने, प्रधानी की रंजिश, जमीनी विवाद के कारण होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए सूचना संकलन को बेहतर बनाने तथा ऐसी किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल उस पर निरोधात्मक कार्यवाही करने, महिला पुलिसकर्मियों से हेल्प डेस्क पर फरियाद लेकर आने वाली पीड़ित महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाने, *मिशन शक्ति* अभियान को शहर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों एवं पार्कों में प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश दिए।
थाना कोतवाली में लंबित जनशिकायतों की संख्या को देखते उनके निस्तारण पर जोर दिया। साथ ही सभी उपनिरीक्षकों को जनशिकायतों का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश, प्रभारी निरीक्षक को जनशिकायतों के निस्तारण हेतु एक उप निरीक्षक को जनशिकायत प्रभारी बनाने का दिया आदेश दिया। तत्पश्चात थाना कोतवाली नगर के समस्त विवेचकों का अर्दली रूम किया। पुलिस अधीक्षक ने लंबित विवेचनाओं की संख्या (विशेषकर 6 माह से अधिक समय से लंबित) को देखकर नाराजगी जताते हुए उनके शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया।किसी भी अपराध की विवेचना में विवेचक अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने से पूर्व यथासंभव संपूर्ण साक्ष्य को एकत्रित करने जिससे किसी भी अपराधी को विवेचना में कमी का लाभ न मिल सके एवं पैरोकारों को न्यायालय में अभियोग की प्रभावी पैरवी करने के साथ ही वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापरक निस्तारण, भूमि संबंधी विवादों को समाधान/थाना दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित कराने, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने, चोरी रोकने के लिए प्रभावी गस्त करने, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्ययोजना बनाकर चोरी गए वाहन बरामद करने व वाहन चोरों को गिरफ्तार करने, अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय विक्रय करने वालों, महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर श्री लक्ष्मीकांत गौतम, व थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक के अतिरिक्त समस्त विवेचकगण तथा पुरुष व महिला आरक्षीगण उपस्थित रहे।