संवाददता :- अमित कुमार श्रीवास्तव/ गोंडा जनपद/ क्राइम करने वालों के हौसले गोंडा जनपद में इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें प्रशासन और पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया वे किसी भी क्राइम को अंजाम देने के लिए बेखौफ हो गए महिलाएं किसी भी सरकार में महफूज नहीं रह गई महिलाओं की सारी सुरक्षा व्यवस्था फेल होती नजर आ रही है
गोंडा जनपद से इस वक्त की बड़ी खबर छपिया थाना क्षेत्र के कुसमी गांव में छात्रा पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे युवक ने दिनदहाड़े घर के सामने बैठी छात्रा पर हमला कर दिया.
बता दें, घर के सामने अपनी बहन के साथ बैठी छात्रा पर विशाल यादव दबंग किस्म के युवक ने पहले छात्रा को ज्वलनशील पदार्थ डालकर लाइटर से जलाने की कोशिश की हड़बड़ी में नाकाम होने पर उसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ कई वार छात्रा पर कर दिया. वार के दौरान गले, हाथ और गर्दन पर चाकू के गहरे घाव लग गए. छात्रा पर वार करने वाला युवक उसी गांव का रहने वाला है. परिजन छात्रा को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया लेकर आए जहाँ पर युवती की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल गोण्डा के लिए रेफर कर दिया. जहाँ उसका इलाज जारी है. पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित तमाम धाराओं में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
छात्रा पर वार करने वाला युवक मौके से फरार हो गया. आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया फिलहाल, पुलिस युवक को पकड़ने के लिए टीम गठित कर छानबीन शुरू कर दी है.
*बाइट- क्षेत्राधिकारी मनकापुर की बाइट*